My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

aksh 27-10-2010 11:36 PM

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
मित्रो में यहाँ पर हम गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले पोस्ट करेंगे.

धन्यबाद.

तो आज की मुलाक़ात एक चुटकले के साथ.

एक डॉक्टर के घर पर नल ख़राब था. उसने प्लंबर को फोन किया.

प्लंबर आया और आधे घंटे में काम पूरा कर के जाने लगा.

डॉक्टर " कितने पैसे हुए भाई ?"

प्लंबर " जी ५०० रूपये "

डॉक्टर " क्या बात करते हो ? इतना तो में भी नहीं लेता जब की में तो डॉक्टर हूँ "

प्लंबर " में इतना नहीं लेता था जब में डॉक्टर था "
:gm:

jalwa 27-10-2010 11:39 PM

वह वह बहुत खूब. मजा आ गया. .. आते ही रंग जमा गए. भाई मान गए आपको.


:bravo:

jalwa 27-10-2010 11:55 PM

सिकंदर : अरे यार ये मोबाइल तो मुझे कंगाल कर देगा।
भोलू : क्यों?
सिकंदर : बार-बार दिखाता है 'बैटरी लो' अब तक ५६ बैटरी बदल चुका हूं।

jalwa 27-10-2010 11:56 PM

अध्यापक (कक्षा में):बच्चों बताओ कि दूध को खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
सिकंदर : जी उसे पी लेना चाहिए।


:think:

jalwa 27-10-2010 11:58 PM

अमेरिकन: हमारे यहाँ शादी ई-मेल से भी होती है।
खालिद : भई कमाल है हमारे यहाँ शादी सिर्फ फीमेल से होती है।


:cry:

aksh 27-10-2010 11:58 PM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5240)
सिकंदर : अरे यार ये मोबाइल तो मुझे कंगाल कर देगा।
भोलू : क्यों?
सिकंदर : बार-बार दिखाता है 'बैटरी लो' अब तक ५६ बैटरी बदल चुका हूं।

वाह भाई वाह ! अपने मित्रों को ले ही आये फोरम पर. बहुत अच्छा.

aksh 28-10-2010 12:00 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5234)
वह वह बहुत खूब. मजा आ गया. .. आते ही रंग जमा गए. भाई मान गए आपको.


:bravo:

धन्यबाद मित्र !

एक बात तो बताओ भाई कि यहाँ पर हम अपने वाले जोक्स डाल सकते हैं या नहीं ?
:)

jalwa 28-10-2010 12:01 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5243)
वाह भाई वाह ! अपने मित्रों को ले ही आये फोरम पर. बहुत अच्छा.

ट्रेन में एक मच्छर चीनी व्यक्ति के सर पर आ बैठा। वो उसे पकड़ कर खा गया।
थोड़ी देर बाद एक मच्छर 'अक्ष जी' पर बैठा। उन्होंने उसे पकड़कर चायनीज से पूछा......... खरीदोगे क्या।

jalwa 28-10-2010 12:03 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5244)
धन्यबाद मित्र !

एक बात तो बताओ भाई कि यहाँ पर हम अपने वाले जोक्स डाल सकते हैं या नहीं ?
:)

मुझे नहीं लगता की इस फोरम पर किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री मान्य है. फिर भी कुछ दिन तक देखिये स्वतः पता चल जाएगा. बाकी सामान्य विभाग वाली सभी सामग्री मेरे ख्याल से स्वीकार्य होगी.

aksh 28-10-2010 12:07 AM

एक लड़की की सुहागरात के अगले दिन उसकी सहेली ने पुछा " कैसी रही सुहागरात ?"

लड़की " कुछ खास नहीं "

सहेली " कुछ खास नहीं क्या मतलब ? बताना क्या हुआ ?"

लड़की " वो आये और कमरे की कुण्डी बंद कर ली "

सहेली " फिर क्या हुआ ?"

लड़की " फिर उन्होंने अपना कोट उतार कर खूँटी पर टांग दिया "

सहेली " फिर क्या हुआ ?"

लड़की " फिर उन्होंने अपनी पैंट भी उतार कर खूँटी पर टांग दी "

सहेली " फिर क्या हुआ ?"

लड़की " फिर उन्होंने अपनी शर्ट भी उतार कर खूँटी पर टांग दी "

सहेली " फिर क्या हुआ ?"

