My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 29-10-2011 06:20 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हमारा संगीत देवी काली से प्रेरित है : मेटेलिका

गुड़गांव ! दिवाली के दो दिनों बाद भारत में प्रदर्शन करने आए प्रसिद्ध अमेरिकी संगीत बैंड मेटेलिका ने कहा कि उनके संगीत पर देवी काली का प्रभाव है। 1981 में मेटेलिका बैंड की स्थापना हुई थी। ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित इस बैंड में मुख्य गिटारवादक किर्क हैमेट, ड्रमवादक लार्स उलरिक, मुख्य गायक जेम्स हेटफील्ड और बास वादक रोबर्ट ट्रूजिलो शामिल हैं। इनका मानना है कि उनके बैंड का संगीत दूसरे रॉक बैंडो से बहुत अलग है। कल यहां अपने कार्यक्रम के रद्द होने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगीत बहुत अलग है। यह देवी काली का संगीत है।’’ मेटेलिका बैंड ‘फार्मूला वन रॉक्स इंडिया’ समारोह के लिए पहले गुड़गांव आया था और अब यह बेंगलूर जाएगा। बैंड के सदस्यों ने कहा कि वे पूरे भारत का दौरा करना चाहते हैं। हैमेट ने कहा, ‘‘मैं गोआ में भारतीय करी खाना चाहता हूं। हमारा संगीत भारत से प्रेरित है।’’
बैंड के एक अन्य सदस्य हेटफील्ड ने कहा, ‘‘हमें पता है कि भारत में हमारे बहुत सारे प्रशंसक हैं। बहुत सारे भारतीय बैंड हमारा संगीत बजाते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बजाते रहना चाहिए और अपने संगीत की रचना करनी चाहिए। जब हमने अपने बैंड की शुरूआत की थी तब हम भी दूसरे बैंडों से प्रेरित हुए थे। हर कोई इसी तरह सीखता है। हम यहां तक इसी तरह सीखकर पहुंचे हैं।’’ हेटफील्ड ने कहा, ‘‘हम वहीं करते हैं जो करना हमें पसंद है। ऐसा करना कठिन है लेकिन अंत में हम आज जो भी काम कर रहे हैं उससे खुश हैं। हम आज जिस मुकाम पर हैं वहां खुद को देखकर हमें सच में अपने आप पर नाज होता है।’’

abhisays 29-10-2011 06:24 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
Quote:

Originally Posted by dark saint alaick (Post 116620)
हमारा संगीत देवी काली से प्रेरित है : मेटेलिका

गुड़गांव ! दिवाली के दो दिनों बाद भारत में प्रदर्शन करने आए प्रसिद्ध अमेरिकी संगीत बैंड मेटेलिका ने कहा कि उनके संगीत पर देवी काली का प्रभाव है। 1981 में मेटेलिका बैंड की स्थापना हुई थी। ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित इस बैंड में मुख्य गिटारवादक किर्क हैमेट, ड्रमवादक लार्स उलरिक, मुख्य गायक जेम्स हेटफील्ड और बास वादक रोबर्ट ट्रूजिलो शामिल हैं। इनका मानना है कि उनके बैंड का संगीत दूसरे रॉक बैंडो से बहुत अलग है। कल यहां अपने कार्यक्रम के रद्द होने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगीत बहुत अलग है। यह देवी काली का संगीत है।’’ मेटेलिका बैंड ‘फार्मूला वन रॉक्स इंडिया’ समारोह के लिए पहले गुड़गांव आया था और अब यह बेंगलूर जाएगा। बैंड के सदस्यों ने कहा कि वे पूरे भारत का दौरा करना चाहते हैं। हैमेट ने कहा, ‘‘मैं गोआ में भारतीय करी खाना चाहता हूं। हमारा संगीत भारत से प्रेरित है।’’
बैंड के एक अन्य सदस्य हेटफील्ड ने कहा, ‘‘हमें पता है कि भारत में हमारे बहुत सारे प्रशंसक हैं। बहुत सारे भारतीय बैंड हमारा संगीत बजाते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बजाते रहना चाहिए और अपने संगीत की रचना करनी चाहिए। जब हमने अपने बैंड की शुरूआत की थी तब हम भी दूसरे बैंडों से प्रेरित हुए थे। हर कोई इसी तरह सीखता है। हम यहां तक इसी तरह सीखकर पहुंचे हैं।’’ हेटफील्ड ने कहा, ‘‘हम वहीं करते हैं जो करना हमें पसंद है। ऐसा करना कठिन है लेकिन अंत में हम आज जो भी काम कर रहे हैं उससे खुश हैं। हम आज जिस मुकाम पर हैं वहां खुद को देखकर हमें सच में अपने आप पर नाज होता है।’’

यह देखिये जो भारत वासी अपनी कला और संस्कृति छोड़ कर विदेशी चीजों के पीछे पड़े है उनको यह सब पता ही नहीं विदेशी भी हमसे ही प्रेरणा लेते है और आज सबसे आगे हैं.

abhisays 29-10-2011 06:48 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मिजोरम में हैं एक आदमी की 39 पत्नियाँ

