My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Remembering Madhuri Dixit (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4291)

abhisays 19-04-2012 07:31 AM

Remembering Madhuri Dixit
 
1 Attachment(s)

abhisays 19-04-2012 07:35 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
5 Attachment(s)


माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है। ८० और ९० के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया । उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी। 15 मई 1967 मुंबई में मराठी परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ। पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी को बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी और शायद यह भी एक वज़ह रही कि माधुरी ने अपना जीवन साथी श्रीराम नेने को चुना जो कि पेशे से एक चिकित्सक हैं। डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढने के बाद माधुरी दीक्षित ने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी की। बचपन से ही उन्हें नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया। सन २००८ मे उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान " पद्मश्री " से सम्मनित किया गया ।

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1334802861

abhisays 19-04-2012 07:36 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 


माधुरी दीक्षित हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत सन १९८४ में " अबोध " नामक चलचित्र से की। किन्तु इन्हे पह्चान १९८८ मे आई फिल्म " तेजाब " से मिली । इसके बाद इन्होंने पीछे मुड कर नही देखा । एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के कारवां ने इनको भारतीय सिनेमा की सर्वोच्च अभिनेत्री बनाया : राम लखन (१९८९) ,परिन्दा (१९८९) ,त्रिदेव (१९८९) , किशन - कन्हैया (१९९०) तथा प्रहार (१९९१) । वर्ष १९९० मे इनकी फिल्म " दिल " आई जिसमे इन्होंने एक अमीर तथा बिगडैल लडकी का किरदार निभाया जो एक साधारण परिवार के लडके से इश्क करती है तथा उससे शादी के लिये अपनों से बगावत करती है। उनके इस किरदार के लिये उन्हे [फिल्म फेयर सर्वश्रेश्ठ अभिनेत्री] का पुरस्कार मिला।


abhisays 19-04-2012 07:36 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1334802861

abhisays 19-04-2012 07:37 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
माधुरी की फिल्में ::

200७ आजा नचले दिया श्रीवास्तव
2002 देवदास चंद्रमुखी
2002 हम तुम्हारे हैं सनम राधा
2001 ये रास्ते हैं प्यार के नेहा
2001 लज्जा जानकी
2000 गज गामिनी
2000 पुकार अंजलि
1999 आरज़ू पूजा राजेन्द्रनाथ
1998 बड़े मियाँ छोटे मियाँ माधुरी दीक्षित - अतिथि भूमिका
1998 घरवाली बाहरवाली विशेष भूमिका
1997 दिल तो पागल है पूजा
1997 मृत्युदंड केतकी
1997 कोयला गौरी
1997 महंत
1996 प्रेम ग्रंथ कजरी
1996 राजकुमार
1995 राजा मधु गरेवाल
1995 याराना
1995 पापी देवता
1994 हम आपके हैं कौन निशा चौधरी
1994 अंजाम शिवानी
1993 दिल तेरा आशिक
1993 खलनायक गंगा (गंगोत्री देवी)
1993 फूल
1993 आँसू बने अंगारे उषा
1993 साहिबाँ
1992 बेटा सरस्वती
1992 ज़िन्दगी एक जुआ जूही सिंह
1992 संगीत
1992 धारावि
1992 प्रेम दीवाने इन्स्पेक्टर शिवांगी
1991 खेल सीमा
1991 साजन पूजा सक्सेना
1991 100 डेज़ देवी
1991 जमाई राजा रेखा
1991 प्रतिकार मधु
1990 महासंग्राम
1990 दिल मधु मेहरा
1990 दीवाना मुझ सा नहीं अनीता
1990 प्यार का देवता राधा
1990 सैलाब डॉ. सुषमा
1990 जीवन एक संघर्ष मधु सेन
1990 किशन कन्हैया अंजु
1990 थानेदार चंदा
1990 वर्दी जया
1990 इज़्ज़तदार मोहिनी
1989 प्रेम प्रतिज्ञा लक्ष्मी एम राव
1989 मुज़रिम सोनिया
1989 परिन्दा पारो
1989 राम लखन राधा
1989 त्रिदेव दिव्या माथुर
1989 पाप का अंत
1989 कानून अपना अपना
1989 इलाका विद्या
1988 तेज़ाब मोहिनी
1988 दयावान नीला
1988 खतरों के खिलाड़ी
1987 आवारा बाप
1987 उत्तर दक्षिण
1987 हिफ़ाज़त
1986 अबोध गौरी
1986 स्वाति आनंदी

abhisays 19-04-2012 07:39 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
माधुरी ने फिल्म में आने से पहले दूरदर्शन पर भी काम किया था.

यह एक बहुत ही पुराना टीवी सीरियल देखिये और जरा पहचानिए तो माधुरी को.


abhisays 19-04-2012 07:48 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
माधुरी को अब तक ५ फिल्मो के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिल चूका है.

१. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: दिल (1990)

http://movies.ndtv.com/images/PhotoG...ribday09/7.jpg

abhisays 19-04-2012 07:49 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: बेटा (1992)
http://www.reocities.com/Colosseum/P.../madhuri30.gif

abhisays 19-04-2012 07:50 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: हम आपके हैं कौन (1994)
http://4.bp.blogspot.com/_fpNrSHjFZ9...-wallpaper.jpg

abhisays 19-04-2012 07:52 AM

Re: Remembering Madhuri Dixit
 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: दिल तो पागल है (1997)

http://images2.fanpop.com/image/phot...90-720-480.jpg


All times are GMT +5. The time now is 10:41 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.