My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Travel & Tourism (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=31)
-   -   अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10772)

aspundir 09-10-2013 10:34 PM

अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
ग्वालियर. अगर आप रेलवे से सफर करते हैं तो आईआरसीटीसी के बारे में तो जरूर जानते होंगे। घर बैठे रेलवे रिजर्वेशन टिकट के लिए सबसे ज्यादा आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग किया जाता है। तत्काल टिकट की बुकिंग कराना हो या फिर दो महीने बाद का सफर हो, आईआरसीटीसी हमेशा लोगों का साथ देता है। हालही में इस वेबसाइट ने कुछ जरूरी फेरबदल किए हैं। जिसके बारे में जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि ये आपके रेलवे टिकट रिजर्वेशन से जुड़ा है।

aspundir 09-10-2013 10:35 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर बदलाव किए हैं। इसके बाद अब यूजर्स को रेलवे टिकट से जुड़ी जानकारी के साथ बुकिंग के लिए सात मिनट का समय तय किया है। रेलवे जर्नी के लिए अगर ई-टिकट बुक करना है तो इसके लिए आपको सिर्फ सात मिनट मिलेंगे। इस ड्यूरेशन के अंदर ही आपको टिकट का स्टेट्स भरकर कंप्लीट करना होगा।

aspundir 09-10-2013 10:35 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
इसके तहत अब यूजर्स को ट्रेन की लिस्ट देखना और टिकट कन्फर्म करने में टाइम लिमिट तय है। यदि यूजर्स का सात मिनट के अंदर पूरा काम नहीं हुआ तो सेशन अपने आप लॉग आउट हो जाएगा। यह बदलाव आईआरसीटीसी ने इसलिए किया है ताकि लोग जल्दी से अपना टिकट बुक कर सकें। इससे वेबसाइट का सर्वर भी लोड कम होगा।
आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर मल्टी टैब फैसिलिटी दी है। इससे पहले यह सुविधा नहीं थी। इस सुविधा के बाद यूजर्स को ट्रेन का स्टेट्स जानने के लिए बार-बार क्लिक नहीं करना होगा। इसमें ट्रेन और उससे संबंधित डिटेल मिल जाएगी। वेबसाइट पर जर्नी क्लास, ट्रेन टाइप और स्टेशन भी पेज पर शो करेगा।

aspundir 09-10-2013 10:36 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
रिजर्वेशन के तरीके-
कई लोगों को आज भी यही लगता है कि रिजर्वेशन सिर्फ टिकट की लाइन में लगकर ही कराया जा सकता है। हम आपकी जानकारी केलिए आपको बता दें कि रिजर्वेशन कराने के तीन तरीके होते हैं।
1. टिकट विंडो पर जाकर
2. ऑनलाइन IRCTC की साइट से ई-रिजर्वेशन, और
3. आई रिजर्वेशन
कई बार लोगों को लगता है कि ई-रिजर्वेशन और आई-रिजर्वेशन एक ही हैं।


aspundir 09-10-2013 10:37 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
कई को तो आई-रिजर्वेशन के बारे में पता ही नहीं होता। ई और आई रिजर्वेशन दोनो ही ऑनलाइन होता है। फर्क है तो टिकट में। ई-टिकट लेकर यात्रा करते समय आपको आईडी प्रूफ लेकर चलना पड़ेगा। ई-टिकट आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसका प्रिंट निकाल कर यात्रा के लिए ले जाना होता है। यह टिकट वेटिंग ना क्लियर होने पर कैंसिल भी हो जाता है। यह एक तरह से फेक टिकट होता है। अगर आप फिजिकल टिकट चाहते हैं और टिकट विंडो पर जाने से भी बचना चाहते हैं तो आपको आई-टिकट लेना चाहिए। इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको कोई आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है। आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी जबकि ई-टिकट यात्रा के कुछ घंटों पहले भी लिया जा सकता है। आई-टिकट के लिए आपको डाक खर्च भी भरना पड़ेगा जबकि ई-टिकट में आपका काम प्रिंटआउट या एसएमएस से भी चल सकता है।

aspundir 09-10-2013 10:37 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
PNR-
पीएनआर नंबर का नाम तो सभी ने सुना होगा। चाहें टिकट चेकिंग की बात हो या वेटिंग चेक करने की, पीएनआर नंबर आपकी टिकट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। रिजर्वेशन टिकट के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर यह नंबर होता है। यह नंबर यूनीक होता है और इसे पैसेंजर नेम रेकॉर्ड नंबर कहा जाता है। यह टिकट आपका ही है और इस पर आप ही सफर कर रहे हैं इसका पता इस नंबर से ही चलता है। रेल का टिकट चूंकि नॉन ट्रांस्फरेबल होता है इसलिए आपके टिकट पर कोई और सफर करने का अधिकारी नहीं है। आपके टिकट का पीएनआर नंबर टीसी के पास भी होता है जो आपके टिकट को चेक करने के काम में आता है। अब तो आप जान ही गए होंगे की पीएनआर कितना जरूरत होता है।

aspundir 09-10-2013 10:39 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
आपकी रेलवे टिकट में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपने हमेशा देखा होगा कि आपका टिकट वेटिंग में हो तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किस वेटिंग लिस्ट में आपका टिकट फंसा हुआ है। तो चलिए, आपको बताते हैं हर तरह की वेटिंग लिस्ट के बारे में-

aspundir 09-10-2013 10:40 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
RLWL:
इसका फुल फॉर्म होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। यह तब लिखा जाता है जब दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन हो जहां से ज्यादा ट्रेनें मौजूद ना हों। ऐसी स्थिति में वहां के यात्री को किसी कैंसिलेशन पर पहले सीट दी जाएगी।

aspundir 09-10-2013 10:40 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
CKWL:
यह है सबसे रोचक वेटिंग लिस्ट। आपको CKWL में तब रखा जाता है जब आप तत्काल में टिकट लेते हैं। अगर तत्काल में आपको वेटिंग मिली है तो आप CKWL में है। आम तौर पर अगर यह वेटिंग लिस्ट 10 होने पर कंफर्म हो जाती है।

aspundir 09-10-2013 10:41 PM

Re: अगर आप irctc से बुक कराते हैं टिकट
 
PQWL:
PQWL का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग लिस्ट एक किसी बड़े क्षेत्र के कई छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए होती है। इस वेटिंग लिस्ट को क्लियर होने के लिए अपने कोटे से किसी कैंसिलेशन की जरूरत होती है। इस हिसाब से अगर आप किसी छोटे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं और आपका टिकट पूल्ड वेटिंग लिस्ट में है तो आपके अपने एरिया (पूल कोड) के किसी व्यक्ति को अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी।


All times are GMT +5. The time now is 01:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.