My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   उपयोगी वेबसाइट का खजाना (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5427)

Teach Guru 07-12-2012 08:54 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
भजन डाउनलोड करने की 2 बेहतरीन साईट

अगर आपको भजन सुनना अच्छा लगता है तो आज मैं आपके लिए दो बेहतरीन वेबसाईट लाया हु जहाँ से आप अपनी पसंद के भजन डाउनलोड कर सकते हो

पहली साईट हनुमान वेबसाइट भगवान श्री हनुमान जी को समर्पित है, यहाँ आप हनुमान चालीसा डाउनलोडऔर पढ़ सकते है. यहाँ आप एमपी 3 प्रारूप में एमपी 3, कृष्ण भजन, आरती वंदन , हरे राम हरे क्रष्ण भजन,श्री हनुमान भजन और गाने, जय हनुमान, आरती, चालीसा, भजन स्तवन,कवच, श्री भगवद गीता, शिव गंगा आदि में सुंदर कांड डाउनलोड कर सकते हैं.
आप यहाँ क्लीक करके अपनी पसंद के भजन डाउनलोड कर सकते हो



दूसरी साईट
ibiblio एक सार्वजनिक पुस्तकालय और डिजिटल संग्रह है, ibiblio भी मुफ्त भक्ति गीतों की एक विशाल संग्रह है. सभी गाने वर्णमाला क्रम में हैं. मुख्य पृष्ठ पर आप श्री कृष्ण, श्री राम, निर्गुण भजन के लिए कई भजन देखेंगे.

आप भजन कैसेट यहाँ क्लीक करके यहाँ क्लीक करके या भजन ऑडियो सीडी यहाँ क्लीक करके Dhun यहाँ क्लीक करके और Sunderkand यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो

Teach Guru 07-12-2012 08:55 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
अभी मै आपको ऐसी साइट के बारे मे बता रहा हुँ जहाँ से आप मुफ्त मे हिन्दी के साँफ्टवेयर की सीडी मंगा सकते है। सीडी आग्रह के लिए आपको पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें
सॉफ़्टवेयर व उपकरणों को बिना पंजीकरण के डाउनलोड यहाँ से किया जा सकता है| इस साइट पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें

Teach Guru 07-12-2012 08:55 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
आईये जादू सीखें

शायद आप भी उन लोगो में से है जो जादू का खेल देखकर सोचते है कि पता नहीं ये जादूगर ऐसा कैसे कर लेता है|
अगर आप की भी रूचि भी मेजिक में है तो ये साईट आप के लिए काम की हो सकती है|
4 साईट के लिंक दे रहा हूँ|
हो सकता है आप के कोई काम आ जाये|
लिंक नाम पर ही है|
फ्री मेजिक ट्रिक फॉर यू
डाउनलोड मेजिक
सुबुरबन मेजिक
माइटी मेजिक

Teach Guru 07-12-2012 09:01 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
आप हिंदी अनुवादक समूह की गूगल वेबसाइट यहाँ देख सकते हैं :

https://sites.google.com/site/hindianuvadaka

इस वेबसाइट पर निम्नलिखित विषयों से संबंधित वेबसाइटों की सूचियाँ उपलब्ध हैं :

1. अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश

2. अनुवाद आलेख

3. अनुवाद समाचार

4. अनुवाद से संबंधित ऑनलाइन जर्नल व पत्रिकाएँ

5. ऑनलाइन हिंदी पत्रिकाएँ

6. ऑनलाइन हिंदी समाचार-पत्र

7. डाउनलोड किए जा सकने वाले हिंदी शब्दकोश

8. फ़ॉन्ट परिवर्तक

9. हिंदी-अंग्रेज़ी शब्दकोश

10. हिंदी व्याकरण

11. हिंदी साहित्य से संबंधित वेबसाइटें

Teach Guru 07-12-2012 09:06 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
राजस्थानी गाने सुने और डाउनलोड करें




इंटरनेट पर भटकते हुए एक साईट मिली जहाँ राजस्थानी गानों का अच्छा खासा संग्रह है । यहाँ लोकप्रिय राजस्थानी एल्बम की आपकी तलाश ख़त्म हो सकती है इस साईट के खूबी ये है की आप आसानी से इन गानों को डाउनलोड कर सकते हैं ।इस वेबसाईट पर राजस्थानी गानों के लगभग 166 एल्बम है और यहाँ आप हिंदी पॉप, पंजाबी और फिल्मों के गाने भी डाउनलोड कर सकते हैं ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें |

Teach Guru 07-12-2012 09:07 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
अपनी तस्वीरों का करें कायाकल्प




अपनी तस्वीर को अलग प्रभाव देने और उनके साथ प्रयोग करने के लिए एक ऑनलाइन पता ।
इसमें आप अपनी तस्वीर को आठ अलग तरह के प्रभाव दे पायेंगे ।

इसमें आप अपनी तस्वीर का रंग बदल सकते हैं, अपने बालों का रंग बदल सकते हैं, दो तस्वीरो के हेयर स्टाइल को आपस में बदल सकते हैं, अपनी उम्र घटा या बढ़ा कर देख सकते हैं , कपडे बदल सकते है और भी बहुत कुछ ।

