My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   मुस्कुराहट का महत्व* (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17092)

soni pushpa 01-02-2017 10:44 AM

मुस्कुराहट का महत्व*
 
*मुस्कुराहट का महत्व*
-----------------

🌸 _*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।*_

🌸 _*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_

🌸 _*अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

🌸 _*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

🌸 _*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो ायेगा।*_

🌸 _*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*_

🌸 _*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।*_

🌸 _*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।*_

Internet ke madhyam se
🌸 _*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।*_

🌸 _*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।*_

🌸 _*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”*_

🌸 _*मुस्कुराइए ,😊क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*

🌸 _*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_

🌸 _*मुस्कुराइए,😊 क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*_

*और सबसे बड़ी बात*

_*🌸"मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_

_*यही जीवन है।*_

_*आनंद ही जीवन है।।*_
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸😊

Rajat Vynar 01-02-2017 07:24 PM

Re: मुस्कुराहट का महत्व*
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 560302)
*मुस्कुराहट का महत्व*

_*यही जीवन है।*_

_*आनंद ही जीवन है।।*_
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸😊

ये तो बहुत बड़ा खुलासा किया है आपने। धन्यवाद।

rajnish manga 02-02-2017 11:34 AM

Re: मुस्कुराहट का महत्व*
 
कहते हैं कि हँसना और मुस्कुराना एक औषधि है जिससे जीवन के बहुत से रोग और परेशानियाँ स्वतः समाप्त हो जाती हैं. मुस्कुराने के पैसे नहीं लगते यह तो ठीक है लेकिन यदि हम इसे अपनी आदत में शुमार करना चाहते हैं तो हमें भी अपने मन को निर्मल रखना होगा- जिसमे सबके लिये निस्वार्थ शुभेच्छा तथा कल्याण की भावना हो. इस सुंदर आलेख के लिये आपका धन्यवाद, पुष्पा बहन.


soni pushpa 05-02-2017 12:08 AM

Re: मुस्कुराहट का महत्व*
 
Quote:

Originally Posted by Rajat Vynar (Post 560305)
ये तो बहुत बड़ा खुलासा किया है आपने। धन्यवाद।

Dhanywad rajat ji

soni pushpa 05-02-2017 12:17 AM

Re: मुस्कुराहट का महत्व*
 
[QUOTE=rajnish manga;560314][size=3]कहते हैं कि हँसना और मुस्कुराना एक औषधि है जिससे जीवन के बहुत से रोग और परेशानियाँ स्वतः समाप्त हो जाती हैं. मुस्कुराने के पैसे नहीं लगते यह तो ठीक है लेकिन यदि हम इसे अपनी आदत में शुमार करना चाहते हैं तो हमें भी अपने मन को निर्मल रखना होगा- जिसमे सबके लिये निस्वार्थ शुभेच्छा तथा कल्याण की भावना हो. इस सुंदर आलेख के लिये आपका धन्यवाद, पुष्पा बहन.

Sahi kaha bhai aapne.. Bahut Bahut dhanywad.... Is lekh ko Gahrai se samjha hai appne


All times are GMT +5. The time now is 11:55 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.