My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   आज : अजब दिन के गजब जतन (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5464)

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:30 AM

आज : अजब दिन के गजब जतन
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1355286526

कितना शुभ, कितना अशुभ


अंक गणित के फेर में उलझे देश-दुनिया के कई लोग 12-12-12 की खास तिथि को अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन कोई घोड़ी चढ़ने को आतुर है, तो कोई सीजेरियन डिलीवरी के जरिए घर को नए मेहमान की किलकारी से आबाद करना चाहता है। कोई नए व्यवसाय का शुभ शुरुआत करना चाहता है तो मस्ती से भरे रहने वाले युवा पार्टी सेलिब्रेशन के साथ इस खास तारीख को यादगार बनाने के लिए जतन कर रहे हैं। तरीके चाहें कुछ भी हों, पर कारण सभी का एक है और वह है 12-12-12 का खास दिन उनकी जिंदगी में भी कुछ खास बने।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:31 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
पिछले साल आई 11-11-11 की तारीख को लोगों ने खास दिन बनाने के लिए बहुत सारे इंतजाम किए थे, क्योंकि ऐसा खास दिन सालों में एक बार ही आता है। ऐसे ही इस साल 12 दिसम्बर यानी आज 12-12-12 को शहर के कई लोग खास तिथि के रूप में देख रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि आज के दिन उनकी जिंदगी में कोई ऐसी चीज हो, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाए। यही वजह है कि लोग अपने घर में नया मेहमान लाने के लिए भी इस तारीख को चुन रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, जिन महिलाओं की डिलीवरी डेट दिसम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह में है, वह अपना आपरेशन 12 दिसम्बर को कराने की इच्छा जता रही हैं। इसकी एक वजह ज्योतिषियों का वह दावा है, जिसमें इस दिन जन्मे बच्चों का भविष्य ‘शुभ’ बताया जा रहा है। वहीं, इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ जोड़ियां शादी के अटूट बंधन में बंधने को लालायित हैं।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:32 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
क्या कहता है ज्योतिष

ज्योतिष की मानें तो 12-12-12 का यह आंकड़ा अपने आप में अद्भुत है। आज के दिन का नक्षत्र योग साल का आखिरी अनूठा संयोग है। अगला अनूठा संयोग 100 साल बाद आएगा। आज के दिन जन्म लेने वाले बच्चे भविष्य में कभी असफल नहीं होंगे। इन बच्चों का मूलांक तीन और भाग्यांक दो रहेगा। ऐसे बच्चे किसी भी विषम परिस्थिति का सामना आसानी से कर सकेंगे, क्योंकि यह हर बात पर अडिग रहने वाले होंगे। ऐसे में वे जो भी लक्ष्य निर्धारित करेंगे, उसे हासिल भी करेंगे। 12 में एक और दो है, इसलिए इसका मूलांक तीन होता है। तीन मूलांक का कारक बृहस्पति है। इसके प्रभाव से यह संयोग बहुत ही शुभ है। ऐसे अंक वाले जातक अलग पहचान और व्यक्तित्व रखते हैं। वह उच्च आकांक्षा वाले लोग होते हैं। इस योग में अब्राहम लिंकन, चर्चिल, चार्ल्स रॉबर्ट जैसे महान लोगों का जन्म हुआ था। पर विवाह के लिए इस दिन कोई मुहूर्त नहीं है। हालांकि की तिकड़ी व्यक्ति के जीवन में ठहराव और सामंजस्य ला सकती है। हिंदू नक्षत्रों के आधार पर न्यूमेरोलॉजी को अध्यात्म से जोड़कर भी देखा जा रहा है। आज का यह खास दिन जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकता है। वह जोड़े, जो विवाह बंधन में बंधेंगे या जो जन्म लेंगे, वे एक खुशहाल जीवन जी पाएंगे।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:37 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
बाज़ार ये कर रहा है ऑफर


:egyptian: होम डेकोर और ब्रांडेड फुटवियर्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट।

:fyi: स्मार्टफोन, टैबलेट पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट।

:verycool: डायमंड व गोल्ड ज्वैलरी पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट।


:egyptian: रियल एस्टेट डील पर दस लाख तक की बचत।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:39 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
और भी है खास


:cheers: आज जिन लोगों का जन्मदिन है, उनका कहना है कि वैसे तो हर साल ही जन्मदिन अच्छा बन जाता है, पर इस वर्ष 12-12-12 के रूप में खास बन जाएगा। वह अपने बर्थ-डे को जमकर सेलिब्रेट करने वाले हैं।


:bakar: आज के दिन को खास बनाने के लिए कई जगह पार्टीज के आयोजन भी किए जा रहे हैं। खासकर युवाओं ने 12-12-12 को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी की सारी तैयारी कर रखी हैं। रात को गा-बजाकर डांस करने के साथ स्नैक्स का भी मजा लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:43 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
1 Attachment(s)
बंधन में बंधने को आतुर

