My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2181)

ramya 20-02-2011 02:18 PM

सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
फोरम के अच्छे सूत्रों का लेखा जोखा

अरे यह क्या नाम रख लिया, यही सोच रहे होंगे ना आप. हा तो बात कुछ ऐसी है की मैं अभी अभी इस फोरम पर आई हूँ, नवागत हूँ, और इस फोरम पर काफी संख्या में अच्छे सूत्र बने हुए हैं, तो मैंने सोचा क्यों न एक सूत्र बनाया जाये जिसमे बाकि अच्छे सूत्रों का जिक्र हो. कैसा विचार है. मंच के वरिष्ठ सदस्य अपनी राय जरुर दे.

Sikandar_Khan 20-02-2011 02:24 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
रामया जी
सबसे पहले आपको सूत्र और हिँदी मे लिखने के
लिए हार्दिक बधाई
जरूर ये सूत्र काफी जबरजस्त होगा
कृपया सूत्र को गति प्रदान करेँ

khalid 20-02-2011 02:33 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by ramya (Post 51737)
सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
फोरम के अच्छे सूत्रों का लेखा जोखा

अरे यह क्या नाम रख लिया, यही सोच रहे होंगे ना आप. हा तो बात कुछ ऐसी है की मैं अभी अभी इस फोरम पर आई हूँ, नवागत हूँ, और इस फोरम पर काफी संख्या में अच्छे सूत्र बने हुए हैं, तो मैंने सोचा क्यों न एक सूत्र बनाया जाये जिसमे बाकि अच्छे सूत्रों का जिक्र हो. कैसा विचार है. मंच के वरिष्ठ सदस्य अपनी राय जरुर दे.

अच्छा प्रयास हैँ जिसे हम देख नहीँ पाऐ शायद आपके द्वारा देख लेँ

ramya 20-02-2011 02:50 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
तो चलिए सबसे पहले बात करते है इस फोरम के सबसे बड़े सूत्र यानी

दोस्तों की चौपाल की


दोस्तों की चौपाल को हम इस फोरम का चैट रूम बोल सकते है.


खास बात ::
  1. इसमें सदस्यों की सक्रियता.
  2. इसकी प्रविस्तियो की संख्या.
  3. चिपका हुआ थ्रेड.
  4. आज से २ महीने पहले लोगो ने क्या बात की, देखने की सुविधा.
  5. नए सदस्यों के लिए कुछ खास नहीं.
  6. पुराने सदस्यों का गढ़.
  7. ज्ञानवर्धन और रोचक जानकारी की कमी.
  8. थ्रेड का बढ़िया लोगो.
  9. थ्रेड के अलग से नियम.
  10. फोरम का सबसे विशाल थ्रेड जिसका रिकॉर्ड शायद ही और कोई थ्रेड तोड़ पाए.

ndhebar 21-02-2011 12:16 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
सीधे फोरम पर प्रवेश करते ही इस तरह का सूत्र आश्चर्य है
परन्तु
आपका विश्लेषण काफी हद तक दुरुस्त है

sagar - 21-02-2011 01:31 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 52025)
सीधे फोरम पर प्रवेश करते ही इस तरह का सूत्र आश्चर्य है
परन्तु
आपका विश्लेषण काफी हद तक दुरुस्त है

ये नये सदस्य का काम नही हो सकता जरूरू कोई अपनी पुरानी मित्र होगी जरा पहचानो कोन हो सकती हे !

ABHAY 21-02-2011 06:20 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
ये बहुत ही अच्छा बिचार है जल्द ही जो सूत्र थप परे है और क्यों इसका बिचार होना जरुरी है सूत्र धार को बधाई :party::crazyeyes:

jitendragarg 22-02-2011 12:21 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
कुछ ही दिन पहले ऐसा सुझाव दिया गया था, की सारे अच्छे सूत्रों का एक संग्रहालय बनाया जाये! आते ही इतना सही काम कर दिया! बहुत बहुत धन्यवाद, सारे प्रबंधन की तरफ से! :clappinghands:


:cheers:

ramya 22-02-2011 02:47 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by sagar - (Post 52045)
ये नये सदस्य का काम नही हो सकता जरूरू कोई अपनी पुरानी मित्र होगी जरा पहचानो कोन हो सकती हे !

सागर जी आपकी बात सही है, हिंदी प्रेम होने के कारण मैं कई हिंदी मंच और वेबसाइट पर जाती रही हूँ. उनमे से एक तो काफी बड़ा है और यहाँ के कुछ सदस्य मैंने वहा भी देखे है. कुछ महीने पहले वह तकनिकी खराबी की वजह से सारे पुराने सूत्र चले गए, तो मेरा वहा से मोह भंग हो गया क्योकि जो मंच अपने सदस्यों के अनुपम योगदान को संभाल नहीं सकता उसे अंतरजाल की दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं है और दूसरी चीज़ तो यह थी की उस मंच पर भ्रमण करने में मानहानि की प्रबल संभावना रहती है, एक डर सा रहता है, जो कदाचित महिलाओं के लिए तो और भी ज्यादा है.

इस मंच में मुझे काफी सम्भ्वानाये दिख रही है और भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है. वैसे यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, आगे क्या होगा. आज के भोतिकवादी युग में यह मंच अपने मूल्यों को समेटे हुए कितनी दूर जाता है, देखने योग्य होगा.

ramya 22-02-2011 02:59 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
अगला लोकप्रिय सूत्र है गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले

इसमें चुटकुलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, कदाचित इसी का नाम सहकार्य है. इस सूत्र की सबसे खास बात यह है की यह किसी भी वर्ग विशेष, नए, पुराने, छोटे, बड़े सदस्य को लुभा सकता है. इस सूत्र में मुझे अपार सम्भ्वान्ये नज़र आती है. प्रबंधन ने इसे चिपका कर भी रखा है. सदस्य प्रतिदिन इसमें कुछ न कुछ योगदान कर ही देते. बस प्रबंधन को इस बात पर थोड़ी दृष्टी रखनी होगी की चुटकुले २० पेज के भीतर दोहराए ना जाए. वैसे इससे कोई फ़र्क नही पड़ता की एक ही चुटकुला ५६वे पेज पर है और वही १३४वे पेज पर.


All times are GMT +5. The time now is 09:35 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.