My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14397)

DevRaj80 29-12-2014 04:23 PM

ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
ऑनलाइन वेबसाइट्स के लिए


घर से काम करने का ऑफर

http://t1.gstatic.com/images?q=tbn:A...YevpTkGOOsfdpV


http://www.jaguda.com/wp-content/upl.../07/scam-4.gif


http://t1.gstatic.com/images?q=tbn:A..._GRqz5qEQzRLrQ


कितना सच कितना धोखा?



:thinking::thinking:प्रबंधन फॉण्ट साइज़ कलर अंडरर्लाइन को नजर अंदाज करे ...यहाँ आवश्यक है ऐसा करना .... आशा है प्रबंधन जनहित में इसे समझ कर भूल माफ़ करेगा ...धन्यवाद :thinking::thinking:

DevRaj80 29-12-2014 04:26 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
http://www.clothedinscarlet.org/wp-c...le-pays-me.jpg

http://t3.gstatic.com/images?q=tbn:A...8VIEck96FAYWHO

http://www.clothedinscarlet.org/wp-c...ou-surveys.png

http://www.clothedinscarlet.org/wp-c...ou-surveys.png

DevRaj80 29-12-2014 04:27 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
http://www.jaguda.com/wp-content/upl...sh-201x300.png

DevRaj80 29-12-2014 04:29 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
कई लोकप्रिय वेबसाइट्स ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसा कमाने का ऑफर देती हैं?


हमने इन ऑफर्स के पीछे की सच्चाई जानना तय किया

और पता लगाने की कोशिश की


कि घर बड़े थोड़े समय में आसानी से कुछ ऑनलाइन वर्क कर बड़ी कमाई करने के के कंपनियों के


वादों में कितनी सच्चाई है?


या यह पूरी तरह एक धोखा है?

DevRaj80 29-12-2014 04:33 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 


लखनऊ की रहने वाली संजना घर से काम कर हर दिन 545 डॉलर कमाती है? अगर आप संजना को भाग्यशाली समझ रहे हैं तो हम इनसे भी ज्यादा भागयशाली कहे जा सकने वाले त्रिची के कमल से आपको मिलवाते हैं। घर बैठे ही हर दिन बस थोड़ा इंटरनेट सर्फ कर कमल भी कम से कम 1328 डॉलर (रु. 81, 000) प्रतिदिन कमाते हैं। है न कमाल? भारतीय रुपयों में संजना की यह कमाई रु. 33, 000 जबकि कमल की रु. 81, 000 होती है। यहां हम खास तौर तौर पर जोड़ते हैं कि यह कमाई महीने या साल की नहीं ‘प्रतिदिन’ की है; बिना किसी खास मेहनत के रु. 33, 000 और रु. 81, 000 की कमाई, प्रतिदिन! इस आंकड़े से एक साल में नॉर्मल वर्किंग डेज (250 दिन) को ध्यान में रखते हुए अगर इनकी वार्षिक कमाई जोड़ी जाए क्रंसंजना और कमल के लिए यह क्रमश: रु. 80 लाख और रु. 2 करोड़ होते हैं। शॉक में हैं! दिनरात ऑफिस में मेहनत कर बॉस की डांट खा-खाकर काम करते हुए भी सालाना आप मुश्किल से कुछ लाख कमा पाते हैं और ये घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे हैं! तो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ऑफिस जाकर काम करने वालों को कंपनियां बेवकूफ बनाती है? या घर से काम कर कमाई करने में ही कहीं कोई धोखा छुपा है? आइए एक नजर डालें इसकी हकीकत पर:

DevRaj80 29-12-2014 04:36 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
इंटरनेट ब्राउज़िंग करते हुए कई वेबसाइट्स पर पांच अंकों की रकम के साथ हाथ में चेक पकड़े मुस्कुराते सक्सेसफुल भारतीय चेहरों को दिखाई देते हैं। इसके साथ ही वे आपको भी सक्सेसफुल बनने का ऑफर देते हैं। वे आपको बताते हैं कि उनकी तरह बनना कोई मुश्किल काम नहीं है, न इसके लिए किसी विशेष कुशलता की आवश्यकता है। बड़े ही सहज शब्दों में वे आपसे कहते हैं, "कोई भी ऐसा कर सकता है। यहां तक कि आप भी!"

