My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   शायरी का किमा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1563)

ABHAY 08-12-2010 10:48 AM

शायरी का किमा
 
न जाने आप पे इतना यकीन क्यों है आप का ख्याल इतना हसीन क्यों है, सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है तो आँख से निकला ये आँसू नमकीन क्यों है |

ABHAY 08-12-2010 10:48 AM

Re: शायरी का किमा
 
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसा हुँ तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है !

ABHAY 08-12-2010 10:50 AM

Re: शायरी का किमा
 
मुहब्बत एक एहसानों की

पावन सी कहानी है कभी

कबीरा दीवाना था कभी

मीरा दीवानी है,यहाँ सब लोग

कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं

जो तू समझे तो मोती है जो न

समझे तो पानी है !

ABHAY 08-12-2010 10:50 AM

Re: शायरी का किमा
 
कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनका कोई नाम नहीं होता है लेकिन वो नाम वाले रिश्ते से भी जादा मजबूत होते है |

ABHAY 08-12-2010 10:51 AM

Re: शायरी का किमा
 
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो

ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जायेदिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको |

ABHAY 08-12-2010 10:52 AM

Re: शायरी का किमा
 
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी साथ है तो बात कर लिया करो क्या पता कब साथ छूट जायेगा...

ABHAY 08-12-2010 10:53 AM

Re: शायरी का किमा
 
जो आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तहान न रहा,
इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,
है कोई बस्ती, जहा से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का,
आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रस्तान न रहा

ABHAY 08-12-2010 10:54 AM

Re: शायरी का किमा
 
जिसने भी कोशिश की इस महक को नापाक करने की,
इसी दुनिया में उसका कही नामो-निशान न रहा,
जिसे मिल गयी मोहब्बत वो बादशाह बन गया,
कुछ और पाने का उसके दिल को अरमान न रहा

ABHAY 08-12-2010 10:54 AM

Re: शायरी का किमा
 
कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा! इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा!
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे! कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा!

ABHAY 08-12-2010 10:55 AM

Re: शायरी का किमा
 
फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है! फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!


All times are GMT +5. The time now is 03:25 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.