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1355287390

आधुनिक युग में लोग अपनी शादी को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। कोई उड़ते हुए विमान में शादी करना चाहता है तो कोई पानी के अंदर। कुछ लोग चांद पर जाकर शादी करने के इच्छुक हैं तो कुछ अद्भुत संयोग के दिन शादी करना चाहते हैं। हर जोड़े का बस यही सपना होता है कि उनकी शादी इतनी यादगार बने कि सालों तक लोग इसे याद रखें। अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए इस साल हजारों जोड़ों ने एक अनोखी तारीख के दिन सात जन्मों के इस बंधन में बंधने की योजना बनाई है। ऐसा ही संयोग आज बनने जा रहा है यानी 12-12-12। इस बेहद अनोखी तारीख को कई कपल अपने जीवन का सबसे यादगार दिन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। भले ही हिंदू धर्म के अनुसार आज शादी का कोई साया नहीं पड़ रहा है, लेकिन कई जोड़े आज की इस खास डेट को शादी करने के लिए पंचांग को छोड़कर न्यूमेरोलॉजिस्ट की सहायता ले रहे हैं। जो लोग आज शादी करने वाले हैं, उनका मानना है कि शादी जीवन का एक ऐसा उत्सव है जो हमेशा यादगार रहता है। ऐसे में यह तारीख स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बना देगी। वहीं, क ईजोड़ियां इस खास दिन पर कोर्ट मैरिज करने की भी तैयारी कर रही हैं। हालांकि इस तारीख को कोई शुभ मुहूर्त तो नहीं हैं, पर अंक गणित के अनुसार 12-12-12 यानी 3+3+3=9 होता है। यह तारीख मंगल कार्य के लिए उत्तम है, लेकिन ज्योतिष की माने तो यह भी देखना पड़ेगा कि जिन कपल का आपसी तालमेल मंगल के कारण बिगड़ रहा है, उनको यह तारीख नहीं अपनानी चाहिए।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:48 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
1 Attachment(s)
सीजेरियन के जरिए नन्ही ‘किलकारी’

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1355287718

कभी गाड़ियों के वीआईपी नम्बर के लिए मारामारी होती थी, तो कभी मोबाइल नम्बर लेने की होड़ रहती थी। पर अब एक तय तारीख पर बच्चा पैदा करने की तैयारी जोरों पर है। फिलहाल हर जगह बच्चों की पैदाइश इस तय तारीख पर कराने के लिए बुकिंग की लाइन लग रही है और यह तारीख है 12-12-12। महिलाएं आज की इस यूनिक डेट पर अपनी डिलीवरी करवाना चाहती हैं, ताकि सालों में आई यह तारीख उनके और वाले बच्चों के लिए यादगार बन जाए। पर यह किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है, यह उन्हें मालूम नहीं है। स्त्री रोग विशेषज्ञों का मानना है कि तय तारीख पर डिलीवरी कराने की यह प्रकिया मुश्किल ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी है। जिन महिलाओं की पहली डिलीवरी है, उन्हें खासतौर पर इस तरह की तारीखों पर बच्चे पैदा कराने से बचना चाहिए।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:49 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
डॉक्टर्स इस बात पर खास गौर कर रहे हैं कि मां ने कम से कम 38 हफ्ते पूरे कर लिए हों। कई डॉक्टर्स इस तरह के आपरेशन से साफ मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रकृति को उसका काम करने दिया जाना चाहिए। ऐसी मांग करने वाली कुछ मांओं को तो सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपना जुनून छोड़ दें, क्योंकि वक्त से पहले या बाद में बच्चे की पैदाइश में जच्चा-बच्चा के साथ आपरेशन के दौरान भी और बाद में भी दिक्कतें रहती हैं। पर फिर भी बच्चों की किस्मत को चार चांद लगाने के लिए लोग तारीखों का चुनाव खुद कर रहे हैं। कोशिश यह है कि बच्चा तयशुदा तारीख पर ही पैदा हो, इसके लिए इस बार 12 के तिलिस्म को तरजीह दी गई है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह बच्चे के लिए शुभ होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार, बच्चे का आज का जन्म उसके जीवन के लिए शुभ होगा। उसके व्यवहार से लेकर कॅरियर की कामयाबियों तक उसकी जन्म तारीख उसके लिए भाग्यशाली साबित होगी।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:53 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
1 Attachment(s)
12 से जुड़ता 12 का शो

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1355287964

रियलिस्टक फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप 12-12-12 के मौके पर खास प्रयोग कर रहे हैं। असल में उन्होंने 12 शहरों के 12 नए फिल्ममेकर्स को लेकर एक फिल्म बनाई है ‘द लास्ट एक्ट'। 12 कहानी शृंखलाओं के साथ बनी यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया प्रयोग है। खास बात यह है कि अनुराग इस फिल्म का प्रीमियर 12-12-12 के संयोग वाले दिन ही कर रहे हैं। इसकी विशेषता यह है कि यह 12 शॉर्ट फिल्मों में बंटी है और उन 12 फिल्मों का निर्देशन बिल्कुल नए फिल्ममेकर्स कर रहे हैं। उन फिल्ममेकर्स के नाम हैं नितिन भारद्वाज, तथागत सिन्हा, नीजो रोहित, तेजस जोशी, जगन्नाथ कृष्णन, कबीर चौधरी, नित्य सूद, वरुण चौधरी, अनुराग गोस्वामी, रॉबिन वी., हिमांशु त्यागी और अस्मित पथारे। यह फिल्म एक साइको किलर पर बेस्ड है।

Dark Saint Alaick 12-12-2012 08:56 AM

Re: आज : अजब दिन के गजब जतन
 
1 Attachment(s)
ओपनिंग की तैयारी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1355288196

शहरों में बहुत से लोग 12 को ओपनिंग के तौर पर चुन रहे हैं। आज के दिन को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाने के लिए लोग आज यानी 12-12-12 को ही अपने शॉप-बिजनेस की ओपनिंग करना चाहते हैं, ताकि यह दिन यादगार बन जाए। इस दिन के साथ ही उनके कॅरियर की नई शुरुआत होगी। वहीं, कुछ लोग अपने सपनों के आशियाने में प्रवेश करने और घर के लिए कुछ नया खरीदने के लिए भी आज का दिन चुन रहे हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि इस पल को यादगार बनाने के लिए यह तारीख चुनने में कोई बुराई नहीं है।


All times are GMT +5. The time now is 07:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.