My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16314)

rajnish manga 28-10-2015 02:06 PM

फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
(Courtesy: Ravi Kapoor & Vinod Tiwari)

किसी फ़िल्मी पार्टी में जमी भीड़, कचहरी में मुकदमा सुनने के लिए बैठी भीड़, बाज़ार में सामान खरीदते लोग, या बरात में आए सजे धजे बराती।

किसी फिल्म या टीवी के सीन में दिखने वाले ये सब लोग हैं, जूनियर आर्टिस्ट। इन्हें एक्स्ट्रा, बैकग्राऊंड, परफॉरमेंस या बैकग्राउंड आर्टिस्ट कहकर भी पुकारा जाता है|

जूनियर आर्टिस्ट्स को खास तौर पर किसी सीन में भीड़ दिखाने के लिए बुलाया जाता है। जूनियर आर्टिस्ट की ज़रूरत फिल्म, टीवी सीरियल और शोज़ में काफी तादाद में पड़ती है, लेकिन ये किसी फिल्म के सीन का खास हिस्सा होकर भी खास नहीं होते।

ये फिल्मों में नज़र तो आते हैं लेकिन इनके पास किसी सीन में करने को कुछ खास नहीं होता, कहने के लिए कोई डायलॉग नहीं होता। जूनियर आर्टिस्ट किसी सीन में वस्तु की तरह पेश किए जाते हैं, लेकिन जूनियर आर्टिस्ट बनकर आप अपनी आजीविका ज़रूर चला सकते हैं। पैसा कमा सकते हैं।

rajnish manga 28-10-2015 02:08 PM

Re: फिल्मों के जूनियर आर्टिस्ट
 
जूनियर आर्टिस्ट को काम कैसे मिलता है?

जूनियर आर्टिस्ट को काम उसके हुनर या प्रतिभा पर नहीं, बल्कि सीन की ज़रुरत के मुताबिक मिलता है। किसी विज्ञापन फिल्म, टीवी सीरियल, या फिल्म के सीन में कितने और किस तरह के जूनियर आर्टिस्ट की ज़रूरत है, ये सब डायरेक्टर या प्रोड्यूसर तय करता है।

जूनियर आर्टिस्ट को किसी सीन के लिए मुख्य कलाकारों की तरह खास तैयारी नहीं करनी पड़ती। इन्हें सीन के कुछ देर पहले तैयार होकर सेट पर पहुंचना होता है।

सीन की ज़रूरत के मुताबिक कास्टिंग एजेंसियां या जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन चयन करती है जूनियर आर्टिस्ट का। जूनियर आर्टिस्ट्स को उनके रंग रुप, उम्र, कद, वजन के मुताबिक बांट दिया जाता है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर सीन के मुताबिक इनकी छंटनी हो सके।

ज़्यादातर सीन्स के लिए जूनियर आर्टिस्ट्स को अपने ही कपड़े पहनकर सेट पर पहुंचना होता है, लेकिन अगर कोई खास सीन की शूटिंग होने जा रही है, तो प्रोड्यूसर कपड़े मुहैया कराता है, वर्ना सीन की जानकारी पहले से दे दी जाती है, जिसके हिसाब से जूनियर आर्टिस्ट तैयार होकर सेट पर पहुंच जाते हैं।

rajnish manga 28-10-2015 02:09 PM

Re: फिल्मों के जूनियर आर्टिस्ट
 
जूनियर आर्टिस्ट को कितना वेतन मिलता है?

जहां फिल्म और टेलिविजन के मुख्य कलाकार कांट्रेक्ट पर काम करते हैं, वहीं जूनियर आर्टिस्ट्स का हाल अलग हैं। जूनियर आर्टिस्ट्स को डेली बेसेस पर, या हर रोज़ के वेतन पर काम करना पड़ता है, हालांकि इन्हें जूनियर आर्टिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा तय किए गए मानकों के हिसाब से वेतन मिलता है।

अगर किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कोई जूनियर आर्टिस्ट आउटडोर पर जाए, तो उसका वेतन दो-गुना हो जाता है, लेकिन इनके काम के दिन बहुत कम होते हैं।

सभी जूनियर आर्टिस्ट्स को 8 घंटे की शिफ्ट के मुताबिक वेतन मिलता है, लेकिन tv सीरियल्स में ये शिफ्ट 12 घंटो की होती है, इसीलिए वेतन भी शिफ्ट की लंबाई के मुताबिक तय होता है | खास बात ये है कि बाकी कलाकारों, कैमरामैन और लाइटमैन की तरह जूनियर आर्टिस्ट्स को बाद में पैसा नहीं मिलता, बल्कि रोज़ाना ही वेतन मिल जाता है।

rajnish manga 28-10-2015 02:14 PM

Re: फिल्मों के जूनियर आर्टिस्ट
 
क्या जूनियर आर्टिस्ट एक करियर है?