लड़की " फिर क्या हुआ जैसे ही उन्होंने अपनी बनियान उतार कर खूँटी पर टांगी, खूँटी टूट गयी और वो सारी रात उसको ही लगाते रहे "

jalwa 28-10-2010 12:09 AM

एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रही थी। उसने एक बच्चे से पूछा, अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?
बच्चा (टाइगर लव) : सॉरी बोलूँगा मैडम।
टीचर: बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें। चाकलेट दे तो फिर।
बच्चा (टाइगर लव) (तपाक से): दूसरे पैर पर चढ़ जाऊँगा ताकि एक और चाकलेट मिले।

aksh 28-10-2010 12:10 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5250)
एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रही थी। उसने एक बच्चे से पूछा, अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?
बच्चा (टाइगर लव) : सॉरी बोलूँगा मैडम।
टीचर: बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें। चाकलेट दे तो फिर।
बच्चा (टाइगर लव) (तपाक से): दूसरे पैर पर चढ़ जाऊँगा ताकि एक और चाकलेट मिले।

टाइगर को भी चोकलेट खिला दी भाई ? वाह ! वाह !

jalwa 28-10-2010 12:10 AM

एक खूबसूरत लड़की(सुरभि) बस स्टाप पर खड़ी थी। वहां से गुजर रहे एक मनचले (खालिद) ने फब्तियां की............. चांद तो रात में निकलता है। फिर आज दिन में कैसे?
लड़की ने मुस्करा कर जवाब दिया।
उल्लू तो रात को बोलते हैं दिन में कैसे बोल रहा है।

jalwa 28-10-2010 12:13 AM

गणित का अध्यापक (युवराज से): अगर तुह्मारे पास १२ चाकलेट हों और तुम उसमें से ५ "सोनी" को, ३ 'सुरभि' को, २ 'मल्लिकाए हुस्न ' को दे दोगे, तब तुम्हें क्या मिलेगा?
युवराज (मुस्करा कर): तीन नयी गर्लफ्रेंड।

jalwa 28-10-2010 12:14 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5251)
टाइगर को भी चोकलेट खिला दी भाई ? वाह ! वाह !

शायद आपका ध्यान पिछले चुटकुलों की और नहीं गया... आपसे भी तो मच्छर बिकवा दिया गया है. हा हा हा .

jalwa 28-10-2010 12:18 AM

अक्ष जी, बहुत प्रसन्नता की बात है की आपका यह सूत्र स्वतः ही बिना किसी विवाद के सही विभाग में स्थानांतरित किया जा चुका है. इस के लिए फोरम प्रबंधन वाकई तारीफ़ के काबिल है.
मैं फोरम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूँ.
धन्यवाद.
:bravo:

aksh 28-10-2010 12:18 AM

अमेरिका ने चोर का पता लगाने की एक मशीन बना ली और उसका खूब प्रचार किया कि ये मशीन चोरी करने के तरीके से ये बता सकती है कि चोर कौन हो सकता है. और भारत में भी उनके कुछ नुमाइंदे आकर उस मशीन का प्रचार कर रहे थे.

अमेरिकी नुमाइंदे " तो फिर कैसी लगी आपको मशीन इतने सारे प्रदर्शन देखकर ?"

भारतीय पुलिस अधिकारी " कोई फायदा नहीं है "

अमेरिकी नुमाइंदे " क्यों क्या बात है ? कोई कमी है मशीन में ?"

भारतीय पुलिस अधिकारी " नहीं ये बात नहीं है "

अमेरिकी नुमाइंदे " फिर क्या बात है ?"

भारतीय पुलिस अधिकारी " दर असल बात ये है कि हमारे पुलिस वाले तो चोरी का इलाका देखकर ही बता देते हैं कि चोरी किसने की होगी "

jalwa 28-10-2010 12:19 AM

गुल्लू जी - लड़कियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?
यादव जी : क्योंकि शराब पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेर जैसा बर्ताव करने लगते हैं।

jalwa 28-10-2010 12:23 AM

टाइगर लव रोज सुबह पेड़ पर चढ़कर बैठ जाता था।
पूछो, क्यों?
?
?
?
?
?
?
?
?
?
/
बेचारा एमबीए करके पागल हो गया था। अपने आप को ब्रांच मैनेजर समझता था।

jitendragarg 28-10-2010 12:23 AM

Guys, if you can use english, that would be much more appreciated, as it makes easier for everyone to understand, no matter which part of the world they belong to.

Also, make sure to check out games.abhisays.com. Its fun.

:cheers:

aksh 28-10-2010 12:23 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5254)
शायद आपका ध्यान पिछले चुटकुलों की और नहीं गया... आपसे भी तो मच्छर बिकवा दिया गया है. हा हा हा .

