My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   प्रचार में कितनी वास्तविक्ता??? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1642)

Hamsafar+ 16-12-2010 08:36 AM

प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
कॉमप्लान के ऊंचे दावे

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन हेल्थ ड्रिंक कॉमप्लान का कद नापने की तैयारी में है। उसने कॉमप्लान बनानेवाली कंपनी हाइंज पर केस दर्ज कर दिया है।

fda का आरोप है कि कंपनी बच्चों के लिए अपने हेल्थ ड्रिंक कॉमप्लान के विज्ञापन में झूठे दावे कर रही है। विज्ञापन में कहा जाता है कि कॉम्पलान पीने से बच्चे की लंबाई सामान्य से दो इंच ज्यादा बढ़ जाती है।

fda ने अपनी चार्जशीट में हाइंज के सात अधिकारियों को दोषी ठहराया है। और कहा है कि विज्ञापन में तथ्यों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है। लेकिन कंपनी अपने दावे पर कायम है

ABHAY 16-12-2010 09:54 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
भाई ये बात तो बिलकुल सही है लम्बाई तो बढती है सिर्फ कैसे पीना है ये पता होना चाहिए कंपनी अपने दावे पर कायम है इसलिए की ये बिलकुल सही है !

pooja 1990 16-12-2010 10:01 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Hamsafar ji kisi b ad ka matlab apni gudbatta batana nahi hota bo to janta ko ullu banakar product ko bechna jante hai.kuch popat bante hai or kuch nahi.

Hamsafar+ 16-12-2010 10:02 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
मित्र अभय क्या हमे कॉमप्लान के दावे की जाँच नहीं करनी चाहिए ! बच्चों के लिए अपने हेल्थ ड्रिंक ज़रूरी हैं लेकिन, दूध मैं कॉमप्लान या और कोई पाउडर मिलनें की कोई ज़रूरत हैं या नहीं ???

Hamsafar+ 16-12-2010 10:06 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by pooja 1990 (Post 31527)
hamsafar ji kisi b ad ka matlab apni gudbatta batana nahi hota bo to janta ko ullu banakar product ko bechna jante hai.kuch popat bante hai or kuch nahi.

हा हा हा सही कहा पूजा जी !

प्रचार एक माध्यम होता है जिसके द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट को पब्लिक के सामने रखती है. पर क्या जरूरी है जितना अच्छा प्रचार होगा वो चीज़ उतनी ही अच्छी होगी?

ABHAY 16-12-2010 10:25 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 31528)
मित्र अभय क्या हमे कॉमप्लान के दावे की जाँच नहीं करनी चाहिए ! बच्चों के लिए अपने हेल्थ ड्रिंक ज़रूरी हैं लेकिन, दूध मैं कॉमप्लान या और कोई पाउडर मिलनें की कोई ज़रूरत हैं या नहीं ???

हा जरुरत है दूध मैं कॉमप्लान मिला के पिने से फायदा आपको खुद दिखने लगेगा ! मैं अभी भी पिता हू

Hamsafar+ 16-12-2010 10:31 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by abhay (Post 31534)
हा जरुरत है दूध मैं कॉमप्लान मिला के पिने से फायदा आपको खुद दिखने लगेगा ! मैं अभी भी पिता हू

आपकी हाईट कितनी है अभी !
भाई में कॉम्प्लान का विरोध नहीं कर रहा हूँ ! ये सिर्फ विज्ञापन चर्चा है !

ABHAY 16-12-2010 10:32 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 31529)
हा हा हा सही कहा पूजा जी !

प्रचार एक माध्यम होता है जिसके द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट को पब्लिक के सामने रखती है. पर क्या जरूरी है जितना अच्छा प्रचार होगा वो चीज़ उतनी ही अच्छी होगी?

भाई आजकल मार्केट में इतनी कम्पनी है की किसपे भरोसा करे ये कहना मुसकिल है हर कम्पनी अपने समान की नंबर वोंन कहती है सभी के प्रोडक्ट अच्छे है सबसे सुंदरता निखरता है ! सबसे बच्चे बड़े होते है दिमाग तेज होता है ! ये सब दाबा ढोंग है भाई अगर देखा जाये तो कुछ भी सही नहीं है ! इसलिए खुद पे भरोसा रखे न की लुभाबने प्रचार पे हा हा हा अआया

ABHAY 16-12-2010 10:33 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 31537)
आपकी हाईट कितनी है अभी !
भाई में कॉम्प्लान का विरोध नहीं कर रहा हूँ ! ये सिर्फ विज्ञापन चर्चा है !

५ फिट ९ इंच है अभी कल ही पुस्तक मेले में नापा है !

Hamsafar+ 16-12-2010 10:35 AM

Re: प्रचार में कितनी वास्तविक्ता???
 
Quote:

Originally Posted by abhay (Post 31538)
भाई आजकल मार्केट में इतनी कम्पनी है की किसपे भरोसा करे ये कहना मुसकिल है हर कम्पनी अपने समान की नंबर वोंन कहती है सभी के प्रोडक्ट अच्छे है सबसे सुंदरता निखरता है ! सबसे बच्चे बड़े होते है दिमाग तेज होता है ! ये सब दाबा ढोंग है भाई अगर देखा जाये तो कुछ भी सही नहीं है ! इसलिए खुद पे भरोसा रखे न की लुभाबने प्रचार पे हा हा हा अआया

सही है भाई !
भाई कंपनी को अपना प्रोडक्ट बेचना है इसके लिए .....
पर हम खरीददार है. इसलिए प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जांच हमारा अधिकार है !


All times are GMT +5. The time now is 06:28 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.