My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   दीपावली का सन्देश (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17194)

soni pushpa 12-10-2017 12:51 AM

दीपावली का सन्देश
 
सबसे पहले पुरे हिंदुस्तानी भाई बहनो को मेरे सभी पाठकों को तथा फोरम के सभी सदस्यों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनायें



दिन ढला हो गयी रात लो आई सुबह नई
वक़्त सदा चलता ही रहता बिना कोई विश्राम लिए
देखे कई नज़ारे भैया जीवन में इन आँखों ने
दुःख सुख दोनों देखे स्नेहमयी इस वसुन्धरा पर
कभी कंटक चुभे आकर दबे पाँव
मन की सुकोमल पंखुड़ियों पर
तो कभी फैला दी मखमली चादर
देकर सुख से भरे वो मीठे मीठे लम्हे
आह्लादक पल जब मिले झूमा चमन तमाम
संस्मरण के पल दे जाते कभी लबों पर मुस्कान
या दे जाते आंसू के कुछ कण मेरी पलकों पर
फिर से वक़्त आ रहा खुशियों भरा दोस्तों
चुरा के संजो लेना वो पल दीपावली के
दीयों की रोशनी से चमका लेना अपना मन
जब देख किसी का दुःख द्रवित मन हो जाये तेरा
सहला कर उसकी पीड़ा तू करना स्नेह का सिंचन
नए वर्ष में खुद से यह वादा कर ले
तू न दुखायेगा भविष्य में किसी का भी मन....
दे रहे सन्देश ये जगमगाते दिए तुझे, सिख ले मुझसे
कैसा जला जाता है दूजों के लिए। .

rajnish manga 12-10-2017 11:48 AM

Re: दीपावली का सन्देश
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 561812)

सबसे पहले पुरे हिंदुस्तानी भाई बहनो को मेरे सभी पाठकों को तथा फोरम के सभी सदस्यों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनायें
....दिन ढला हो गयी रात लो आई सुबह नई
....फिर से वक़्त आ रहा खुशियों भरा दोस्तों
चुरा के संजो लेना वो पल दीपावली के
दीयों की रोशनी से चमका लेना अपना मन
....नए वर्ष में खुद से यह वादा कर ले
तू न दुखायेगा भविष्य में किसी का भी मन....
दे रहे सन्देश ये जगमगाते दिए तुझे, सिख ले मुझसे
कैसा जला जाता है दूजों के लिए। .

दीपावली के उपलक्ष्य में आपकी इस कविता ने एक विशेष प्रयोजन की पूर्ति की है. हमारे त्यौहार हम सब के जीवन में केवल एक खानापूरी न हो कर बड़ा सन्देश भी लाते हैं. यदि हम इन संदेशों को आत्मसात कर उन पर अमल करें तभी हम सबके जीवन में वांछित परिवर्तन ला कर एक बड़े उद्देश्य की पूर्ति कर सकते हैं. आपने भी उपरोक्त पंक्तियों में दिए का उदाहरण दे कर सब को सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि वंचित लोगों के जीवन में भी प्रकाश व खुशियाँ लाने का आह्वान किया है. बहुत बहुत धन्यवाद, बहन पुष्पा जी तथा आपको भी दीपावली की बधाई.

soni pushpa 14-10-2017 04:21 PM

Re: दीपावली का सन्देश
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 561813)
दीपावली के उपलक्ष्य में आपकी इस कविता ने एक विशेष प्रयोजन की पूर्ति की है. हमारे त्यौहार हम सब के जीवन में केवल एक खानापूरी न हो कर बड़ा सन्देश भी लाते हैं. यदि हम इन संदेशों को आत्मसात कर उन पर अमल करें तभी हम सबके जीवन में वांछित परिवर्तन ला कर एक बड़े उद्देश्य की पूर्ति कर सकते हैं. आपने भी उपरोक्त पंक्तियों में दिए का उदाहरण दे कर सब को सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि वंचित लोगों के जीवन में भी प्रकाश व खुशियाँ लाने का आह्वान किया है. बहुत बहुत धन्यवाद, बहन पुष्पा जी तथा आपको भी दीपावली की बधाई.

हार्दिक आभार सह धन्यवाद भाई इस कविता पर आपने अपने अनमोल विचार रखे। . .. भाई हमारे हरेक त्योहारों के पीछे समाज के लिए कोई न कोई सन्देश छुपा है सबसे बड़ी बात की जीवन को उल्लसित बनाये रखते है हमारे ये त्यौहार साथ ही समाज के लोग कहीं न कहीं इन त्योहारों की वजह से जुड़े रहते हैंऔर इस वजह से रिश्तों की दरारें मिट जाती हैं।


All times are GMT +5. The time now is 11:49 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.