My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Dil Wale Dulhania Le jayenge (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14310)

rajnish manga 12-12-2014 06:48 PM

Re: Dil Wale Dulhaniya Le jaaenge
 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के कुछ लोकप्रिय डायलॉग नीचे दिए जा रहे हैं:


मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि कुछ लोग एक लड़की के साथ पूरी ज़िन्दगी कैसे गुज़ार लेते हैं.

(शाहरुख़ खान)
इट्स ओके सिनोरिता, बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं.

(शाहरुख़ खान)
मैं एक हिन्दुस्तानी हूँ और जानता हूँ कि एक हिन्दुस्तानी लडकी की इज्ज़त क्या होती है.

(शाहरुख़ खान)
कोई भी उल्लू का पट्ठा सिर्फ एक अंगूठी पहना कर तुमको मुझसे नहीं छीन सकता.

(शाहरुख़ खान)
तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था.

(शाहरुख़ खान)

rajnish manga 20-10-2015 08:53 AM

Re: Dil Wale Dulhaniya Le jaaenge
 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
फिल्म के बीस वर्ष पूरे

(20 अक्तूबर 1995 - 20 अक्तूबर 2015)

दोस्तो, भारतीय फिल्मों के इतिहास में जब सबसे अधिक लम्बे समय तक लगातार सिनेमा में चलने वाली फिल्मों का ज़िक्र आएगा तो सबसे ऊपर जिस फिल्म का नाम लिखा दिखाई देगा वह है "दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे". आज इस फिल्म ने मुंबई के एक ही सिनेमा हाल में अपने प्रदशन के 20 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 20 अक्तूबर 1995 के दिन सिनेमा के परदे पर रिलीज़ की गयी थी. यशराज फिल्म्ज़ के बैनर तले बनी इस फ़िल्म को यश चोपड़ा के सुपुत्र आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था. अगले एक साल में यह सार्वाधिक चर्चित फिल्म रही. फिल्मफेयर अवार्ड में भी इसने बाजी मारी.


rajnish manga 20-10-2015 01:13 PM

Re: Dil Wale Dulhaniya Le jaaenge
 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
(20 अक्तूबर 1995 - 20 अक्तूबर 2015)

वर्ष 1995 के लिये उक्त फिल्म को निम्नलिखित फिल्मफेयर पुरकार प्राप्त हुए:

1. वर्ष की सर्वोत्तम फिल्म का पुरस्कार
2. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक = आदित्य चोपड़ा
3.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता = शाहरुख खान
4.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री = काजोल
5.
सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिग अभिनेत्री = फरीदा जलाल
6.
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन = अनुपम खेर
7.
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक = उदित नारायण (मेहंदी लगा के रखना....)
8.
सर्वश्रेष्ठ गीतकार = आनंद बक्षी (तुझे देखा तो ये जाना....)
9.
सर्वश्रेष्ठ संवाद = आदित्य चोपड़ा, जावेद सिद्दीक़ी
10.
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले = आदित्य चोपड़ा

इस फिल्म को
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

rajnish manga 20-10-2015 01:43 PM

Re: Dil Wale Dulhaniya Le jaaenge
 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
(20 अक्तूबर 1995 - 20 अक्तूबर 2015)

http://images.indianexpress.com/2015...han-kajol1.jpg
अपने प्रशंसकों के लिए शाहरुख खान द्वारा पुराने पोस्टर का नया स्वरुप जारी किया गया

rajnish manga 20-10-2015 02:00 PM

Re: Dil Wale Dulhaniya Le jaaenge
 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
(20 अक्तूबर 1995 - 20 अक्तूबर 2015)

क्या आप जानते है कि:-

1. शाहरुख द्वारा अभिनीत रोल मूल रूप से सैफ़ अली खान को ऑफर किया गया था. उनके द्वारा इन्कार कर दिए जाने पर यह रोल शाहरुख के पाले में आया.

2. फिल्म का नाम अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर द्वारा सुझाया गया था. अनुपम खेर इस फिल्म में काम कर रहे थे.

3. 'मेहंदी लगा के रखना' नामक गीत वास्तव में किसी अन्य फिल्म के लिए लिखा गया था लेकिन यह उसमे नहीं रखा जा सका. यह गीत
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का सबसे हिट गीत साबित हुआ.

4. इस फिल्म से कई लोगों को करियर का पहला ब्रेक मिला. इसमें मंदिरा बेदी, जो परमीत सेठी की बहन बनी हैं और जो शाहरुख से प्यार करने लगती है और करन जौहर, जो शाहरुख के दोस्त बने हैं, को फिल्म में काम करने का पहला अवसर मिला.

5. फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम राज मल्होत्रा है. यह नाम आदित्य चोपड़ा ने ही सुझाया था जो राज कपूर के नाम से प्रेरित था.


everdeenkatniss257 20-11-2015 11:56 AM

Re: Dil Wale Dulhania Le jayenge
 
I want this movie come back salerita. Thats amazing movie.

The best jodi sharukh kan and kajol

But Am happy this jodi was come back now in movie dil wale movie

I was excited

bollywoodawaaz 10-12-2015 04:59 PM

Re: Dil Wale Dulhania Le jayenge
 
SRK and Kajol come again together after five years in Dilwale

bollywoodawaaz 18-12-2015 11:13 AM

Re: Dil Wale Dulhania Le jayenge
 
Shah Rukh Khan perform outstanding Read full movie Reviews



hindi7 19-03-2016 02:23 PM

Re: Dil Wale Dulhania Le jayenge
 
that's really a great movie ever I have seen.

desaikiran 04-01-2017 04:15 PM

Re: Dil Wale Dulhania Le jayenge
 
Thanks for sharing


All times are GMT +5. The time now is 08:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.