उपयोगी भी है और मजेदार भी , इसे उपयोग करना आसान है और उदाहरण भी है आपकी सहायता के लिए, थोड़े से प्रयास के बाद आप इसे बहुत अच्छी तरह उपयोग करने लगेंगे ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें |

Teach Guru 07-12-2012 09:08 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
अपनी तस्वीरों से बनाइये कार्टून ऑनलाइन



अपनी तस्वीरों को स्केच या कार्टून में बदलिए बिना किसी सॉफ्टवेयर के मुफ्त में ऑनलाइन ।
इसमें आप अपनी तस्वीरों में बदलाव के छः विकल्प में से अपनी पसंद का चित्र चुन सकते हैं ।

इसमें आपको बस अपनी तस्वीर अपलोड करनी है और दिए गए छः में से एक विकल्प चुनना है और थोड़ी ही देर में आपकी नयी तस्वीर तैयार हो जाएगी ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें |

Teach Guru 07-12-2012 09:08 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
पीडीऍफ़ को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में बदलने के 5 ऑनलाइन विकल्प

http://1.bp.blogspot.com/-tLZF66r4SV...0/pdf2word.jpg


पीडीऍफ़ फाइल प्रयोग में तो काफी आसान होती है पर इनमें एडिटिंग थोड़ी मुश्किल होती है अगर आपको इनको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में बदल लें तो आपकी टाइपिंग आदि की काफी मेहनत बच जाती है ।

वैसे तो इस काम यानि PDF to WORD कंवर्टिंग के लिए काफी टूल्स मौजूद है पर यहाँ पर है कुछ ऑनलाइन विकल्प जिसमें आप बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदल पायेंगे ।

ये पांच मुफ्त विकल्प हैं .........

1. PDF to Word – http://www.pdftoword.com

ये एक मुफ्त सेवा है जिसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC या RTF फाइल के रूप में प्राप्त कर पायेंगे । इसमें आपको अपनी फाइल अपलोड करने के बाद फॉर्मेट चुनना होता है फिर अपना इमेल पता भरना होता है आपके द्वारा चाहे गए फॉर्मेट में नयी फाइल आपको इमेल से ही प्राप्त होती है ।

2. Free PDF to Word – http://www.freepdftoword.org

ये उपयोग करने में आसान तेज सेवा है जो आपको form recognition, hyperlink detection, table recovery, rotated text recovery जैसे अतिरिक्त सुविधाओं का विकल्प भी देती है ।

3. Doc2PDF Online – http://www.pdfonline.com/convert-pdf

इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC, RTF, PPT, XLS, HTML, JPG जैसे फॉर्मेट में बदल सकते हैं पर ये आपको अधिकतम 2 एमबी आकार तक की पीडीऍफ़ फाइल को ही प्रयोग करने देता है ।

4. PDF Converter – http://www.freepdfconvert.com

इसमें पीडीऍफ़ फाइल को DOC, XLS, RTF, JPG, PNG के रूप में बदला जा सकता है इसमें protected PDF फाइल्स को भी कन्वर्ट किया जा सकता है ।

5. Zamzar – http://www.zamzar.com

इस वेबसाइट में आप पीडीऍफ़ फाइल के साथ ही Document formats, Image formats, Music formats, Video formats, E-Book formats, , CAD formats की 100 एमबी आकार तक की फाइल्स को अन्य फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

Teach Guru 07-12-2012 09:11 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
ऑनलाइन हिंदी अखबार पढने के कुछ विकल्प

http://4.bp.blogspot.com/_Sewk-k2Xyk...ter-option.jpg

बहुत से हिंदी के अखबारों ने अपनी खबरें वेबसाईट के जरिये भी दिखाने की व्यवस्था की है कुछ में तो ई पेपर की भी व्यवस्था है ।
यहाँ पर कुछ हिंदी अखबारों की वेबसाईट के बारे में जानकारी देने का प्रयास है शायद आपके काम आये ।

सभी लिंक अखबारों के नाम पर ही है इनके नाम पर क्लिक करके आप इनकी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं ।

दैनिक भास्कर

राजस्थान पत्रिका

जागरण

राष्ट्रीय सहारा

अमर उजाला

नवभारत टाइम्स

देशबंधु

लाइव हिन्दुस्तान

हिंदी मिलाप

प्रातःकाल

Teach Guru 07-12-2012 09:12 AM

Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना
 
शरीर के अंगो को जानिए बेहतर गूगल की नयी सेवा से

http://1.bp.blogspot.com/_Sewk-k2Xyk...ser-Search.jpg

अब आप मानव शरीर के अंगो की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते आपके प्रिय गूगल के जरिये ।
गूगल ने एक नयी सेवा शुरू की है Google Body Browser जिसमे आप शारीरिक अंगो को 3D model के रूप में देख पायेंगे ।


इसे हिंदी में कहे तो ये मानव शरीर का विस्तृत त्रिआयामी चित्रण है ।
एक उपयोगी ज्ञानपरक वेबसाईट है ये जो गूगल द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है ।
ध्यान दें की इस साईट को देखने के लिए आपको WebGL का समर्थन करने वाले इंटरनेट ब्राउजर की आवश्यकता होगी ।
सबसे अच्छा विकल्प है Google Chrome (BETA) का नवीन संस्करण जिसे आप यहाँ जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Body Browser की वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।


All times are GMT +5. The time now is 12:46 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.