जूनियर आर्टिस्ट पैसा कमाने का ऐसा साधन है, जिसे करियर नहीं माना जा सकता क्योंकि इस क्षेत्र में रोज़ काम मिलने की गारंटी नहीं। ये काम भी अपनी पसंद से नहीं बल्कि डायरेक्टर की ज़रूरत के मुताबिक करना होता है। एक चपरासी से लेकर मज़दूर तक...जूनियर आर्टिस्ट को कोई भी किरदार में खड़ा किया जा सकता है, वो भी फिल्म या टीवी सीन में बैकग्राऊंड के तौर पर, सिर्फ कुछ देर के लिए। कई लोग शौकिया तौर जूनियर आर्टिस्ट का काम करते हैं और धीरे धीरे ये उनकी पसंद बन जाता है।

जूनियर आर्टिस्ट बनने के लिए ना तो एक्टिंग, ना ही डांस और ना ही किसी खास पढ़ाई की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए जूनियर आर्टिस्ट टैलेंट का काम नहीं। आपको सिर्फ जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन का सदस्य बनना होगा और काम मिलना शुरू हो जाता है।

फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट्स की संख्या काफी ज़्यादा है, इसलिए आपको कब और किस तरह का रोल मिलेगा, इसकी कोई समय सीमा नहीं।

internetpremi 28-10-2015 03:41 PM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
सूचना के लिए धन्यवाद.

मैंने यह भी सुना है कि कई सारे जूनियर आर्टिस्ट उन लोगों में से हैं जो छोटे छोटे गाँवों और कस्बों से, फिल्मी दुनिया की चमक - धमक से आकर्षित होकर अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुम्बई आ पहुँचते हैं और जूनियर आर्टिस्ट बनकर अच्छे दिनों का इन्तज़ार करते हैं।

हमने यह भी सुना है कि कभी कभी महिलाओं का शोषण भी होता है। फिल्मी गाने के दृश्यों में इन महिला जूनियर आर्टिस्टें हिरोइन के साथ नाचती दिखाई देती हैं।

पर रोचक बात यह है कि पार्टी scenes में कभी कभी गोरे लोगों को भी आमंत्रित करते हैं, जिनका कोई काम नहीं होता सिवाय हाथ में एक गिलास पकडकर खडे रहना। शायद इन विदेशी जूनियर आर्टिस्टों को पैसे भी ज्यादा देते होंगे क्यों कि वे गोरे हैं। उनकी क्या मजबूरी है? क्या वह शौक से यह काम करते है?

GV

abhisays 31-10-2015 07:13 AM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
रजनीश जी,

मेरा एक सवाल है, कोई ऐसा उदहारण है जिसमे किसी कलाकार ने जूनियर आर्टिस्ट बहुत साल काम किया हो और फिर बाद में वो एक बड़ा फिल्म स्टार बन गया.

internetpremi 31-10-2015 08:58 AM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
Navaazuddin Siddiqui is one example.

See:
http://bluegape.com/mananpatel/humou...iddiqui-a-star

Regards
GV

rajnish manga 31-10-2015 09:19 AM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
Quote:

Originally Posted by internetpremi (Post 556103)
navaazuddin siddiqui is one example.

See:
http://bluegape.com/mananpatel/humou...iddiqui-a-star

regards
gv


इस लिस्ट में असरानी और अरुणा ईरानी का नाम भी रखा जा सकता है.




rajnish manga 16-11-2015 10:50 PM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
उपरोक्त कलाकारों के अलावा कुछ अन्य प्रसिद्ध कलाकार जूनियर आर्टिस्ट के रूप में कभी न कभी काम कर चुके हैं. इनके नाम नीचे दिए जा रहे हैं:

साधना

मिठुन चक्रवर्ती

राजपाल यादव

सुशांत राजपूत

इरफ़ान खान

ज़ोया अख्तर

श्रेयस तलपदे

शाहिद कपूर

फैज़ल

everdeenkatniss257 04-12-2015 10:07 AM

Re: फिल्मों और टीवी के जूनियर आर्टिस्ट
 
Really nice thread...


All times are GMT +5. The time now is 07:40 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.