My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   कुछ पल जगजीत सिंह के नाम (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14365)

DevRaj80 22-12-2014 06:12 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
‘प्रेमगीत’ का ‘होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो’ ‘खलनायक’ का ‘ओ मां तुझे सलाम’ ‘दुश्मन’ का ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ ‘जॉगर्स पार्क’ का ‘बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल’ ‘साथ-साथ’ का ‘ये तेरा घर, ये मेरा घर’ और ‘प्यार मुझसे जो किया तुमने’ ‘सरफ़रोश’ का ‘होशवालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है’ ‘ट्रैफ़िक सिगनल’ का ‘हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते’ (फ़िल्मी वर्ज़न) ‘तुम बिन’ का ‘कोई फ़रयाद तेरे दिल में दबी हो जैसे’ ‘वीर ज़ारा’ का ‘तुम पास आ रहे हो’ (लता जी के साथ) ‘तरक़ीब’ का ‘मेरी आंखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर’ (अलका याज्ञनिक के साथ)

DevRaj80 22-12-2014 06:13 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
विवादों में रहे जगजीत


बहुत कम लोगों को पता होगा कि अपने संघर्ष के दिनों में जगजीत सिंह इस कदर टूट चुके थे कि उन्होंने स्थापित प्लेबैक सिंगरों पर तीखी टिप्पणी तक कर दी थी। हालांकि आज वे इसे अपनी भूल स्वीकारते हैं। स्टेट्टमैन लिखता है कि, किशोर दा ने जगजीत सिंह के उस बयान पर कमेंट किया था – ”how dare these so-called ghazal singers criticize an icon that Manna Dey, Mukesh and I dare not criticize. Rafi was unique.” ज़ाहिर है जगजीत जी ने महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी साहब पर जो कहा वो उचित नहीं होगा। ये भी देखने वाली बात है कि जगजीत जी ने अपनी पसंद के जिन फ़िल्मी गानों का कवर वर्सन एलबम क्लोज़ टू माइ हार्ट में किया था।। उसमें रफ़ी साहब का कोई गाना नहीं था। ख़ैर, इसके बाद उनकी दिलचस्पी राजनीति में भी बढ़ी और भारत-पाक करगिल लड़ाई के दौरान उन्होंने पाकिस्तान से आ रही गायकों की भीड़ पर एतराज किया। तब जगजीत सिंह जी का कहना था कि उनके आने पर बैन लगा देना चाहिए। दरअसल, जगजीत जी को पाकिस्तान ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया था।। लेकिन जब पाकिस्तान से बुलावा आया तब जगजीत सिंह जी की नाराज़गी दूर हो गई। ये इस शख़्स की भलमनसाहत थी कि जगजीत ने ग़ज़लों के शहंशाह मेहदी हसन के इलाज के लिए तीन लाख रुपए की मदद की.। उन दिनों मेहदी हसन साहब को पाकिस्तान की सरकार तक ने नज़रअंदाज़ कर रखा था।

DevRaj80 22-12-2014 06:15 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
घुड़दौड़ का शौक- ग़ज़ल गायकी जैसे सौम्य शिष्ट पेशे में मशहूर जगजीत जी का दूसरा शगल रेसकोर्स में घुड़दौड़ है। कन्सर्ट के बाद कहीं सुकून मिलता है तो वो है मुंबई महालक्ष्मी इलाक़े का रेसकोर्स। १९६५ में मुंबई मे जहां डेरा डाला था उस शेर ए पंजाब हॉटल में कुछ ऐसे लोग थे जिन्हें घोड़ा दौड़ाने का शौक था। संगत ने असर दिखाया और इन्हें ऐसा चस्का लगा कि आज तक नहीं छूटा है। (स्रोत-आउटलुक) इसी तरह लॉस वेगास के केसिनो भी उन्हें ख़ूब भाते हैं।

DevRaj80 22-12-2014 06:16 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
निधन

गजल के बादशाह कहे जानेवाले जगजीत सिंह का १० अक्टूबर २०११ की सुबह 8 बजे मुंबई में देहांत हो गया।[2] उन्हें ब्रेन हैमरेज होने के कारण 23 सितम्बर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ब्रेन हैमरेज होने के बाद जगजीत सिंह की सर्जरी की गई, जिसके बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वे तबसे आईसीयू वॉर्ड में ही भर्ती थे। जिस दिन उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ, उस दिन वे सुप्रसिद्ध गजल गायक गुलाम अली के साथ एक शो की तैयारी कर रहे थे।

