My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   दूध का दूध और पानी का पानी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2460)

Hamsafar+ 10-04-2011 01:55 PM

Do you support Hamsafar's stay on Forum?
 
आप लोग सोच रहे होंगे की इस सूत्र के द्वारा मैं क्या आमंत्रित कर रहा हूँ. तो फोरम के सदस्यों यहाँ मैं कुछ बातें स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, की मैं यहाँ फोरम के सदस्यों को एक एक करके आमंत्रित करूँगा , उनसे मैं वार्तालाप करूँगा. की उनको मुझसे क्या-क्या समस्याएं है. और समस्याएं हैं भी की नहीं ..... यदि बातें सत्य हुयी तो मैं उनमे सुधार करूँगा .
यही सूत्र तय करेगा की हमसफ़र को फोरम में रहना चाहिए या नहीं . साथ में एक वादा भी करता हूँ की सच में यदि में गलत हूँ तो माह ५ मई २०११ के बाद में फोरम को आजीवन छोड़ दूंगा . आप यूँ भी समझ सकते हैं की मैं भविष्य में कही किसी भी फोरम से नहीं जुडुगा!
कृपया ध्यान दें की में मोबाइल के द्वारा नेट ओपरेट कर रहा हूँ. इसलिए जवाब देने में कुछ देरी हो सकती है ...
धन्यवाद
(सभी सदस्यों से अनुरोध है की वोट जरूर करें )


Hamsafar+ 10-04-2011 02:00 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्व प्रथम में निशांत जी को आमंत्रित करता हूँ. निशांत जी सूत्र पर आयें और उनको मुझसे जो भी समस्याएं हो उनको लिखें.

Hamsafar+ 10-04-2011 02:07 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
निशांत जी इस समय आन लाइन नहीं हैं , इसलिए सिकंदर जी को सूत्र पर आने का सन्देश देता हूँ...
सिकंदर जी सूत्र पर आयें और उनको मुझसे जो भी समस्याएं हो उनको लिखें.

pooja 1990 QUEEN 10-04-2011 02:22 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
Go for it humsafar ji

Hamsafar+ 10-04-2011 02:22 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
सिकंदर जी आप इस सूत्र पर १० ऐशी (व्यक्तिगत ) समस्याओं को लिखें जिनसे आपको मुझसे परेशानी है !

Sikandar_Khan 10-04-2011 02:40 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 73756)
सिकंदर जी आप इस सूत्र पर १० ऐशी (व्यक्तिगत ) समस्याओं को लिखें जिनसे आपको मुझसे परेशानी है !

प्रिय हमसफर भाई
मुझे आपसे कोई भी व्यक्तिगत समस्या नही है
जब तक आप नियम मे रहकर कार्य करते हो मुझे क्या किसी को भी आपसे कोई समस्या नही हो सकती है |लेकिन जब या फोरम का कोई भी सदस्य नियमोँ का उलंघन करता है तो उससे पूरे फोरम की शांति भंग हो जाती है |

jitendragarg 10-04-2011 02:46 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
इस सूत्र से हो सकता है, की कुछ सदस्य आपके बारे में ऐसी बाते बताये, जो आप सुनना नहीं चाहते, और उससे फोरम की शांति भंग हो! इसलिए, इस सूत्र को बंद कर रहा हूँ. अगर आपको लगता है, की आप लोगो द्वारा बताये गयी बातों को दिल पर नहीं लेंगे, और यहाँ कोई झगडा नहीं होगा, तो सूत्र को रिपोर्ट करके किसी भी नियामक को खुलवाने को बोल सकते है.

:cheers:

abhisays 10-04-2011 02:48 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
हमसफ़र जी आपसे किसी को कोई समस्या नहीं है.

लगे रहिये.. :crazyeyes:

Sikandar_Khan 10-04-2011 02:48 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
इस सूत्र को खोल दिया
गया है |

Hamsafar+ 10-04-2011 02:50 PM

Re: दूध का दूध और पानी का पानी
 
लगत हैं सिकंदर जी आप सोच रहे हैं की क्या लिखा जाये . वैसे इस सूत्र के द्वारा सभी को सबकुछ लिखने का अधिकार है मैं बुरा नहीं मानूंगा .
चलिए मैं ही लिखता हूँ...
१) क्या आप मुझसे मिले हैं...
यदि हाँ तो कितनी बार
२) क्या मुझसे फोन पे वार्तालाप हुयी हैं , यदि हाँ तो आपको कितनी गुस्सा आई ...
३) जितना आप मुझे जानते हैं,, उससे आपको क्या लगा .
४) क्या मेरे सूत्रों से समस्या हे ?
५) सूत्रों के विषय से समस्या ?
आपका जो भी नज़रिया हो मेरे बारे में वह बताये. खुद को प्रदंधन सदस्य से दूर रख कर जवाब दीजिये ...
धन्यवाद आपके जवाब का इंतज़ार हैं


All times are GMT +5. The time now is 10:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.