आपको ठीक से याद नहीं है मित्र. मैंने वो मच्छर तुरंत ही नहीं बेचा था. कुछ देर स्टॉक करने के बात जब चाइनीज ने रेट बहुत ही ऊँचे दे दिए तब मैंने उसे एक एक करके मच्छर बेचा था. धन्यबाद.

jalwa 28-10-2010 12:24 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5258)
एक लड़की व्हिस्पर का पैकेट हाथ में लेकर बस स्टॉप पर खड़ी थी.

एक भिखारी " मैडम कुछ खाने को दे दो "

लड़की " मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है "

भिखारी " ये ब्रैड का पैकेट ही दे दो "

लड़की " कल आना सोस लगा कर दूँगी "

ha ha ha ha :gm:

aksh 28-10-2010 12:26 AM

Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 5260)
Guys, if you can use english, that would be much more appreciated, as it makes easier for everyone to understand, no matter which part of the world they belong to.

Also, make sure to check out games.abhisays.com. Its fun.

:cheers:

Definitely we could use english as the medium but we feel more at home when we express ourself in Hindi. Never mind we will definitely bring something for everybody to understand.

Thanks a lot for your frank opinion.

aksh 28-10-2010 12:29 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5255)
अक्ष जी, बहुत प्रसन्नता की बात है की आपका यह सूत्र स्वतः ही बिना किसी विवाद के सही विभाग में स्थानांतरित किया जा चुका है. इस के लिए फोरम प्रबंधन वाकई तारीफ़ के काबिल है.
मैं फोरम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूँ.
धन्यवाद.
:bravo:

में भी आपकी बात से पूरा इत्तेफाक रखता हूँ. पर मित्र ये फोरम अभी बहुत ही छोटा और शुरुआत की स्टेज पर है. फिर भी कमाल का प्रबंधन है.
:cheers:

jalwa 28-10-2010 12:32 AM

Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 5260)
guys, if you can use english, that would be much more appreciated, as it makes easier for everyone to understand, no matter which part of the world they belong to.

Also, make sure to check out games.abhisays.com. Its fun.

:cheers:

मित्र जितेन्द्र गर्ग जी, आपने अपना कीमती विचार यहाँ रखा उसके लिए आपका धन्यवाद. मित्र, हिंदी भाषा भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा पढ़ी और समझी जाती है. यदि हम इस कंप्यूटर के युग में समस्त विश्व को दिखा दें की देखो.. हिंदी भी कुछ है. तो इसमें क्या बुराई है? फिर भी कृपया हमारा मार्ग दर्शन करें की क्या हम यहाँ पर हिंदी में अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं?
आपके जवाब के इन्तेजार में...जलवा.

jalwa 28-10-2010 12:38 AM

बकील ( अपराधी से) चाकू पर तुम्हारे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं। खून तुम् ने ही किया है। इस पर अपराधी बोला, बकील साहिब आप ऐसा कैसे कह सकते है कि चाकू पर मेरे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं? क्योकि खुन करते समय मैने तो दसताने पहन रखे थे!

jalwa 28-10-2010 12:39 AM

पत्नी, गुस्से मे पति महोदय पर बरसी- मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?
पति- क्यो, क्या बात हो गई?
पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

jitendragarg 28-10-2010 12:42 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5265)
मित्र जितेन्द्र गर्ग जी, आपने अपना कीमती विचार यहाँ रखा उसके लिए आपका धन्यवाद. मित्र, हिंदी भाषा भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा पढ़ी और समझी जाती है. यदि हम इस कंप्यूटर के युग में समस्त विश्व को दिखा दें की देखो.. हिंदी भी कुछ है. तो इसमें क्या बुराई है? फिर भी कृपया हमारा मार्ग दर्शन करें की क्या हम यहाँ पर हिंदी में अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं?
आपके जवाब के इन्तेजार में...जलवा.

I agree that everyone should discuss in hindi, if possible. But, this forum is not just viewed by Hindi speaking public. Considering we want this place to be friendly to everyone, using a language which is understood by most of us, is better.

Also, since there is no such rule yet, you can use hindi for any conversation, you like. But, we would appreciate your efforts to help us, make this a familiar place for everyone, and not just Hindi-speaking users. Being said that, we do appreciate your love for Hindi.




Also, make sure to check out games.abhisays.com. Its fun.
:cheers:

jalwa 28-10-2010 12:46 AM

Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 5268)
i agree that everyone should discuss in hindi, if possible. But, this forum is not just viewed by hindi speaking public. Considering we want this place to be friendly to everyone, using a language which is understood by most of us, is better.

Also, since there is no such rule yet, you can use hindi for any conversation, you like. But, we would appreciate your efforts to help us, make this a familiar place for everyone, and not just hindi-speaking users. Being said that, we do appreciate your love for hindi.