पत्नियाँ रखने के शौक के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन 39 पत्नियाँ रखने के लिए हिम्*मत चाहिए। यह कारनामा कर दिखाया है मिजोरम के एक आदिवासी ईसाई नेता जियोनघाका चाना ने।
इस व्यक्ति की 127 से ज्यादा बच्चे, पोते-पोतियाँ और 14 बहुएं हैं। इससे भी ज्यादा ताज्जुब में डालने वाली बात कि ये सभी साथ रहते हैं। जियोनघाका चाना दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया होने का दावा कर सकते हैं। 67 वर्षीय चाना कहते हैं- मैं शादी के लिए मिजोरम तो क्या, भारत की सीमाओं से भी आगे जा सकता हूँ क्योंकि इससे मुझे अपना परिवार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जियोनघाका के गाँव का नाम है बक्तांग। कहा जाता है कि पहले उनकी 50 पत्नियाँ थीं, लेकिन अब सिर्फ 39 बची हैं। चाना का घर एक पहाड़ी पर है। उनके 4 मंज़िला मकान में 100 कमरे हैं। जहाँ तक उनके बेडरूम में सोने का सवाल है, तो इस मामले में पत्नियाँ क्रम-व्यवस्था अपनाती हैं। जियोन के समुदाय के ज़्यादातर सदस्यों को मिजोरम में लकड़ी का फर्नीचर और मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए जाना जाता है।

Dark Saint Alaick 29-10-2011 07:14 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
ओबामा ने जलाए दिवाली के दीपक

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319897680

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस परिसर में पारंपरिक दीपक जलाने के साथ दिवाली मनाई और इस दौरान कुछ प्रख्यात अमेरिकी भारतीयों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया। ओबामा ने पिछली रात एकत्र हिंदू अमेरिकियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभर के लाखों लोगों के लिए दिवाली एक विशेष त्योहार है। मिशेल और मैंने पिछले साल भारत में इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया था। पिछले साल ओबामा देश की प्रथम महिला के साथ दीपावली के अवसर पर भारत दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व निराशा पर आशा और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों के लिए यह पवित्र दिन होता है।

abhisays 29-10-2011 07:15 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ओबामा हर साल दिवाली मनाते हैं. :cheers:

Dark Saint Alaick 29-10-2011 07:28 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 116703)
ओबामा हर साल दिवाली मनाते हैं. :cheers:

जी ! व्हाइट हाउस में दीपोत्सव मनाया जाना राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में शुरू हुआ था, लेकिन श्री बराक ओबामा पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने इस उत्सव में शिरकत करना शुरू किया ! पहले सिर्फ राष्ट्रपति के प्रतिनिधि भाग लेते थे !

Dark Saint Alaick 29-10-2011 08:01 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
उत्तर प्रदेश में जन्म लेगा दुनिया का सात अरबवां बच्चा


लखनऊ ! जनसंख्या में लगातार वृद्धि को लेकर भले ही उत्तर प्रदेश की आलोचना होती हो लेकिन आगामी 31 अक्टूबर को दुनिया के सात अरबवें बच्चे के पैदा होने का सौभाग्य भी इस राज्य को ही मिलेगा। हालांकि इस मामले में भ्रम इस बात को लेकर है कि सात अरबवां बच्चा बागपत की पिंकी पवार का होगा या राजधानी लखनऊ के आस पास के किसी गांव का।
यूनाइटेड नेशन पोपुलेशन फंड संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनपीएफ) का दावा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा जन्म दर रखने वाले उत्तर प्रदेश के किसी गांव में आगामी 31 अक्बूर को दुनिया के सात अरबवें बच्चे का जन्म होगा । हालांकि इस एजेंसी ने बच्चे के जन्म का निश्चित समय नहीं बताया है, लेकिन जनसंख्या के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों ने उत्तर प्रदेश में उस गांव की खोज शुरू कर दी है, जहां सात अरबवें बच्चे का जन्म होगा। भारत के किसी भी राज्य से उत्तर प्रदेश में जन्म दर सबसे ज्यादा है। बोसनिया के एक शरणार्थी परिवार में 1999 में दुनिया का छह अरबवां बच्चा पैदा हुआ था। छह अरबवें बच्चे के आने पर बडे पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किये गये थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick 30-10-2011 12:17 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
कवि बना राष्ट्रपति

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319915828

डब्लिन ! आयरिश कवि और मानवाधिकार कार्यकर्ता माइकल डी. हिगिंस के दो दिन की मतगणना के बाद आज देश के नौवें राष्ट्रपति बनने की आधिकारिक पुष्टि की गई। डब्लिन में गठबंधन सरकार में सहयोगी लेबर पार्टी के 70 वर्षीय पूर्व सांस्कृतिक मंत्री ने आईआरए के पूर्व कमांडर और रियलिटी टीवी शो के कलाकार को हराया। डब्लिन कैसल काउंट सेंटर में पीठासीन अधिकारी रियोना नी फलानगाइले ने हिगिंस की जीत की घोषणा की। चार दौर की मतगणना के बाद उन्हें 10 लाख सात हजार 104 मत हासिल किए जो कुल मतों का 56 प्रतिशत थे।

Dark Saint Alaick 30-10-2011 12:41 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनकी पत्नी जेतसन पेमा आज जयपुर से जोधपुर पहुंचे और वहां विश्वप्रसिद्ध मेहरान गढ़ के स्थापत्य का नज़ारा किया ! जोधपुर में उनके सम्मान में पारंपरिक नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए ! कुछ और जगह देखने के बाद यह शाही दम्पती उदयपुर रवाना हो गया !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319917279

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319917279

Dark Saint Alaick 30-10-2011 12:47 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
हाल ही विवाह बंधन में बंधे क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिसेप्शन शुक्रवार देर रात तक गुडगांव में चला ! इस अवसर पर अपनी नव विवाहिता नताशा के साथ गंभीर !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319917617


All times are GMT +5. The time now is 10:19 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.