My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   हार्ट अटैक से खुद को बचाएं (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16217)

soni pushpa 29-09-2015 11:32 AM

हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
मात्र 10 कदम पर चलकर आप अपने आप को दिल की गंभीर बीमारियों से दूर रख सकते हैं।

(इन्टरनेट के माध्यम से यह आलेख यहाँ आप सबसे शेयर किया है मैंने )




1. अपने कोलेस्ट्रोल स्तर को 130 एमजी/ डीएल तक रखिए-

कोलेस्ट्रोल के मुख्य स्रोत जीव उत्पाद हैं, जिनसे जितना अधिक हो, बचने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपके यकृत यानी लीवर में अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल का निर्माण हो रहा हो तब आपको कोलेस्ट्रोल घटाने वाली दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है।

soni pushpa 29-09-2015 11:33 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
. अपना सारा भोजन बगैर तेल के बनाएं लेकिन मसाले का प्रयोग बंद नहीं करें-






मसाले हमें भोजन का स्वाद देते हैं न कि तेल का। हमारे 'जीरो ऑयल' भोजन निर्माण विधि का प्रयोग करें और हजारों हजार जीरो ऑयल भोजन स्वाद के साथ समझौता किए बगैर तैयार करें। तेल ट्रिगलिराइड्स होते हैं। रक्त का स्तर 130 एमजी/ डीएल के नीचे रखा जाना चाहिए।

soni pushpa 29-09-2015 11:34 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
3. अपने तनावों को लगभग 50 प्रतिशत तक कम करें-

इससे आपको हृदय रोग को रोकने में मदद मिलेगी, क्योंकि मनोवैज्ञानिक तनाव हृदय की बीमारियों की मुख्य वजह है। इससे आपको बेहतर जीवन स्तर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

soni pushpa 29-09-2015 11:35 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
4. हमेशा ही रक्त दबाव को 120/80 एमएमएचजी के आसपास रखें-

बढ़ा हुआ रक्त दबाव विशेष रूप से 130/ 90 से ऊपर आपके ब्लोकेज (अवरोध) को दुगनी रफ्तार से बढ़ाएगा। तनाव में कमी, ध्यान, नमक में कमी तथा यहां तक कि हल्की दवाएं लेकर भी रक्त दबाव को कम करना चाहिए।

soni pushpa 29-09-2015 11:35 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
अपने वजन को सामान्य रखें-

आपका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 25 से नीचे रहना चाहिए। इसकी गणना आप अपने किलोग्राम वजन को मीटर में अपने कद के स्क्वेयर के साथ घटाकर कर सकते हैं। तेल नहीं खाकर एवं निम्न रेशे वाले अनाजों तथा उच्च किस्म के सलादों के सेवन द्वारा आप अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं।

soni pushpa 29-09-2015 11:36 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
6.नियमित रूप से आधे घंटे तक टहलना जरूरी-

टहलने की रफ्तार इतनी होनी चाहिए, जिससे सीने में दर्द नहीं हो और हांफें भी नहीं। यह आपके अच्छे कोलेस्ट्रोल यानी एचडीएल कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।

soni pushpa 29-09-2015 11:37 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
[ मिनट तक ध्यान और हल्के योग व्यायाम रोज करें-

यह आपके तनाव तथा रक्त दबाव को कम करेगा। आपको सक्रिय रखेगा और आपके हृदय रोग को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा।

soni pushpa 29-09-2015 11:38 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
भोजन में रेशे और एंटी ऑक्सीडेंट्स-

भोजन में अधिक सलाद, सब्जियों तथा फलों का प्रयोग करें। ये आपके भोजन में रेशे और एंटी ऑक्सीडेंट्स के स्रोत हैं और एचडीएल या गुड कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

soni pushpa 29-09-2015 11:39 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो शकर को नियंत्रित रखें-

आपका फास्टिंग ब्लड शुगर 100 एमजी/ डीएल से नीचे होना चाहिए और खाने के दो घंटे बाद उसे 140 एमजी/ डीएल से नीचे होना चाहिए। व्यायाम, वजन में कमी, भोजन में अधिक रेशा लेकर तथा मीठे भोज्य पदार्थों से बचते हुए मधुमेह को खतरनाक न बनने दें। अगर आवश्यक हो तो हल्की दवाओं के सेवन से फायदा पहुंच सकता है।

soni pushpa 29-09-2015 11:40 AM

Re: हार्ट अटैक से खुद को बचाएं
 
हार्ट अटैक से पूरी तरह बचाव के लिए बस खुश रहें -

हार्ट अटैक से बचने का सबसे आसान संदेश है खुश रहना। किसी भी तरह से धमनियों में रुकावट न होने दें। यदि आप तनाव, झगड़ा, परेशानी, कष्ट को दिमाग से निकाल सकते हैं, तो हार्ट अटैक कभी नहीं होगा।


All times are GMT +5. The time now is 06:57 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.