My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में ??? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5310)

abhisays 26-11-2012 01:02 PM

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में ???
 
दोस्तों आज NDTV के वेबसाइट पर एक खबर देखी, यहाँ शेयर कर रहा हूँ

http://www.ndtv.com/news/images/Air_...acebook295.jpg

Quote:

हाल ही में दिवंगत हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को लेकर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर की गई टिप्पणियों के लिए महाराष्ट्र में दो लड़कियों को गिरफ्तार किए जाने का मामला अभी लोगों के दिमाग से धुला भी नहीं था, कि अब एक नया मामला भी सामने आया है, जिसमें ऐसी ही टिप्पणियों के लिए एयर इंडिया के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

बताया गया है कि मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने मई माह में फेसबुक पर पोस्ट की गई सामग्री के लिए सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के केबिन क्रू के दो सदस्यों मयंक मोहन शर्मा तथा केवीजे राव को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने अपनी पोस्ट में कथित रूप से राजनीतिज्ञों को लेकर घटिया चुटकुले डाले थे, प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था।

इसके बाद इन दोनों के घरों पर पुलिस ने आधी रात को छापा मारकर इन्हें आईटी एक्ट (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट) की विवादास्पद धाराओं 66 (ए) तथा 67 के तहत गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दोनों को 12 दिन तक पुलिस हिरासत में बिताने पड़े थे, और उधर, एयर इंडिया ने भी इन्हें निलम्बित कर दिया था।

इस मामले पर राव का कहना है कि उन्होंने इंटरनेट पर सभी जगह मौजूद और आसानी से हासिल की जा सकने वाली सामग्री सिर्फ शेयर की थी। उल्लेखनीय है कि मामले में एफआईआर मार्च महीने में दर्ज की गई थी, और पुलिस ने लगभग दो महीने तक जांच करने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया था। शर्मा के मुताबिक साइबर सेल ने इस शिकायत की जांच एक साल से भी अधिक समय तक की थी, लेकिन उन्हें एक बार भी अपना पक्ष रखने के लिए नहीं बुलाया था। इस पर टिप्पणी के लिए पुलिस का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं था। राव का यह भी आरोप है कि पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के नेता किरण पावसकर के कहने पर दबाव में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की थी।

हम लोगो में से कई लोग बिना सोचे समझे फेसबुक पर कई चीजें लाइक या शेयर कर देते हैं, लेकिन अब ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आप की कई रातें हवालात में गुजर सकती है। :thinking:


इससे हम लोग क्या माने,
क्या भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में हैं? :devil:

:think::think::think:


All times are GMT +5. The time now is 08:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.