My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   साक्षात्कार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1058)

ABHAY 30-10-2010 04:22 PM

आपने कितने साल में शादी की और दहेज कितना लिया और क्यों !

munneraja 30-10-2010 04:27 PM

शादी के वक्त मेरी उम्र २३-२४ वर्ष थी और दहेज़ में मुझे पलंग, गद्दे, ड्रेसिंग टेबल, एक हाथ घडी और पंखा तो याद है बाकि क्या क्या उन्होंने दिया ये मेरी पत्नी को याद होगा, मुझे सिर्फ पत्नी ही याद रही और आज आपने याद दिलाया तो ये याद आया.
जो उन्होंने ख़ुशी से दिया उसके अलावा मेरी कोई डिमांड नहीं थी.

khalid 30-10-2010 04:31 PM

कहते हैँ हर कामयाब आदमी के पिछे एक औरत का हाथ होता हैँ
आपको ऍसा लगा कभी

Sikandar_Khan 30-10-2010 04:31 PM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 7525)
मुझे बेटी ज्यादा प्यारी है
हालाँकि लगते दोनों ही अच्छे हैं
लेकिन बेटी ने पहले जन्म लिया था और पिता होना क्या होता है
ये एहसास उसीके द्वारा मिला

दादा
सच बात तो ये है कि
बेटियां पिता की ज्यादा प्यारी होती है ।
हमने सुना है आप नाना बन चुके हैँ क्या ये सच है

ABHAY 30-10-2010 04:32 PM

अच्छी बात है आपने तो कोट और पैंट को छोर ही दिया ! हा हा हा
और अभी आप क्या करते है और कहा तक आपने पढाई की है !

munneraja 30-10-2010 04:35 PM

Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 7529)
कहते हैँ हर कामयाब आदमी के पिछे एक औरत का हाथ होता हैँ
आपको ऍसा लगा कभी

पत्नी के आ जाने से जिम्मेदारी का एहसास ही व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 7530)
दादा
सच बात तो ये है कि
बेटियां पिता की ज्यादा प्यारी होती है ।
हमने सुना है आप नाना बन चुके हैँ क्या ये सच है

हाँ मैं नाना और दादू दोनों ही बन चुका हूँ
मेरी प्यारी पोती का नाम "किशमिश" है

munneraja 30-10-2010 04:37 PM

Quote:

Originally Posted by mravay (Post 7531)
अच्छी बात है आपने तो कोट और पैंट को छोर ही दिया ! हा हा हा
और अभी आप क्या करते है और कहा तक आपने पढाई की है !

इसी सूत्र की पोस्ट # ९ में आपका उत्तर है

Sikandar_Khan 30-10-2010 04:38 PM

दादा
आप जीवन मे पैसे को कितना महत्व देते हो ।

munneraja 30-10-2010 04:41 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 7534)
दादा
आप जीवन मे पैसे को कितना महत्व देते हो ।

पैसा हाथ में आने के बाद टिकता नहीं है
तुरंत खर्च हो जाता है
यदि पास में रहे तो शायद वो सर पर चढ़ कर बोले ....

Sikandar_Khan 30-10-2010 04:44 PM

दादा
आपके जीवन का सबसे हसीन पल कौन सा था ?


All times are GMT +5. The time now is 01:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.