My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   जरा याद उन्हें भी कर लो...! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4391)

~VIKRAM~ 15-05-2012 06:47 PM

जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
1 Attachment(s)
15 May, 1907
Sukhdev, Date of birth

आज सुखदेव जी का १०५ वां जन्मदिवस है
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1337089623

ऐसी महान हस्ती को हमारा शत-शत नमन !

abhisays 15-05-2012 07:05 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
:india: भारत के इस महान स्वतंत्रता सेनानी को मेरा नमन. :india:

~VIKRAM~ 21-05-2012 04:13 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...3&d=1337599017

May 21, 1991, Sriperumbudur
Rajiv Gandhi, Died
आज हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि है,उनकी म्रत्यु एक सभा के दौरान उनपे किये गए आतंकी हमले में हुई थी,
देश आज के दिन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है |:india:

khalid 21-05-2012 05:23 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
Quote:

Originally Posted by ~vikram~ (Post 148863)
http://myhindiforum.com/attachment.p...3&d=1337599017

may 21, 1991, sriperumbudur
rajiv gandhi, died
आज हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि है,उनकी म्रत्यु एक सभा के दौरान उनपे किये गए आतंकी हमले में हुई थी,
देश आज के दिन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है |:india:

राजीव जी को राष्ट्र नई तकनीक लाने के लिए भी याद करेगा

abhisays 21-05-2012 06:34 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
http://tsrmigrated.wpengine.netdna-c...i_20100705.jpg



:india::india::india::india::india::india::india:: india:

ndhebar 21-05-2012 07:20 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
हाँ, इनहोने देश को बेचने में जो कसर छोरी थी. इनकी बीवी बच्चे पुरे कर रहे हैं

abhisays 21-05-2012 08:06 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 148870)
हाँ, इनहोने देश को बेचने में जो कसर छोरी थी. इनकी बीवी बच्चे पुरे कर रहे हैं

पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लगता है राजीव गांधी ईमानदार नेता थे और देश में कंप्यूटर क्रांति लाने में इन्होने अग्रणी भूमिका निभायी थी.

anoop 21-05-2012 10:49 PM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 148871)
पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लगता है राजीव गांधी ईमानदार नेता थे और देश में कंप्यूटर क्रांति लाने में इन्होने अग्रणी भूमिका निभायी थी.

ईमानदार तो थे, पर थे तो आदमी हीं...सो आदमी में रहने वाली बुराईओं में से कुछ उनमें भी मौजूद थे। अफ़सोस, इन मौजूद बुराईओं का असर अब तक दिख रहा है।

khalid 22-05-2012 10:27 AM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
Quote:

Originally Posted by anoop (Post 148872)
ईमानदार तो थे, पर थे तो आदमी हीं...सो आदमी में रहने वाली बुराईओं में से कुछ उनमें भी मौजूद थे। अफ़सोस, इन मौजूद बुराईओं का असर अब तक दिख रहा है।

आप का कहना सत्य हैँ अनुप भाई
कुछ संगत का ज्यादा असर था
कुछ फैसले जो लिए गए हैँ इन के द्वारा उस मेँ बाबरी मस्जिद का दरवाजा खुलवाने फैसला बहुत खराब था

~VIKRAM~ 22-05-2012 10:52 AM

Re: जरा याद उन्हें भी कर लो...!
 
मेरी नजर में राजीव गाँधी एक इमानदार नेता थे उनके आस - पास के करीबी और उनके चमचों की भरमार रहती थी जैसा की आज भी आप महसूस करेंगे,
जब उनके आस पास के सरे चमचे भ्रस्ट थे उन्हें वास्तविकता का ज्ञान नहीं होने देते थे |
शायद वो इन्द्रा जी की तरह राजनीती में पूरी तरह परिपक्व नहीं थे


All times are GMT +5. The time now is 08:08 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.