My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Spotlight (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14106)

rajnish manga 05-11-2014 06:50 AM

Spotlight
 
Spotlight

इस सूत्र मैं हम किसी ऐसे विषय की चर्चा करेंगे जो इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं और जिसके बारे में सरकारी स्तर पर और आम व्यक्ति के स्तर पर संवाद और समझ होना जरुरी है क्योंकि यह हम सब को कहीं न कहीं प्रभावित करता है.



rajnish manga 05-11-2014 06:59 AM

Re: Spotlight
 
Spotlight

Road Safety in India

"In India, the main rule for most drivers is that you don't stop for anyone," said young banker Rakesh Pillai, 31, who wears frameless glasses and sports a neatly trimmed moustache. "Cars don't stop for walkers, and walkers don't stop for cars.

According to a report by Reuters, India has the world's deadliest roads, the result of a flood of untrained drivers, inadequate law enforcement, badly maintained highways and cars that fail modern crash tests.

Alarmed by the increasing fatalities, the new government has begun a five-year project to cut road deaths by a fifth every year, part of the most ambitious overhaul of highway laws since independence in 1947. About 1.2 million Indians were killed in car accidents over the past decade, on average one every four minutes, while 5.5 million were seriously injured.

While road deaths in many emerging markets have dipped even as vehicle sales rose, Indian fatalities have shot up by half in the last 10 years.The government is proposing a drastic increase in fines and prison sentences for dangerous driving. It will create an authority with a sole focus on road safety, impose stricter regulations on car manufacturers, and employ technology, such as automated driving tests, to cut down on corruption.

rajnish manga 06-11-2014 08:23 AM

Re: Spotlight
 
Spotlight


Air pollution takes a toll on grain production in India

Air pollution seems to have a direct and negative impact on grain production in India, a US study warned on Monday, with recent increases in smog decreasing projected yields by half.

Analysing 30 years of data, US scientists developed a statistical model suggesting that air pollution caused wheat yields in densely populated states to be 50% lower than what they could have been in 2010.Up to 90% of the decrease in potential food production seems to be linked to smog, a mix of black carbon and other pollutants, the study said.

Changes linked to global warming and precipitation levels accounted for the other 10%.

"The numbers are staggering," Jennifer Burney, an author of the study and scientist at the University of California told the Thomson Reuters Foundation.

"We hope our study puts the potential benefits on cleaning up the air on the table," she said, noting that agriculture is often not considered when governments debate the economic costs of air pollution and new legislation aimed at combating it.

The research paper 'Recent climate and air pollution impacts on Indian agriculture', published in the Proceedings of National Academy of Sciences, analysed what could have been the wheat production if there was less pollution.

Food production in India continues to increase because of new technologies and management techniques.

Scientists examined historical data on crop yields, emissions, and precipitation to draw their conclusions.

While tackling global warming requires international action, reducing smog is often a simpler process that can be done at the national level.

"The technologies to fix this problem exist," Burney said. Trucks need better particulate filters for diesel, and the Indian government should help rural residents use cleaner fuels in their cooking stoves, rather than biomass, she said.

"None of these (mitigation techniques) are very high tech," she said, adding that better public policies on clean air could help India meet its goal of reducing hunger to zero.

(Based on newspaper reports)

भारतीय कृषि वैज्ञानिकों ने उक्त अध्ययन के बारे में अपनी असहमति जताई है. कुछ हद तक वे वायु प्रदुषण के प्रभावों को स्वीकार करते हैं लेकिन वे यह मानने के लिए तैयार नहीं कि इसकी वजह से गेहूँ या अन्य अनाजों का उत्पादन 50 % तक घट गया है. हमारा यह विचार है कि इस वैज्ञानिक शोध के लिए पिछले तीस वर्ष के आंकड़े लिए गए थे जिनके आधार पर निष्कर्ष निकाले गये. इसमें त्रुटियों की गुंजाईश को नकारा नहीं जा सकता. फिर भी यह आंकड़े हमें चेताते हैं. अब प्रदूषण, जिसमे वायु प्रदुषण भी शामिल है, महज़ एक कांसेप्ट नहीं रहा बल्कि सच में भयानक शक्ल अख्तियार करता जा रहा है जिसका बुरा असर हमारी सवा अरब की आबादी पर पड़ रहा है.

rajnish manga 07-11-2014 10:57 AM

Re: Spotlight
 
Spotlight

इंडियन नेवी को एक और झटका
टारपीडो रिकवरी पोत डूबा



इंडियन नेवी को एक और भारी झटका लगा है. आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्नम समुद्र तट से कुछ दूर हिंद महासागर में बृहस्पतिवार को रात आठ बजे नेवी का एक टारपीडो रिकवरी जलपोत अचानक एक हादसे का शिकार हो कर डूब गया. इस हादसे में एक नौसैनिक की मौत हो गई और चार नौसैनिक लापता हैं. लापता नौसैनिकों की तलाश जारी है. इस काम में नौसेना के पोत तथा हेलिकॉप्टर तथा वायुयान लगे हुए हैं.
[/QUOTE]

rajnish manga 07-11-2014 11:01 AM

Re: Spotlight
 
Spotlight
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1415343213

नौसेना द्वारा दिल्ली में जारी बयान में ने बताया गया कि यह पोत एक नियमित अभ्यास के दौरान बेड़े के जहाजों से दागे गए टॉरपीडो इकट्ठे करने के नियमित मिशन पर था, तभी इसके एक कंपार्टमेंट में पानी भरने का पता चला। नौसेना ने यह भी सूचना दी कि बचाव अभियान के दौरान चालक दल के एक सदस्य की मृत्यु हो गयी और चार जवान लापता हैं। 23 लोगों को क्षेत्र में तैनात तलाशी और बचाव जहाजों ने सुरक्षित बचा लिया।