Also, make sure to check out games.abhisays.com. Its fun.
:cheers:

मार्गदर्शन के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

:)
चुटकुला:
भोलू - पता है? पहले मैं बहुत आवारागर्दी किया करता था। क्या तुम
भी ऐसा ही करती थी?
प्रेमिका- अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही हो सकती है।

aksh 28-10-2010 01:06 AM

बेटा " पापा जैसे आप मुझे मारते हो क्या आपके पापा भी आपको वैसे ही मारते थे ?"

बाप " बिलकुल मारते थे "

बेटा " और दादा जी के पापा भी दादाजी को ऐसे ही मारते थे ?"

बाप " बिलकुल ऐसे ही मारते होंगे "

बेटा " तो फिर ये खानदानी गुंडागर्दी कब ख़त्म होगी ?"

aksh 28-10-2010 01:07 AM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5267)
पत्नी, गुस्से मे पति महोदय पर बरसी- मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?
पति- क्यो, क्या बात हो गई?
पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 5266)
बकील ( अपराधी से) चाकू पर तुम्हारे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं। खून तुम् ने ही किया है। इस पर अपराधी बोला, बकील साहिब आप ऐसा कैसे कह सकते है कि चाकू पर मेरे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं? क्योकि खुन करते समय मैने तो दसताने पहन रखे थे!

मजेदार हैं जलवा भाई. लगे रहो !
:cheers:

aksh 28-10-2010 01:12 AM

सास ( दामाद से ) " बेटा तुम हर साल मेरी बेटी को एक बच्चे की मां बना देतो हो, ये कोई ठीक बात नहीं है "

दामाद (सास से ) " मम्मी जी मैंने जो आपसे प्रोमिस किया था उसी को निभा रहा हूँ "

सास " कैसा प्रोमिस ?"

दामाद " यही कि आपकी बेटी को कभी भी खाली पेट नहीं रखूंगा "

aksh 28-10-2010 01:16 AM

वकील "आखिर मैंने तुम्हे पचास हजार रूपये के लिए किसी का क़त्ल करने के जुर्म से बाइज्जत बरी करा दिया "

खूनी " वकील साहब आपका बहुत बहुत धन्यबाद "

वकील " अब मेरी फीस तो दे दो ७५ हजार रूपये "

खूनी " भूल गये क्या मैंने पचास हजार रूपये के लिए किसी का खून कर दिया था ?"

sony 28-10-2010 08:05 AM

गाँधीजी और मल्लिका
गाँधीजी और मल्लिका में समानता ?
दोनों ने कपड़े त्याग दिए
एक ने देश के लिए
दूसरे ने देशवासियों के लिए


१९८० की लड़की : माँ मैं जींस पहनूंगी
माँ : नहीं बेटी लोग क्या कहेंगे ?
२००८ के लड़की : माँ मैं मिनी स्कर्ट पहनूंगी
माँ : पहन ले बेटी कुछ तो पहन ले

sony 28-10-2010 08:06 AM

सितारे जमीन पर Every Husband is Special
 
मैं कभी बतलाता नहीं
पर तुझ से डरता हूँ मैं जान
यूं तो मैं,दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं मेरी जान
तुझे सब हैं पता, हैं न जान
तुझे सब हैं पता,,मेरी जान`
बोझ इतना न लोदो मुझ पर
घर लॉट के भी आ ना पाऊँ जान
भेज इतना दूर मुझ को तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ जान
क्या इतना बुरा हूँ मैं जान
क्या इतना बुरा मेरी

जब भी कभी नज़र मेरी किसी पे पड़े
जो ज़ोर से मन
में झूला झुलाती हैं जान
मेरी नज़र ढूंढें तुझे
सोचु यही तू कब आ के धमकेगी जान
तुझसे मैं यह कहता नहीं
पर मैं सहम जाता हूँ जान
चेहरे पे आना देता नहीं
दिल ही दिल में घबराता हूँ जान
तुझे सब है पता है ना जान
तुझे सब है पता मेरी जान
मैं कभी बतलाता नहीं
पर तुझ से डरता हूँ मैं जान
यूं तो मैं,दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं मेरी जान
तुझे सब हैं पता, हैं न जान
तुझे सब हैं पता,,मेरी जान

sony 28-10-2010 08:07 AM

लगे रहो चमन भाई
 
चमन भाई को पता चला की उसके एकाउंटेंट ने उसे ५० करोड़ का चुना लगाया है.

एकाउंटेंट गूंगा और बहरा था. उसे नौकरी पर इसलिये लगाया था की बहरा होने के कारण कभी कोई राज़ की बात सुन नहीं सकेगा, और गूंगा होने के कारण कभी कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही नहीं दे सकेगा.

