My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   जब atm में फंस जाए पैसा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3262)

bhavna singh 08-09-2011 05:52 PM

जब atm में फंस जाए पैसा
 
मेरी एक दोस्त हाल ही में एक नामी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गईं।
उन्होंने पांच हजार की रकम एंटर की और एटीएम से कैश बाहर आने का इंतजार करने लगीं,
लेकिन काफी वक्त तक रकम बाहर नहीं आई।
स्वाति ने तुरंत अपना अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि पांच हजार रुपये की रकम उनके खाते से कम हो चुकी है।
मेरी दोस्त जैसे न जाने कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस तरह की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।
अगर कभी आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाए तो आपको नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

bhavna singh 08-09-2011 05:53 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
बैंक में शिकायत

सबसे पहले आपको उस ब्रांच में शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिसमें आपका खाता है।
जिस एटीएम से आप पैसा निकाल रहे हैं, उसकी नजदीकी ब्रांच में भी इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखें।

bhavna singh 08-09-2011 05:53 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
कई बैंकों के एटीएम में टेलिफोन भी होते हैं, जिनसे कॉल करके आप सीधे बैंक के कॉल सेंटर से जुड़कर पैसा न निकलने की सूचना दे सकते हैं।

bhavna singh 08-09-2011 05:53 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
अगर बैंक को सूचना देने के 30 दिनों के अंदर आपकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और आपकी रकम वापस नहीं मिलती है तो आप आरबीआई या बैंकिंग ओम्बड्समैन में इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए इस लिंक को फॉलो करें http://secweb.rbi.org.in/bo/compltindex.htm

bhavna singh 08-09-2011 05:54 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
क्या है नियम

इन शिकायतों को देखते हुए केंद्रीय बैंक आरबीआई ने पिछले दिनों बैंकों को निदेर्श दिया कि एटीएम में फंसे हुए पैसे ग्राहक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के 12 दिनों के भीतर मिल जाने चाहिए। अगर कोई बैंक 12 दिनों के अंदर इस तरह एटीएम में फंसा हुआ पैसा कस्टमर को नहीं देता है तो उसके बाद उसे 100 रुपये रोज के हिसाब से जुर्माना भी देना होगा।

bhavna singh 08-09-2011 05:55 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
रकम न निकलने का सुबूत

हर दिन की समाप्ति पर बैंक इस बात का हिसाब-किताब करते हैं कि एटीएम में सुबह कितने नोट और रकम रखी गई थी, उस दिन कितनी रकम निकाली गई और कितने की रसीदें जारी की गईं। बैंकों को इस हिसाब-किताब के दौरान यह पता चल जाता है कि वाकई किसी कस्टमर को रकम नहीं मिली है। इसके अलावा हर बैंक के एटीएम में कैमरे भी लगे होते हैं। अगर किसी को ट्रांजैक्शन करने के बाद कैश नहीं मिल पाया है तो यह चीज कैमरे में रेकॉर्ड हो जाएगी और बैंक कर्मचारियों को इसकी सही जानकारी हासिल हो जाएगी।

bhavna singh 08-09-2011 05:55 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
समाप्त
ये सूत्र आपको कैसा लगा अपने अमूल्य विचार जरूर लिखें

malethia 08-09-2011 06:31 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी , धन्यवाद भावना जी......
एक बार मैं भी इस परिस्थिति से गुज़र चूका हूँ, और मुझे पैसे वापिस मिलने में लगभग तीन चार माह का समय लग गया था............

Sikandar_Khan 08-09-2011 07:05 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
1 Attachment(s)
एक उपयोगी ज्ञानवर्धक सूत्र भावना जी की ओर से

YUVRAJ 08-09-2011 07:20 PM

Re: जब atm में फंस जाए पैसा
 
इसे कुछ साल पहले नेट पर पढ़ा था शायद नवभारत टाईम्स में ...:giggle:
सदस्यों के साथ बांटने के लिए बहुत-बहुत आभार ...:bravo:


All times are GMT +5. The time now is 06:34 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.