My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2015 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14612)

dipu 12-04-2015 09:56 AM

Re: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2015
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल-8 के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से हरा दिया है। चेन्नई के 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 164 रनों पर ही दम तोड़ दिया। चेन्नई ने चार विकेट खोकर 20 ओवरों में 209 रन बनाए थे।
इस दौरान मैकुलम 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं कप्तान धोनी ने 53 रन की पारी खेली। जबकि हैदराबाद के बॉल्ट एक विकेट निकालने में कामयाब रहे। वहीं बाकी तीनों बल्लेबाज रन आउट हुए।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सत्र में यह दूसरा मैच है। इससे पहले सीएसके ने इसी मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हराया था।

aiden1988 22-04-2015 01:12 PM

Re: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2015
 
IPL 2015 best match Rajasthan Royal VS Kings XI http://goo.gl/ySt1le

sunilsaini 25-04-2015 02:59 PM

Re: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2015
 
विराट और डिविलियर्स के अर्द्धशतक की बदौलत RCB ने RR को हराया...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछली तीन हारों का सिलसिला तोड़ते हुए सरदार पटेल स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 22वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट के हरा दिया। रॉयल्स चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 131 रनों का आसान लक्ष्य था जिसे टीम ने 23 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली (62 नाबाद) और अब्राहम डिविलियर्स (47 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

ravi_kumar 13-05-2015 01:01 PM

पुलिस की रेड के दौरान होटल में क्या-क्या हु
 
पुलिस की रेड के दौरान होटल में क्या-क्या हुआ, CSK की चीयर लीडर ने बताया
मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले एक नामी होटल में रायपुर पुलिस द्वारा बिना वारंट के छापा मारा गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की चीयर लीडर्स ठहरी हुई थीं। इस घटना के बाद चीयर लीडर्स काफी परेशान हो गईं। आपको बता दें कि अधिकतर चीयर लीडर्स ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से आई हैं। उनके साथ उनके अधिकारी कार्तिकेयन भी उसी होटल में ठहरे थे। रेड के दौरान क्या-क्या हुआ, एक चीयर लीडर ने इस बारे में पूरी बात बताई। उसने बताया कि जिस तरह पुलिस ने उनके साथ बर्ताव किया, वो काफी भद्दा था।


All times are GMT +5. The time now is 04:44 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.