My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   !! स्टॉक मार्केट !! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1292)

Hamsafar+ 19-11-2010 01:51 AM

!! स्टॉक मार्केट !!
 
यहाँ पर स्टॉक मार्केट से सम्बंधित आवश्यक चर्चा करूँगा और इसे समय समय पर अपडेट दूंगा !
अर्थव्यवस्था में शेयर और स्टॉक मार्केट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक प्रकार से अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है !

---------------------------------------------------------------------------------------------------
सूत्र में शेयर बाजार के अनुमान और विचार बताये गये हैं, इन्वेस्ट करने से पहले अपने विवेक से निर्णय करें, फोरम किसी प्रकार के नुकसान की जवाबदेही नहीं लेता है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------

Hamsafar+ 19-11-2010 01:57 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
क्या होता है स्टॉक एक्सचेंज

स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को स्टॉक्स व सिक्योरिटीज में ट्रेड करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैय्या कराता है. यह सिक्योरिटीज को जारी करने व वापस लेने की सुविधा प्रदान करने के साथ ही अन्य फिनांशियल इंस्ट्रूमेंट तथा कैपिटल इवेंट्स और डिविडेंड व आय के वितरण के लिए भी आधार का कार्य करता है. अमूमन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले शेयर, यूनिट ट्रस्ट्स, डेरिवेटिव्स, पूल्ड इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट और बांडों की खरीद-बिक्री होती है.

हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि किसी स्टॉक को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से ही जारी किया जाए और ना ही इसके माध्यम से ही ट्रेड करने की अनिवार्यता ही है. इस प्रकार की जो ट्रेडिंग बाहर से की जाती है उसे ऑफ एक्सचेंज या ओवर द काउंटर कहा जाता है. सामान्यतः डेरिवेटिव्स और बॉंडों में ट्रेडिंग इस माध्यम से की जाती है.

Hamsafar+ 19-11-2010 01:59 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका

अर्थव्यवस्था में स्टॉक एक्सचेंज की बहुमुखी भूमिका होती है !
स्टॉक एक्सचेंज अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है!
विभिन्न प्रकार के बिजनेस के लिए पूंजी का प्रबंध करना!
बचत को निवेश के लिए गतिमान करना !
कंपनियों के वृद्धि और विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करना !
प्रॉफिट शेयरिंग !
कॉरपोरेट गवर्नेंस !
स्माल इंवेस्टर्स के लिए निवेश के अवसर प्रदान करना !
विकासात्मक प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार को पूंजी जुटाने में सहयोग देना !

Hamsafar+ 19-11-2010 02:43 PM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
Friday (19-Nov-2010)-Update Time

शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में करीब पौने दो परसेंट लुढ़क गया। निफ्टी 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। कमजोर विदेशी संकेतो से बाजार में सुबह से ही दबाव बना था, हालांकि दोपहर में एक बार बाजार ने गिरावट से उबरने की कोशिश की, मगर इसमें कामयाबी नहीं मिली।

आखिर में सेंसेक्स साढ़े तीन सौ प्वाइंट और निफ्टी सौ प्वाइंट से ज्यादा टूट गया। आज की गिरावट भी भारी वॉल्यूम के साथ आई है। आज nse-bse में मिलाकर दो लाख दस हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। सेक्टर्स में सबसे ज्यादा दवाब रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल और बैंक शेयरों पर पड़ा, जिनमें दो से सवा तीन परसेंट की गिरावट रही।

ABHAY 22-11-2010 12:37 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
इसमें तो कोई सक नहीं की आप स्टॉक मार्केट है बहुत ही बढ़िया
तो आप इसमें जुरा किस तरह से जाता है इसकी भी जानकारी दे तो अच्छा रहेगा !

ABHAY 22-11-2010 12:37 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
बहुत खूब इसी तरह से मार्ग दर्सन करते रहे

ndhebar 22-11-2010 06:10 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
Quote:

Originally Posted by mravay (Post 17572)
इसमें तो कोई सक नहीं की आप स्टॉक मार्केट है बहुत ही बढ़िया
तो आप इसमें जुरा किस तरह से जाता है इसकी भी जानकारी दे तो अच्छा रहेगा !

अभय जी

ये आग का दरिया है, पहले पढ़ाई लिखाई पूरी कर लो
जिंदगी में कमाने के मौके तो बहुत आयेंगे

ndhebar 22-11-2010 06:13 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
आज के लिए सलाह

रिलायंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर, सिप्ला, लुपिन, महेन्द्रा और महेन्द्रा खरीदें
फायदे की उम्मीद है
*स्टॉप लोस के बिना ट्रेडिंग नहीं करें, ये आपके नुक्सान को कम करता है
ये सलाह मात्र है, अंतिम निर्णय आपको लेना है

Hamsafar+ 22-11-2010 07:56 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
सूत्र में आपका परिचय निशांत जी (ndhebar) से जो की स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकर है , नमस्कार !!
साथ ही आपलोगों को फिर से याद दिला दूँ की ये सूत्र सिर्फ जानकारी के लिए बनाया गया है!इसलिए मार्केट के उतार चड़ाव मैं जोश मैं होश न खोवें....

ABHAY 22-11-2010 07:56 AM

Re: !! स्टॉक मार्केट !!
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 17592)
अभय जी

ये आग का दरिया है, पहले पढ़ाई लिखाई पूरी कर लो
जिंदगी में कमाने के मौके तो बहुत आयेंगे

मैं तो सिर्फ जानकारी लेना चाहता हू की आखिर ये है क्या


All times are GMT +5. The time now is 11:25 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.