My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   जीएसटी :: और आम आदमी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14346)

DevRaj80 20-12-2014 09:23 PM

जीएसटी :: और आम आदमी
 
क्या है जीएसटी...



आम आदमी के लिए



क्या हैं इसके मायने?

DevRaj80 20-12-2014 09:27 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
देश में एक टैक्स वाला जीएसटी बिल



लोकसभा में पेश हो गया है.



अगर नया कानून बन गया


तो


हर सामान और हर सेवा पर




सिर्फ एक टैक्स लगेगा




यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह




एक ही टैक्स लगेगा.





अप्रैल 2016 से इसे लागू करने की तैयारी है.

DevRaj80 20-12-2014 09:27 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
http://abpnews.abplive.in/incoming/a..._3_768/gst.jpg

DevRaj80 20-12-2014 09:28 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
टैक्स ढांचा बदल देगा जीएसटी




जीएसटी के लागू होते ही केंद्र को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स....सब खत्म हो जाएंगे. राज्यों को मिलने वाला वैट, मनोरंजन कर, लक्जरी टैक्स, लॉटरी टैक्स, एंट्री टैक्स, चुंगी वगैरह भी खत्म हो जाएगी. हालांकि पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, रसोई गैस पर अलग-अलग राज्य में जो टैक्स लगते हैं, वो अभी कुछ साल तक जारी रहेंगे.

DevRaj80 20-12-2014 09:33 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
आम आदमी को जीएसटी से फायदा




जीएसटी लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी को है. क्योंकि तब चीजें पूरे देश में एक ही रेट पर मिलेंगी, चाहे किसी भी राज्य से खरीदें.



मसलन दिल्ली से सटे नोएडा, गुड़गांव वाले...जो कभी गाड़ी यूपी से लेते हैं, कभी हरियाणा या कभी दिल्ली से, जहां भी सस्ती मिल जाए वो सब चक्कर ही खत्म हो जाएगा.

DevRaj80 20-12-2014 09:35 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
जीएसटी से टैक्स में भी राहत



हमलोग अभी सामान खरीदते वक्त उस पर 30-35% टैक्स के रूप में चुकाते हैं. जीएसटी लागू होने के बाद ये टैक्स घटकर 20-25% रहने की उम्मीद है.

DevRaj80 20-12-2014 09:36 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
कारोबारियों-कंपनियों को फायदा




जीएसटी लागू होने पर कंपनियों का झंझट और खर्च भी कम होगा. व्यापारियों को सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.



अलग-अलग टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा तो सामान बनाने की लागत घटेगी, इससे सामान सस्ता होने की उम्मीद भी है.

DevRaj80 20-12-2014 09:37 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
जीएसटी पर कैसे राजी हुए राज्य




राज्यों को डर ये था कि उनकी कमाई कम हो जाएगी. खासकर पेट्रोल डीजल से तो कई राज्यों का आधा बजट चलता है. तो वो राहत केंद्र ने राज्यों को दे दी उनपर अभी जो टैक्स राज्य ले रहे हैं, वो शुरुआती बरसों में लेते रहें. और राज्यों का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई पांच साल तक केंद्र सरकार करेगी.




इसके अलावा जीएसटी से जो टैक्स मिलेगा, वो केंद्र और राज्य में एक तय हिसाब से बंटेगा.



अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद




जीएसटी के लागू होने के बाद टैक्स चोरी रुक जायेगी. इसका सीधा असर देश की जीडीपी पर पड़ेगा.

DevRaj80 20-12-2014 10:08 PM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 
मित्रो

क्या


g s t


एक

सही कदम


है या होगा !!!!!




अपनी बहुमूल्य राय जरुर रखे

DevRaj80 21-12-2014 07:09 AM

Re: जीएसटी :: और आम आदमी
 



GST Bill लोस में पेश,



जेटली ने कहा,




अप्रैल 2016 से



लागू होगी नयी प्रणाली



http://www.prabhatkhabar.com/prabhat..._080152353.jpg


All times are GMT +5. The time now is 04:14 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.