My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   --------:मेरी भारत माता:-------- (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14801)

soni pushpa 19-04-2015 08:57 PM

--------:मेरी भारत माता:--------
 
याद तो बहुत आती है

आँखे भी भर जातीं हैं

दूर हूँ तुझसे इतनी की तेरी

सीमा भी नजर न आती है

तू तो रही है सदा से आरज़ू मेरी

मेरी भारत माता

तू तो बसी है मेरे मन में पर

क्या करूँ यहाँ से तुझे न देखा जाता

वो मेरा प्यारा सा गगनचुम्बी हिमालय

वो बहती गंगा की धारा

वो विशाल पूरब के मंदिर

वो पच्छिम का द्वारा

वो दक्षिण में रामेश्वर और

वो उत्तर का प्यारा सा नज़ारा



जिसे देख खिल जाती मन की बगिया

एइसा है तिरंगा प्यारा हमारा

तुझे सताने को दुश्मन रहते सदा तैनात

करते वार पहला वो हरदम

पर खाते हैं हरदम जोरों की मात

क्यूंकि हम सब एक हैं तू है हमारा हिन्दुस्तान

तू है हम सबकी जान और शान

कभी आये गोरे, कभी आये आतंकवादी

कभी सताया मंदिरों में जाकर तो कभी की गेटवे ऑफ़ इंडिया में बर्बादी .

फिर भी न पा सके वो हमको क्यूंकि हम सब एक हैं भारत वासी



जय हिन्द , जय हिन्द , जय हिन्द

Bansi Dhameja 20-04-2015 03:54 PM

Re: --------:मेरी भारत माता:--------
 
जियो और जीने दो का पाठ पड़ा कर भी हिंदू खुद को बचा ना सके
देखते रहे टूटते मंदिर फिर भी मंदिरों की लुट ती आबरू बचा ना सके
कुछ आए लूट कर चले गये जो आ कर बस गये उन का कुछ कर ना सके
जियो और जीने दो का पाठ पड़ा कर भी हिंदू खुद को बचा ना सके

soni pushpa 24-04-2015 11:32 AM

Re: --------:मेरी भारत माता:--------
 
Quote:

Originally Posted by bansi dhameja (Post 550647)
जियो और जीने दो का पाठ पड़ा कर भी हिंदू खुद को बचा ना सके
देखते रहे टूटते मंदिर फिर भी मंदिरों की लुट ती आबरू बचा ना सके
कुछ आए लूट कर चले गये जो आ कर बस गये उन का कुछ कर ना सके
जियो और जीने दो का पाठ पड़ा कर भी हिंदू खुद को बचा ना सके

बहुत बहुत धन्यवाद बंसी जी , इस रचना पर टिपण्णी करने के लिए ..

Rahul.jha 24-04-2015 11:55 AM

Re: --------:मेरी भारत माता:--------
 
बहुत उम्दा.... thanks for sharing...

Bansi Dhameja 24-04-2015 10:10 PM

Re: --------:मेरी भारत माता:--------
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 550715)
बहुत बहुत धन्यवाद बंसी जी , इस रचना पर टिपण्णी करने के लिए ..

सोनी जी
आपका लिखा पड़ कर कुछ कहने को मन करने लगा
धन्यवाद आपका करता हूँ मेरा लिखा आपको अच्छा लगा

soni pushpa 25-04-2015 01:04 AM

Re: --------:मेरी भारत माता:--------
 
Quote:

Originally Posted by rahul.jha (Post 550716)
बहुत उम्दा.... Thanks for sharing...







हार्दिक आभार राहुल जी .. धन्यवाद


All times are GMT +5. The time now is 02:53 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.