My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   एलियंस (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2619)

sagar - 26-04-2011 04:04 PM

एलियंस
 
एक सवाल जो सदियों से इंसान को उलझाए हुए है कि क्या वाकई पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है और क्या दूसरे ग्रह पर प्राणी (एलियंस) का अस्तित्व होता है। अब दुनिया के शीर्ष भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने इन सवालों के जवाब दिए हैं। हॉकिंग ने कहा है कि पृथ्वी के अलावा भी जीवन है और एलियंस भी होते हैं। यहां तक की वे पृथ्वी पर हमला भी कर सकते हैं।

sagar - 26-04-2011 04:09 PM

Re: एलिन्स
 
क्या एलियंस भी मानव से संपर्क करना चाहते हे

एलियंस भी मानव से संपर्क करना चाहते है लेकिन उनका प्रयास असफल हो रहा है ,वैज्ञानिकों ने कहा है कि हो सकता है कि एलियंस धरती पर मानव से संपर्क स्थापित करने के लिए दशकों से ’कॉस्मिक ट्वीट्स’ का असफल इस्तेमाल करते रहे हों। डेली मेल की एक खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एलियंस के बारे में इस तरह का मत व्यक्त किया है।
आपको बताना चाहूँगा की 15 अगस्त 1977 को ओहियो स्थित एक दूरबीन ने 72 सेकंड का एक महत्वपूर्ण संकेत पकड़ा था जिसे ’वो’ सिग्नल कहा गया। यह संकेत अंतरिक्ष के एक खाली हिस्से से ठीक उसी फ्रीक्वेंसी पर आया था। जिस पर वैज्ञानिक एलियंस से संदेश मिलने की उम्मीद कर रहे थे।

sagar - 26-04-2011 04:17 PM

Re: एलिन्स
 

कौन हैं एलियंस

एलियन शब्द का अर्थ होता है बाहर का, विदेशी यानी जो हमारे आस-पास का न हो। आम तौर पर इस शब्द को दूसरे ग्रहों के प्राणियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है । मजेदार बात यह है कि आज तक किसी ने एलियन को पुख्ता तौर पर नहीं देखा है । बावजूद इस के , इस पर कई कहानियां लिखी जा चुकी हैं और फिल्में भी बन चुकी हैं । एलियंस के लिए ईटी यानी एक्स्ट्रा टेरेस टेरियल लाइफ टर्म का इस्तेमाल भी होता है।

sagar - 26-04-2011 04:27 PM

Re: एलिन्स
 
यूएफओ

यूएफओ का मतलब है अन आइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट । इन्हें उड़नतश्तरियां भी कहते हैं । वैसे , इन्हें एलियंस की सवारी भी कहा जाता है । इन्हें दुनिया के तमाम कोनों में लोगों ने उड़ते देखा है , जिसके आधार पर कहा जाता है कि एलियंस अक्सर धरती पर आते रहते हैं और कुछ देर रुककर यहां से चले जाते हैं । पहला यूएफओ 1676 में एडवर्ड हैली नाम के एस्ट्रोलॉजर ने देखा था ।

sagar - 26-04-2011 04:28 PM

Re: एलिन्स
 

sagar - 26-04-2011 04:31 PM

Re: एलिन्स
 

sagar - 26-04-2011 04:35 PM

Re: एलिन्स
 

sagar - 26-04-2011 04:37 PM

Re: एलिन्स
 

MissK 26-04-2011 07:35 PM

Re: एलियंस
 
बहुत रोचक सूत्र का निर्माण किया है सागर जी..कृपया इन दूसरे गृह के वासियों के विषय में और जानकारियां दें :)

sagar - 26-04-2011 08:53 PM

Re: एलियंस
 
Quote:

Originally Posted by missk (Post 80698)
बहुत रोचक सूत्र का निर्माण किया है सागर जी..कृपया इन दूसरे गृह के वासियों के विषय में और जानकारियां दें :)

जी काम्या जी आपको आगे भी जानकारी मिलती रहेगी !


All times are GMT +5. The time now is 05:34 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.