My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   इंडियन आर्मी रैली के फिजिकल टेस्ट की पूरी  (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17688)

foujiadda 18-11-2018 08:47 PM

इंडियन आर्मी रैली के फिजिकल टेस्ट की पूरी 
 
इंडियन आर्मी हर वर्ष लगभग 35000 सैनिक पुरे भारत से इंडियन आर्मी रैली के जरिये भर्ती करती है और देश के नौजवनों के लिए एक गोल्डन चांस होता है नौकरी पाने का। भारतीय सेना में ज्वाइन करने के लिए कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट पास करना अतयनत आवश्यक होता है इंडियन आर्मी रैली में फिजिकल के 100 मार्क्स होते है और लगभग 95 प्रतिशत नौजवान पास नहीं कर पाते है इसलिए इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो फिजिकल टेस्ट को पास करना अत्यंत आवश्यक ह। इंडियन आर्मी फिजिकल में 1600 मीटर की रेस होती है जिसको 5 मिनट 45 सेकंड में पास करना होता है

इसके अतिरिक्त कैंडिडेट को 9 फ़ीट गड्डा जम्प करना होता है तथा कम से कम 6 बीम लगनि होती है फिजिकल में पुरे 100 मार्क्स पाने के लिए 1600 मीटर रनिंग 5 मिनट 20 सेकंड में करनी होती है तथा बीम 10 लगाने होते हैं

बीम लगने के बाद कैंडिडेट का फिजिकल माप तोल किया जाता है जैसे height, weight, चेस्ट इत्यादि और उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल होता है यह सब टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट को ही लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इशू किए जाते हैं और फिजिकल, मेडिकल तथा लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और कैंडिडेट को सेलेक्ट करके इंडियन आर्मी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है


All times are GMT +5. The time now is 02:35 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.