My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2122)

jitendragarg 07-02-2011 06:47 PM

डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
पहले विडियो से शुरुआत कर देता हूँ!

Bholu 22-02-2011 06:26 AM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
बहुत बढिया गर्ग जी लगे रहो

bhoomi ji 22-02-2011 05:21 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बदल समझता है
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ,तू मुझसे दूर कैसी है
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है

कि मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आखों में आंसू है
जो तू समझे तोह मोती हैं जो न समझे तो पानी है


मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे आगे
तू देख के क्या रंग है तेरा मेरे आगे

समंदर पीर
का अन्दर है लेकिन रो नहीं सकता
ये आंसू प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता


भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहोब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा

कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बदल समझता है
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है


मोहोब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आंसू है
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है

बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया
हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया
अधूरा अनसुना ही रह गया यौन प्यार का किस्सा
कभी तुम सुन नहीं पाए, कभी मैं कह नहीं पाया

भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा

मैं उसका हूँ वो इस एहसास से इनकार करता है
भरी महफ़िल में भी रुसवा हर बार करता है
याकि है साड़ी दुनिया को खफा है हमसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है

मैं जब भी तेज़ चलता हूँ नज़ारे छूट जाते हैं
कोई जब रूप गढ़ता हूँ तो सांचे टूट जाते हैं
मैं रोता हूँ तो आकर लोग कन्धा थप थपाते हैं
मैं हँसता हूँ तो मुझसे लोग अक्सर रूठ जाते हैं


मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे आगे
तू देख के क्या रंग है तेरा मेरे आगे


समंदर पीर का अन्दर हैं लेकिन रो नहीं सकता
ये आंसू प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता

Bholu 24-02-2011 06:27 AM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
भूमि जी आप ने तो कमाल ही कर दिया?

jitendragarg 24-02-2011 07:08 AM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
विडियो किधर है? भूमीजी पढ़ने से ज्यादा मजा तो सुनने में आता है! :fyi:



:cheers:

bhoomi ji 24-02-2011 05:19 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
Quote:

Originally Posted by bholu (Post 52987)
भूमि जी आप ने तो कमाल ही कर दिया?

धन्यवाद भोलू जी
आप भी सहयोग करें :cheers:

bhoomi ji 24-02-2011 05:20 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 53002)
विडियो किधर है? भूमीजी पढ़ने से ज्यादा मजा तो सुनने में आता है! :fyi:



:cheers:

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं है अगर होगा तो हम दे देंगे :cheers:

raj7787 08-03-2011 12:38 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
mere pass kumar vishwas ji ke kuchh videos hain....jaldi hi post karunga...

pankaj bedrdi 08-03-2011 02:44 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
Quote:

Originally Posted by raj7787 (Post 57466)
mere pass kumar vishwas ji ke kuchh videos hain....jaldi hi post karunga...

यार जल्दी से डालो

bhoomi ji 04-05-2011 02:05 PM

Re: डॉ. कुमार विश्वास की कवितायेँ!
 
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है





All times are GMT +5. The time now is 12:33 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.