DevRaj80 22-12-2014 06:17 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
सम्मान और पुरस्कार


जगजीत सिंह को सन २००३ में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

DevRaj80 22-12-2014 06:21 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
ऍलबम


ग़ज़ल ऍलबम


इन्तेहा (2009)
कोई बात चले (2006)

तुम तो नहीं हो (2003)

शहर (2000)

मरासिम (1999)

टूगेदर (Together) (1999)

सिलसिले (1998)

द प्लेबैक इअर्स (Playback Years, The) (1998)

लव इस ब्लाइड (Love is Blind) (1997)

एटर्निटी (Eternity) (1997)

उनीक (Unique) (1996)

जाम उठा (1996)

इन हारमोनी (In Harmony)

क्राई फॉर क्राई (Cry for Cry) (1995)

मिराज (Mirage)(1995)

इनसाइट (Insight) (1994)

डिसाइर्स (Desires) (1994)

एक्स्टसीज (Ecstasies) (1994)

अदा (1993)

एन्कॉर (Encore) (1993)

जगजीत सिंह के साथ लाइव (Live with Jagjit Singh) (1993)

फ़ेस टू फ़ेस (Face to Face) (1993)

इन सर्च (In Search) (1992)

विज़न्स (Visions) (1992)

रेयर जेम्स (Rare Gems) (1992)

सज्दा (1991)

होप (Hope) (1991)

कहकशां (1991)

समवन समवेहर (Someone Somewhere) (1990)

योर च्होस (Your Choice)

मिर्जा गालिब (1988)

बिआंड टाइम (Beyond Time) (1987)

पैशन - "ब्लैक मैजिक" के रूप में भी जाना जाता है (1987)

लाइव इन कॉन्सर्ट (1987)

द अनफोरगेटबलस (The Unforgettable) (1987)

ए सांउड अफेअर (Sound Affair, A) (1985)

इकॉस (Echoes) (1985)

लाइव एट रॉयल अल्बर्ट हॉल लाइव (Live at Royal Albert Hall) (1983)

द लेटेस्ट (The Latest) (1982)

लाइव इन कॉन्सर्ट एट वेम्बली (Live in Concert at Wembley) (1981)

मैं और मेरी तंहाई (1981)

अ माइलस्टोन (Milestone, A) (1980)

अनफोरगेटबलस (Unforgettables) (1976)


पंजाबी ऍलबम


बिरहा दा सुलतान - शिव कुमार बटालवीकी गज़लें ((1995)

Ichhabal (Modern Punjabi Poetry)

इश्क दी माला (आशा भोसले के साथ)

जगजीत सिंह - पंजाबी हिट्स (1991)

मन जीते जग जीत (गुरबाणी)

सतनाम वाहेगुरु एही नाम है अधारा

द ग्रेटेस्ट पंजाबी हिट्स ऑफ जगजीत एंड चित्रा सिंह

भक्ति ऍलबम


हरे कृष्ण

हे गोविंद हे गोपाल

हे राम... हे राम .. राम धुन

कृष्ण भजन

सांवरा



DevRaj80 22-12-2014 06:23 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
सन्दर्भ

"प्रधानमंत्री ने ग़ज़ल गायक और संगीतकार श्री जगजीत सिंह के सम्मान में डाक टिकटें जारी कीं". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 9 फ़रवरी 2014. अभिगमन तिथि: 12 फ़रवरी 2014.

DevRaj80 22-12-2014 06:31 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
http://2.bp.blogspot.com/_jVgHE75aHr...00/jagjit4.jpg

DevRaj80 22-12-2014 06:45 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
http://1.bp.blogspot.com/_jVgHE75aHr.../DSCF0529+.jpg

DevRaj80 22-12-2014 06:53 PM

Re: कुछ पल जगजीत सिंह के नाम :देवराज के साथ
 
चाँद से फूल से या मेरी जुबां से सुनिए,
हर तरफ आप का किसा जहां से सुनिए,

सब को आता है दुनिया को सता कर जीना,
ज़िंदगी क्या मुहब्बत की दुआ से सुनिए,

मेरी आवाज़ पर्दा मेरे चहरे का,
मैं हूँ खामोश जहां मुझको वहां से सुनिए,

क्या ज़रूरी है की हर पर्दा उठाया जाए,
मेरे हालात अपने अपने मकान से सुनिए..


All times are GMT +5. The time now is 07:27 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.