My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   चीनी ड्रेगन का हुंकार ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4301)

~VIKRAM~ 21-04-2012 08:54 AM

चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
क्यों हम चीनी सामान खरीदते है ? सस्ते की वजह से ? लेकिन कुछ पैसे बचाने के लिए ये सामान हर तरह से हमारा ही नुकसान करता है पैसे से और
देश को आर्थिक नुकसान पहुचता है हमारे देश के बने सामान की विश्वनीयता के सामने चीनी सामान कुछ भी नहीं !
क्यों पाकिस्तान के ट्रक ड्राइवर हिंदुस्तान के बने टायर लेना ही पसंद करते है जबकि चाइना उनका मित्र है ?

पहले आप को कुछ दिखता हूँ !

~VIKRAM~ 21-04-2012 08:57 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
2 Attachment(s)

~VIKRAM~ 21-04-2012 08:58 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 

~VIKRAM~ 21-04-2012 09:04 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
अब बात बीजिंग ओलम्पिक की करते है ओलम्पिक खेल के शुभआरंभ में चीनीओं ने पुरे विश्व पे अपने धोके का रंग चढ़ा दिया | जो प्रसारण लाइव कहा जा रहा था वो पहले से ही बना एनिमेटेड अतिशवाजी बना के भव्य बनाने की कोसिस की ,

~VIKRAM~ 21-04-2012 09:08 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
1 Attachment(s)
ये सब देखने के बाद क्या लगता है दोस्तों की इस मिसाइल में कोई दिवाली का रोकेट न लगा दिया हो ?
और भारी बनाने के लिए ईट पत्थर न भर दिए हो !



~VIKRAM~ 21-04-2012 09:19 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
और जब अग्नि ५ का सफल परीक्षण कर लिया तो
चीनीओं के पेट में लगातार दर्द शुरू हो गया |
जिसकी खबर वहा के मीडिया में रोजाना आ रही है ~


अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1334755047

abhisays 21-04-2012 09:48 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
वहां के अखबार वही लिखते है वो सरकार कहती है, क्योकि वह तो प्रजातंत्र है नहीं. औए इस घटना से यह तो साबित हो गया है की चीन भारत की इस उपलब्धि से परेशान और विचिलित हो गया है.

वैसे चीन के बारे में मेरा मानना है की कल नहीं तो परसों वहाँ भी आन्दोलन होगा और communist तानाशाई खत्म होगी और चीन भी USSR की तरह अलग अलग भागो में divide हो जाएगा.

एक देश तो अपना तिब्बत बन जाएगा.

भगवान् करे वो दिन जल्द से जल्द आये और चीनियों की हेकड़ी बंद हो.

~VIKRAM~ 21-04-2012 10:33 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
क्यों की अकेले दम पे चीन कुछ कर नहीं सकता इस लिए वो पाकिस्तान का साथ ले के भारत पे ये जाताना चाहता है की वो दोनों भारत के लिए बड़े खतरे है, और लगातार भारतीय सीमा पे अपनी गतिविधि बढ़ा के वो अपने आप को शक्तिशाली देश दिखाना चाहता है |औत वही दूसरी ओर भारत से बातचीत जारी रख भारतियों के दिल में भ्रम की स्थिति बनाना चाहता है |

abhisays 21-04-2012 10:35 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
वैसे विक्रम जी, चीनी सामानों के बारे में काफी जोक्स पोपुलर हैं.

Love is like Chinese products
No Guarantee!!

~VIKRAM~ 21-04-2012 10:40 AM

Re: चीनी ड्रेगन का हुंकार !
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 142026)
वैसे विक्रम जी, चीनी सामानों के बारे में काफी जोक्स पोपुलर हैं.

Love is like Chinese products
No Guarantee!!

100% sahi baat !:quarrel:

chinese products lena matlab:suicide:


All times are GMT +5. The time now is 01:45 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.