My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   New Film: Tiger Zinda Hai (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17220)

rajnish manga 09-11-2017 02:15 PM

New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai


rajnish manga 23-12-2017 12:52 PM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai

सलमान खान-केटरीना कैफ़ अभिनीत और अली अब्बास ज़दर द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' कल शुक्रवार 22 दिसंबर 2017 को भारत भर में रिलीज़ हो गई.

rajnish manga 23-12-2017 12:54 PM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai


rajnish manga 23-12-2017 01:14 PM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai

इस साल 'ट्यूबलाइट' से दर्शकों को निराश करने वाले सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया है. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेव फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया. 'टाइगर जिंदा है' ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर के सफलता की नयी ऊंचाई छू लेने के संकेत दिए हैं. सलमान खान व केटरीना कैफ़ की फिल्म ने पहले दिन कमाए करीब 38 करोड़ रुपए.

आइये इसकी कहानी की बात करें
टाइगर जिंदा है के ट्रेलर में ही कहानी उजागर हो जाती है। इराक में भारतीय नर्सों को अपहरणकर्ताओं ने बंधक बना लिया है। इन्हें छुड़ाने का जिम्मा टाइगर पर है। रोमांच इस बात में है कि कैसे मिशन को अंजाम दिया जाता है। फाइलों में मान लिया गया था कि क्यूबा में टाइगर की मौत हो गई है जबकि ज़ोया से शादी के बाद टाइगर सब कुछ छोड़ कर ऑस्ट्रिया में पारिवारिक जिंदगी जीने लगता है। जूनियर नामक एक उनका बेटा भी हो चुका है। नर्सों को छुड़ाने की जब बात याद आती है तो शिनॉय सर को टाइगर की याद आती है और वे 24 घंटों में टाइगर को ढूंढ निकालते हैं।

40 नर्सों में कुछ पाकिस्तानी भी हैं। यह बात पता चलते ही ज़ोया भी टाइगर के मिशन में शामिल हो जाती हैं। एक तीसरे ही देश में भारतीय और पाकिस्तानी एजेंट मिल कर मिशन को अंजाम देते हैं।

निर्देशक अली जानते थे कि उनके पास प्रस्तुत करने के लिए सीधी और सरल कहानी है इसलिए उन्होंने एक्शन का जोरदार तड़का लगाकर फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश की है। फिल्म के एक्शन सीन जबरदस्त हैं। एक लंबा हैवी-ड्यूटी एक्शन सीक्वेंस है जिसमें इराक में टाइगर का पीछा आतंकवादी करते हैं। घोड़े और कार के सहारे वे उनको खूब छकाते हैं। यह सीन लाजवाब है। केटरीना कैफ़ का एंट्री सीन भी लाजवाब है।


rajnish manga 24-12-2017 03:22 PM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai

'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन जो सफलता की इबारत लिखी वो दूसरे दिन भी जारी रही. पहले दो दिनों में इस फिल्म ने करीब रू 70 करोड़ की कमाई कर ली है. इस प्रकार इसने फिल्म 'ट्यूबलाइट' की पहले वीकेंड की कमाई रू 64.77 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. आज संडे के कलेक्शन को मिला कर लगता है कि फिल्म पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ के पार निकल जाएगी.


rajnish manga 25-12-2017 08:51 AM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर ज़िन्दा है' ने सन्डे 24 दिसंबर को ज़बरदस्त कारोबार करते हुए रू 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इस प्रकार पहले तीन दिन में ही फिल्म का कलेक्शन 114 करोड़ तक पहुँच गया. वर्ष 2017 का समापन उत्साहवर्धक होने जा रहा है. यह बॉलीवुड के लिए अच्छी खबर है.

rajnish manga 02-01-2018 10:08 AM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के निम्नलिखित आंकड़े टाइगर जिंदा है फिल्म की ज़बरदस्त सफलता की कहानी खुद बयान कर रहे हैं. अब यह फिल्म 300 करोड़
रूपये के पार जाती दिख रही है.
4 = 150 करोड़
7 = 200 करोड़
10= 250 करोड़

फिल्म की कुल लागत लगभग 150 करोड़ रूपए है.

rajnish manga 07-01-2018 01:41 PM

Re: New Film: Tiger Zinda Hai
 
New Film: Tiger Zinda Hai
------------------------------
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताते हैं कि
फिल्म ने 16 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ सलमान ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अब रविवार (7 जनवरी 2018) को फिल्म की कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि सलमान की पिछली फिल्म 'सुल्तान' ने 300.45 करोड़ तो वहीं 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे. अब सलमान की फिल्म 'टाइगर...' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. विश्वभर में ये फिल्म 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म की अच्छी कमाई की एक बड़ी वजह यह भी है कि इसके रिलीज होने के बाद से अब तक कोई भी बड़ी फिल्म नहीं आई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस रिलीज को काफी सूझबूझ के साथ प्लान किया गया था.


All times are GMT +5. The time now is 06:55 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.