किसी 16 साल के इंसान को को अपने खाली समय समय में अतिरिक्त पैसा कमाने या भविष्य के लिए सेविंग करने का यह बेहद आसान तरीका लग सकता है, किसी बेरोजगार या जॉब पाने की जद्दोजहद कर रहे फ्रेशर को यह ऑफर बेहद आकर्षक लग सकता है, यहां तक कि हाउस वाइफ भी इस मौके को अपने लिए पैसा कमाने का सुनहरा अवसर समझ सकती है। पर क्या सचमुच यह इतना आसान है? तथ्यों की गहराई में जाएं तो इसके अंदर छुपा बड़ा धोखा नजर आता हैं।



DevRaj80 29-12-2014 04:37 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
भारतीय बाजर में में स्कैम्स और पोंजी स्कीम्स

आइए तथ्यों की गहराई में झांकते हैं। ऑनलाइन के ज्यादातर ऑफर्स धोखे ही होते हैं। किसी फ्रॉड एक्टर से हनुमान की कृपा प्राप्त करने के लिए उसके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट के विषय में उसका अनुभव जानकर धनवान बनने के लिए आप भी उसे खरीद लेते हैं। जबकि कंपनियों की फ्रुड मार्केटिंग स्कीम्स होती हैं और अपना पैसा बर्बाद कर आप ठगा सा महसूस करते हैं।

DevRaj80 29-12-2014 04:38 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
वर्ष 2000 की शुरुआत में भी एक साधारण से एचटीएमएल वेबसाइट ‘सक्सीड इंडिया’ ने ‘ऑनलाइन पैसे बनाने के सीक्रेट्स बताने वाली ई-किताब’ के नाम पर प्रति-किताब 800 रु. तक लिया। इसमें साइट की मार्केटिंग (पोंजी योजनाएं) में काम करना भी ऑफर किया गया था। इसके लिए यूजर्स को ब्रांडेड उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को जोड़ना था। लोग मार्केटिंग के प्रचार में इस्तेमाल किये गए शब्दजाल से आश्वस्त थे - जैसे गूगल ऐडवर्ड्स और गूगल के द्वारा भुगतान की गई बड़ी राशि के चेक की स्कैन कॉपी देना आदि। साइट अभी भी सक्रिय है लेकिन लोग अब पहले से स्मार्ट हो गए हैं।

DevRaj80 29-12-2014 04:39 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
आज धोखेबाज न केवल अपने शिकार को लुभाने के लिए सरल पॉप-अप विज्ञापन या स्पैम ईमेल का उपयोग करते हैं बल्कि फोरम और ऑनलाइन क्लासिफाईड पर नौकरियां तक पोस्ट करते हैं। ऐसे मेल्स या विज्ञापन ‘ईमेल प्रोसेसर्स" जैसे कुछ असान काम करने की पेशकश करतें हैं जो वास्तव में एक पोंजी योजना होती है। इसके लिए आपको यहां एक स्टार्ट-अप किट के लिए भुगतान करना होता है। इससे जुड़ने वाला हर सदस्य इस किट के लिए पैसे देता है।

DevRaj80 29-12-2014 04:40 PM

Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...
 
इंटरनेट साक्षरता बढ़ने का एक बड़ा फायदा यह हुआ है कि ज्यादातर मेल या इंटरनेट यूजर्स इन लुभावने ऑफर्स का मतलब समझने लगे हैं और वे इनके झांसे में नहीं आते। ज्यादातर ऐसे मेल्स ट्रश या स्पैम में ही होते हैं। हालांकि अभी भी कुछ ऐसी बेवसाइट्स हैं जो अपने प्रस्ताव को इतनी अच्छी तरह पेश कर रहे हैं जो कहीं से पोंजी या फ्रौड नहीं लगते। पर जागरुक यूजर्स फिर भी इनके झांसे में नहीं आते।


All times are GMT +5. The time now is 04:27 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.