My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4344)

abhisays 01-05-2012 08:35 AM

ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
3 Attachment(s)
ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1335843286

abhisays 01-05-2012 08:39 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/..._laden_afp.jpg

abhisays 01-05-2012 08:39 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/...laden2_afp.jpg

सोवियत सैनिकों से लड़ाई करने की प्रतिबद्घता के साथ लादेन अफगानिस्तान पंहुचा और वहाँ मुजाहिदीन के साथ मिलकर सोवियत सेनाओं के खिलाफ लड़ाई की.

abhisays 01-05-2012 08:54 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...4&d=1335843286

सोवियत संघ से लादेन की घृणा जगजाहिर थी, लेकिन अमरीका के प्रति भी उनकी ऐसी ही भावना उस समय प्रकट हुई, जब अमरीकी सैनिकों ने सऊदी अरब में अपना सैन्य अड्डा बनाया. 1991 के खाड़ी युद्ध के दौरान ऐसा हुआ था. बिन लादेन ने खाड़ी में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति को ईशनिंदा कहा.

abhisays 01-05-2012 08:54 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...5&d=1335843286

दुनियाभर में हुए कई हमलों के बाद वर्ष 1993 में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के लिए बिन लादेन को दोषी ठहराया गया. इसके अलावा 1995 में रियाद में एक कार बम धमाके, 1996 में एक ट्रक बम के हमले और 1998 में कीनिया और तंजानिया में अमरीकी दूतावास पर हमले के लिए भी लादेन को जिम्मेदार ठहराया गया.

abhisays 01-05-2012 08:58 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/...laden5_afp.jpg

लेकिन लादेन ने उस समय दुनियाभर की सुर्खियाँ बटोरी, जब 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क और पेंटागन पर हुए हमलों में तीन हजार लोग मारे गए.

abhisays 01-05-2012 08:59 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/...laden6_afp.jpg

हालाँकि अमरीकी सेनाएँ 2001 के आखिर में अफगानिस्तान पहुँच गई, लेकिन ओसामा बिन लादेन उनके हाथ नहीं आया

abhisays 01-05-2012 09:00 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/...den7_getty.jpg

पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन का समर्थन करने वालों की बड़ी संख्या थी, जो अक्सर उन्हें अमरीका और इसराइल के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम करने वाला मानते थे.

abhisays 01-05-2012 09:01 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/..._laden8_ap.jpg

ओसामा बिन लादेन बीच-बीच में ऑडियो और वीडियो संदेशों के जरिए दुनिया को अपनी उपस्थिति का अहसास करना नहीं भूलता था.

abhisays 01-05-2012 09:02 AM

Re: ओसामा बिन लादेन का खुनी सफ़र
 
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/...76x549_bbc.jpg

ये है पाकिस्तान में ऐबटाबाद स्थित वो घर, जहाँ ओसामा बिन लादेन रह रहा था और अमरीकी सैनिकों ने 2 मई 2011 को एक कार्रवाई करके उसे मार दिया.


All times are GMT +5. The time now is 05:04 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.