My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   हंसना ज़रूरी है.................... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10840)

Dr.Shree Vijay 15-10-2013 06:57 PM

हंसना ज़रूरी है....................
 


हंसना ज़रूरी है क्यूंकि..............


1)..सांस बाहर की ओर छोड़ते समय रुक-रुक कर हंसने से शरीर के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है, जिससे ये अंग मज़बूत होते हैं।

2)..सांस को बाहर की ओर निकालते हुए खुलकर "हो-हो" करते हुए हंसने से तंत्रिका तंत्र और पाचन तंत्र पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और इनकी कार्य क्षमता बढती है।

3)..हंसने से हम मन की शक्ति का अधिक से अधिक प्रयोग कर पाते हैं।

4)..सांस बाहर की ओर छोड़ते समय रुक-रुक कर हंसने से शरीर के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है, जिससे ये अंग मज़बूत होते हैं।

5)..हा-हा … हा-हा की आवाज़ में ज़ोर से हंसने से ब्लड सर्कुलेशन तेज़ होता है।


Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:06 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


6)..हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

7)..रात को हास्य योग का अभ्यास करने से सारी चिंताएं मिट जाती हैं और नींद अच्छी आती है।

8)..हंसने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।

9)..हंसना भी एक योग है। इसे हाश्ययोग भी कहा जाता हें|

10)..हंसते समय हमारा दिमाग तनावमुक्त हो जाता है।


Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:09 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


11)..हंसने से इधर-उधर भटक रहा मन स्थिर हो जाता है और ध्यान लगाना असान हो जाता है।

12)..खूब हंसना हास्य ध्यान योग लगाने के लिए बहुत ज़रूरी है।

13)..हंसने से श्वसन नली में होने वाले इंफेक्शन से बचाव करने वाले एंटीबॉडी इम्यूनोग्लोब्यूलिन ए की मात्रा में वृद्धि होती है।

14)..हंसने से वायरस जनित रोगों और ट्यूमर सेल्स को नष्ट करने वाले किलर सेल्स में बढोत्तरी होती है।

15)..हंसने से मानसिक स्तर बढता है।



dipu 15-10-2013 07:12 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
nice topic

Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:13 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


16)..हंसते रहने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

17)..जिस दिन आप खूब हंसते-मुस्कुराते हैं, उस दिन आपके पुराने शारीरिक दुख-दर्द भी आपको कम सताते हैं।

18)..हंसी कैलोरी बर्न करने में सहायक होती है।

19)..हंसने से पाचन तंत्र सुचारू रूप से चलता है।

20)..हंसने से श्वसन तंत्र, पेट, पीठ और चेहरे की मांसपेशियां चुस्त-दुरुस्त रहती हैं।



Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:17 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


21)..हंसने से ख़ून में मौज़ूद कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा में कमी हो जाती है।

22)..हंसने से फेफड़ों का एक्सरसाइज़ हो जाता है जो फेफड़ों के लिए लाभदायक होता है।

23..हंसने से चिंता, दुख, गुस्से, चिड़चिड़ेपन, आदि से निज़ात मिलती है।

24)..हंसने से मानसिक तनाव में कमी आती है।

25)..हंसता-मुस्कुराता चेहरा बहुत अच्छा लगता है।



Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:21 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


26)..हंसने से ख़ून बढ़ता है।

27)..चार्ली चैपलीन कहते थे, ज़िन्दगी में सबसे बेकार दिन वह है जिस दिन आप नहीं हंसे।

28..हंसने से टी सेल्स की संख्या में वृद्धि होने से हृदय रोग की कम संभावना होती है।

29)..हंसने से अल्सर, अर्थराइटिस, स्ट्रोक, डायबिटीज़ आदि के प्रभाव में कमी आती है|

30).. हंसने से ब्लडप्रेशर में भी कमी आती है।



Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:25 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


31)..उस दिन को बेकार समझो, जिस दिन आप हंसे नहीं।

32)..एक मुस्कान ही शांति की शुरुआत है|

33)..हंसे मुस्कुराएं, शांति फैलाएं।

34)..25 % ऑक्सीजन का उपयोग मस्तिष्क करता है, शेष शरीर के दूसरे हिस्सों के काम आती है।

35).. हंसे-हंसायें - मस्तिष्क को अधिक ऑक्सीजन पहुंचाएं। हंसने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।



Dr.Shree Vijay 15-10-2013 07:26 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
Quote:

Originally Posted by dipu (Post 392301)
nice topic




:iagree: :iagree: :iagree:



Dr.Shree Vijay 18-10-2013 06:41 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
1 Attachment(s)
http://doblelol.com/uploads/4/funny-...-hindi-sms.jpg


All times are GMT +5. The time now is 04:53 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.