My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   रोजानl जो खाना खाते (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1423)

jaihind20 30-11-2010 09:35 PM

रोजानl जो खाना खाते
 
5 Attachment(s)
रोजानl जो खाना खाते हो वो पसंद नहीं आता ? उकता गये ? ............ ... ........... .....थोड़ा पिज्जा कैसा रहेगा ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138320
.
.
.
.
.
.
.
नहीं ??? ओके ......... पास्ता ?
नहीं ?? .. इसके बारे में क्या सोचते हैं ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138320
आज ये खाने का भी मन नहीं ? ... ओके .. क्या इस मेक्सिकन खाने को आजमायें ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138320

बारा नहीं ? कोई समस्या नहीं .... हमारे पास कुछ और भी विकल्प हैं........
ह्म्म्मम्म्म्म ... चाइनीज ????? ??
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138320
बर्गर्सस्स्स्सस्स्स्स ? ???????
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138320

jaihind20 30-11-2010 09:41 PM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
5 Attachment(s)
ओके .. हमें भारतीय खाना देखना चाहिए ....... J ? दक्षिण भारतीय व्यंजन ना ??? उत्तर भारतीय ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138726
जंक फ़ूड का मन है ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138726
हमारे पास अनगिनत विकल्प हैं ..... .. टिफिन ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138726
मांसाहार ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138726
ज्यादा मात्रा ?
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138726

jaihind20 30-11-2010 09:45 PM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
5 Attachment(s)
या केवल पके हुए मुर्गे के कुछ टुकड़े ?
आप इनमें से कुछ भी ले सकते हैं ... या इन सब में से थोड़ा- थोड़ा ले सकते हैं ...


अब शेष बची Topic के लिए परेशान मत होओ....




मगर .. इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138978
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138978
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138978
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138978
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291138978
इन्हें तो बस थोड़ा सा खाना चाहिए ताकि ये जिन्दा रह सकें ..........



इनके बारे में अगली बार तब सोचना जब आप किसी केफेटेरिया या होटल में यह कह कर खाना फैंक रहे होंगे कि यह स्वाद नहीं है !!

इनके बारे में अगली बार सोचना जब आप यह कह रहे हों ... यहाँ की रोटी इतनी सख्त है कि खायी ही नहीं जाती......
कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये
अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में )पर फ़ोन करें - यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है । वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे।
कृप्या इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है


कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं .....
हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं ,क्यों नहीं इस बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें -
'मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं ' - हमें अपना मददगार हाथ देंवे ।



भगवान की तसवीरें फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं पर एक मेल अगर भूखे बच्चे तक खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है. कृपया क्रम जारी रखें

YUVRAJ 30-11-2010 10:04 PM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण और जानकारी। ……:clap::clap::clap:

jai_bhardwaj 30-11-2010 10:20 PM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
उत्कृष्ट और अनुकरणीय !! धन्यवाद बन्धु !!

jaihind20 01-12-2010 08:33 AM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
dosto isi tarah aap sahyog karte raho

khalid 01-12-2010 08:49 AM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
बहुत अच्छी सोच के साथ बनाया गया सुत्र
आपका हार्दिक धन्यवाद

pooja 1990 01-12-2010 09:03 AM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
kuch kilayo dikane se kya fayda.

jaihind20 01-12-2010 09:17 AM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
Aapke reply ke liye atur.

jalwa 01-12-2010 10:11 PM

Re: रोजानl जो खाना खाते
 
Quote:

Originally Posted by jaihind20 (Post 20958)
aapke reply ke liye atur.

मित्र जै हिंद जी, बेहतरीन और अंतर आत्मा को झिंझोड़ देने वाले सूत्र के लिए आपको शुभकामनाएं. मित्र एक गुजारिश है.. ऊपर कुछ पोस्ट में आपने बहुत अच्छी हिंदी लिखी है लेकिन बीच बीच में आप रोमन में प्रविष्ठियां कर रहे हैं. क्योंकि आप पुराने और रचनात्मक सदस्य हैं और हमारे पुराने दोस्तों में से भी एक हैं. मित्र,(एक आग्रह) यदि हो सके तो सभी प्रविष्ठियां हिंदी में लिखने का प्रयास करें ..आपके विचार बहुत अच्छे हैं .. हिंदी में लिखे होने से ये सभी सदस्यों तक आसानी से पहुँच सकेंगे.
बाकी आपका सूत्र बहुत दमदार है. शुभकामनाओं सहित..... जलवा.


All times are GMT +5. The time now is 02:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.