चमन भाई को गूंगे-बहारो के इशारो की समझ नहीं थी इसलिये पूछताछ के लिए अपने दाहिने हाथ "सटकेला" को ले गया जिसे इशारो की समझ थी.

चमन भाई ने एकाउंटेंट से पूछा "बता तुने जो मेरे ५० करोड़ उडाये है वो कहाँ छुपा रखे है?"

सटकेला ने इशारो में एकाउंटेंट से पुछा उसने पैसे कहाँ छुपाये.

एकाउंटेंट ने इशारे में कहाँ : "मैं कुछ नहीं जानता तुम किं पैसो की बात कर रहे हो"

सटकेला ने चमन भाई से कहा: "भाई बोल रहा वो कुछ नहीं जानता हम किं पैसो की बात कर रहे है."

चमन भाई को गुस्सा आ गया और पिस्तौल एकाउंटेंट की कनपट्टी पर रखकर बोला "अब फिर पूछ!"

सटकेला ने इशारों में एकाउंटेंट को कहा: "तुने अगर नहीं बताया और भाई ने घोडा दबा दिया तो समझ ले तेरी वाट लग जायेगी!"

एकाउंटेंट ने डरकर इशारे किये: "अच्छा! में बताता हूँ! मैंने पैसे मेरे चचेरे भाई संतु के घर के पिछवाड़े में गाड़ दिए थे!"

चमन भाई ने पूछा: "क्या बोलता है सटकेला?"

सटकेला ने जवाब दिया: "भाई... बोलता है... की आपमें हिम्मत नहीं की उसे गोली मार सके!!"

sony 28-10-2010 08:07 AM

रोबोट
 
एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.

वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.

आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"

"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...

रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.

पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"

"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला

"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा

"हनुमान"
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.

"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा

"कातिल जवानी."

पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."

चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.

यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"

अब मम्मी की बारी थी... चटाक...

sony 28-10-2010 08:08 AM

बाथरूम सिंगर
 
लड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं!
लडकी: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे?
लड़का: बिल्कुल नही!
लडकी: तो फिर रहने दो...


रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना को कहा गया. उसने मना कर दिया
बोला: सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता... नहीं...


अगर आप बस पे चढे...
या फिर बस आप पे चढे...
दोनो मर्तबा टिकिट आपका ही काटता है


एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा था तब तो एक ही बच्चा था
और अब ३ कैसे?
दुसरी बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे...


तुम्हारी गर्ल फ्रेंड का एसएमएस मिला है,
कहती है कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाना को,
इक्कीसवी सदी है बम से उड़ा दो साले को.


एक महल बनाने के लिए हज़ारो मजदूर लगते है...
लाखो सैनिक देश की रक्षा के लिए,
पर सिर्फ एक औरत घर को खुशहाल बनाने के लिए!
आईये धन्यवाद दे... कामवाली को


लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.


बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.

sony 28-10-2010 08:08 AM

मीटर बंद कर
 
वो बोले "महफिल में कहीँ हमारे जूते खो गए अब हम घर कैसे जायेगे",
हमने कहा "आप शायरी शुरू कर दीजिए इतने आयेगे की फिर गिन नही पायेंगे"


एक नया जोड़ा शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए नेता के पास गया.
नेता बोला "हम आशीर्वाद नही देते... सिर्फ उदघाटन ही करते हैं"

टैक्सी ड्राइवर मारवाड़ी पस्सेंजर से : "सर गाडी के ब्रेक फेल हो गए है अब क्या करु.?"
मारवाड़ी : "हरामखोर, पहले मीटर बंद कर..."

sony 28-10-2010 08:09 AM

५ साल बाद
 
शादी के बाद...

अभी शादी का पहला ही साल था,
ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,
खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,
की संभाले नही संभल रही थी..

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना
थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना,
वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिरना,
मुस्कुराते हुये कहना की...

डार्लिंग चाय तो पी लो,
जल्दी से रेडी हो जाओ,
आप को ऑफिस भी है जाना...

घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी,
सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था,
इक पल भी दूर जीना दुश्वार होता था...

५ साल बाद........

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना,
टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना,
आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को
स्कूल छोड़ते हुए जाना...

सुनो एक बार फिर वोही आवाज आयी,
क्या बात है अभी तक छोड़ी नही चारपाई,
अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना,
मुन्ना की टीचर्स को फिर खुद ही संभाल लेना...

ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी,
सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख़याल होता है,
अब हर समय जेहन में एक ही सवाल होता है...

क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे,
हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे.... ...!


All times are GMT +5. The time now is 03:38 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.