विशाखापट्टनम में नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना विशाखापट्टनम पोस्ट से 10-15 किलोमीटर के दायरे में घटी है। टॉरपीडो रिकवरी वेसल (टीआरवी) एक सहायक पोत होता है, जिसका इस्तेमाल बेड़े के जहाजों और पनडुब्ब्यिों से अभ्यास के दौरान दागे गए टॉरपीडो को एकत्रित करने के लिए किया जाता है।

23 मीटर लंबे इस पोत का निर्माण 1983 में गोवा शिपयार्ड द्वारा किया गया था और इसने पिछले 31 साल तक भारतीय नौसेना की सेवा की है। पिछले कुछ समय में नौसेना को ऐसे कई हादसों का सामना करना पड़ा है। इस तरह की दुर्घटनाओं के मद्देनजर एडमिरल डी के जोशी के इस्तीफे के बाद इस साल 17 अप्रैल को एडमिरल आर के धोवन ने नौसेना प्रमुख का पद संभाला था।

rajnish manga 07-11-2014 11:03 AM

Re: Spotlight
 
Spotlight
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1415343213

नौसेना में इस प्रकार की दुर्घटनाओं का होना अनोखा नहीं है. विश्व की सभी बड़ी नौसेनाओं को इस प्रकार के हादसों का सामना करना पड़ता है. यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसे का क्या कारण था. लेकिन जिस प्रकार से एक के बाद एक हमारी नेवी को हादसों का सामना करना पड़ा है और अपने विशेष जलपोतों से हाथ धोना पड़ा है उससे नेवी की मारक क्षमता में कमी आयी है और कहीं न कहीं हमारे जांबाज़ नौसैनिकों के आत्म विश्वास में भी कमी आ सकती है.

यह आवश्यक है कि भारत सरकार द्वारा वैश्विक स्तर के नौसेना विशेषज्ञ दलों से अपने फ्लीट का विश्वसनीयता ऑडिट करवाया जाये जिससे एक एक पोत की सुरक्षा, कार्यक्षमता व विश्वसनीयता को सुनिश्चित बनाया जा सके. अपने नौसैनिक बेड़े के पुराने पोतों को फेज़ आउट करने से पहले उनके रिप्लेसमेंट की भी योजना तैयार रखी जाये और उसके लिए अतिरिक्त बजटीय प्रावधान रखा जाये.

rajnish manga 08-11-2014 07:08 PM

Re: Spotlight
 
Spotlight

Israel (West Asia)



rajnish manga 08-11-2014 07:13 PM

Re: Spotlight
 
Spotlight

Israel / इजराइल


rajnish manga 08-11-2014 08:53 PM

Re: Spotlight
 
Spotlight
Israel / इजराइल

मैं जब छोटा था तो उन दिनों छपने वाली पत्रिका "साप्ताहिक हिन्दुस्तान" में लीओन यूरिस के उपन्यास "Exodus" का हिंदी रूपांतर प्रकाशित हुआ था 'भगदड़'. उसको पढ़ कर ही मुझे यहूदियों के दो हज़ार वर्षों तक चलने वाले संघर्षों की कुछ जानकारी हो सकी. यह संघर्ष था अपने अस्तित्व के लिए और था अपने 'होमलैंड' के लिए. आपको याद होगा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर की जर्मन फ़ौजों द्वारा लाखों की तादाद में बिना किसी कसूर के यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. उन पर झूठे मुकद्दमे चला कर भी उनको फांसी पर लटका दिया गया था. ये मुकद्दमे न्यूरेमबर्ग ट्रायल्स के नाम से कुख्यात हैं.

यह संघर्ष इजराइल बनने के बाद भी जारी है. लेकिन इजराइल राज्य की स्थापना यहूदियों के लिए एक टर्निंग पॉइंट था. अब वह अपने बूते पर एक सामरिक तथा वैज्ञानिक शक्ति के तौर पर उभर कर सामने आया है. आज इजराइल से कहीं बड़ी ताकतें उसके सहयोग की अपेक्षा व कामना करती हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में सन 1992 में इजराइल से पूर्ण कूटनीतिक संबंध स्थापित किये थे. उससे पहले चीन द्वारा भी इजराइल से पूर्ण कूटनीतिक संबंध स्थापित हो चुके थे. इस प्रकार इजराइल अपनी उपलब्धियों के बल पर 'बहिष्कृत राष्ट्र' के खेमे से बाहर आ गया था.
>>>

rajnish manga 08-11-2014 08:59 PM

Re: Spotlight
 
Spotlight
Israel / इजराइल

इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है. अपनी आजादी से पहले भी और आजादी के बाद भी इजराइल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. यूं कहे तो इजरायल का अस्तित्व संघर्ष और सिर्फ संघर्ष पर टिका है. उसका आज तक का इतिहास अत्यंत ही संघर्षपूर्ण रहा है.


कहा जाता है कि कोई 2000 साल पहले यहूदियों को उस जगह से निकाल दिया गया था जहां आज का इजराइल मौजूद है. और इस लिए वहां बसे सारे फिलिस्तीनी अरबों को मार कर या वहां से भगा कर वहां कब्ज़ा करना इजराइल का इतिहाससम्मत अधिकार है.

दूसरी तरफ इजराइली राष्ट्र की रक्षा हेतु इजराइल ने न केवल अपने गौरवमयी इतिहास व धरोहर को पुनः संजोया, हिब्रु भाषा का पुनरुथान किया अपितु जो सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया वह यह था-" विश्व के सभी यहुदियों को इजराइल की नागरिकता का अधिकार देना.


All times are GMT +5. The time now is 04:23 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.