My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   खेल और खिलाडी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5774)

bindujain 06-01-2013 03:16 PM

खेल और खिलाडी
 
छाया सानिया का जलवा

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../06/7532_1.jpg

ब्रिस्बेन. भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने नए साल की अच्छी शुरुआत की। उन्होंने बेथानी माटेक सैंड्स को पार्टनर बनाकर डब्ल्यूटीए ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब जीत लिया है।

दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया-बेथानी ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना लीना ग्रोएनफेल्ड (जर्मनी) और क्वेता पेशके (चेक रिपब्लिक) को 4-6, 6-4,10-7 से हराया। सानिया के कॅरियर का यह 15वां खिताब है। विजेता जोड़ी को 51 हजार डॉलर इनाम में मिले।

bindujain 06-01-2013 03:21 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
...जब मैरीकॉम ने फिकरा कसने पर की रिक्शेवाले की धुनाई

http://drop.ndtv.com/khabar/images/5...marykom295.jpg

दार्जिलिंग: ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का मानना है कि महिलाओं को दिल्ली गैंगरेप जैसी घटनाओं से बचने के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। उन्होंने एक रिक्शावाले का उदाहरण दिया, जिसे फिकरा कसने पर उन्होंने कड़ी सीख दी।

मैरीकॉम ने कहा, मार्शल आर्ट को सिर्फ खेल की तरह नहीं लेना चाहिए। मैं सभी महिलाओं से मार्शल आर्ट सीखने का अनुरोध करूंगी, ताकि वे अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा, यदि मैं मुक्केबाजी कर सकती हूं, तो बाकी महिलाएं क्यों नहीं।

उन्होंने कहा, मैंने कुछ समय पहले एक रिक्शावाले को पीटा था, जिसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो मेरा पारा चढ़ गया। वह दार्जिलिंग चाय और पर्यटन महोत्सव के मौके पर बोल रही थीं।

bindujain 06-01-2013 03:30 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/0760_5.jpg

bindujain 06-01-2013 03:31 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/1510_8.jpg

bindujain 06-01-2013 03:42 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/0760_5.jpg

bindujain 06-01-2013 07:41 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
आखिरी वनडे 10 रन से जीती टीम इंडिया, कप्तान धोनी मैन ऑफ द मैच
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../06/1588_7.jpg

नई दिल्ली. फिरोजशाह कोटला के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को 10 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही धोनी एंड कंपनी ने क्लीन स्वीप को टाल दिया। पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

दूसरी तरफ सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। वीरेंद्र सहवाग की जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। फ्लॉपस्टार रोहित शर्मा टीम में बरकरार हैं।

कप्तान धोनी को जुझारू 36 रन की पारी और बेहतरीन विकेटकीपिंग करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। पाकिस्तान के स्टार ओपनर नासिर जमशेद को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।

टीम इंडिया की नए साल में यह पहली जीत है। भारत द्वारा दिए 168 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 48.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई। भारत के डेब्यू ब्वॉय शामी अहमद ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया। इशांत शर्मा को 3 और भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट मिले।

पाकिस्तान के लिए कप्तान मिस्बाह उल हक ने 39 और ओपनर नासिर जमशेद ने 34 रन बनाए।

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद लग रहा था पाकिस्तान यहां पर बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में मेजबान का सूपड़ा साफ कर देगा। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग कर मैच का पासा पलट दिया।

भुवनेश्वर कुमार और डेब्यू करने वाले अमरोहा के शामी अहमद ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। एक छोर से शामी दबाव बना रहे थे, तो दूसरे छोर से भुवनेश्वर विकेट निकाल रहे थे। भुवनेश्वर ने ओपनर कामरान अकमल और यूनिस खान को सस्ते में आउट कर टीम को अच्छा आगाज दिया।

मिस्बाह उल हक और नासिर जमशेद के क्रीज पर जमने के बाद मैच भारत के हाथों से निकलता दिख रहा था, लेकिन मेजबान टीम के स्पिनर्स ने मैच में वापसी करवाते हुए इन दोनों को चलता किया। अश्विन ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।

bindujain 06-01-2013 07:43 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
आखिरी वनडे 10 रन से जीती टीम इंडिया, कप्तान धोनी मैन ऑफ द मैच

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../06/4532_1.jpg

इशांत की बेहतरीन बॉलिंग

दिल्ली के बॉलर इशांत शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद हफीज, उमर गुल और शोएब मलिक के कीमती विकेट झटके।

इशांत के ही ओवर में भारत को हफीज का विनिंग विकेट मिला। उन्होंने 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 36 रन दिए।

शामी का शानदार डेब्यू

अमरोहा, यूपी के युवा गेंदबाज शामी अहमद ने दिल्ली में करियर का आगाज किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कातिलाना प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने वाले शामी ने अपनी लाइन और लेंथ से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। मेहमान टीम को 168 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन शमी ने अपनी 9 ओवर की गेंदबाजी में 4 ओवर मेडन डाल कर मुश्किल में डाल दिया।

भारत के लिए पदार्पण वनडे में 4 मेडन ओवर डालने वाले वे पहले बॉलर हैं। उन्होंने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

फिर से हिट रहे मेरठ के भुवन

भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर अपनी सटीक लाइन और लेंथ से सबका दिल जीता। भुवन ने कुल 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में कामरान अकमल को 0 पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद उन्होंने यूनिस खान को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर 14 रन पर 2 विकेट कर दिया।

bindujain 06-01-2013 07:44 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
आखिरी वनडे 10 रन से जीती टीम इंडिया, कप्तान धोनी मैन ऑफ द मैचhttp://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../06/5979_2.jpg

bindujain 06-01-2013 07:46 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
आखिरी वनडे 10 रन से जीती टीम इंडिया, कप्तान धोनी मैन ऑफ द मैच

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...06/1599_13.jpg

bindujain 06-01-2013 07:47 PM

Re: खेल और खिलाडी
 
आखिरी वनडे 10 रन से जीती टीम इंडिया, कप्तान धोनी मैन ऑफ द मैच

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai.../06/1572_9.jpg


All times are GMT +5. The time now is 08:02 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.