My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   My Hindi Forum के लिए आपके सुझाव| (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1061)

abhishek 29-10-2010 04:06 PM

1 Attachment(s)
उपर मेनू भी में चित्र एड करने वाले स्थान का लिंक दे दिया है.

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1288350348

abhishek 29-10-2010 04:08 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 6629)
धन्यवाद अभिषेक जी , पर यहाँ तो एल्बम से सम्बंधित है !
कृपया निम्न चित्र देखें !
यहाँ पर "images " या "मनमोहक चित्र " नाम का आप्सन होता तो आनंद आता !
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1288350163

that is only request if possible ..... Thanks


मैं समज गया

जल्द ही कुछ करते है..

abhisays 29-10-2010 04:28 PM

I have added photo zone. I think that will help..

Hamsafar+ 29-10-2010 04:31 PM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 6656)
i have added photo zone. I think that will help..

बहुत बहुत शुक्रिया ! अब एक निवेदन जो हमने चित्र वाले सूत्र बनाये हैं , क्या उनको वह पहुचाया जा सकता है !

abhisays 29-10-2010 04:39 PM

Quote:

Originally Posted by Hamsafar+ (Post 6658)
बहुत बहुत शुक्रिया ! अब एक निवेदन जो हमने चित्र वाले सूत्र बनाये हैं , क्या उनको वह पहुचाया जा सकता है !

मैंने बॉडी हो तो ऐसी और मोटर bike वाले move कर दिए. और कोई करना है.. तो बताए..

Hamsafar+ 29-10-2010 04:40 PM

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1018

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1014

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1007

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=206


उपरोक्त लिंक भी चित्र वाले सूत्रों के है.....धन्यवाद :hi:

abhisays 29-10-2010 04:43 PM

यह सिनेमा category के फोटोस वही जायदा सही नहीं रहेगे क्या.. आपका क्या ख्याल है..

Hamsafar+ 29-10-2010 04:46 PM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 6670)
यह सिनेमा category के फोटोस वही जायदा सही नहीं रहेगे क्या.. आपका क्या ख्याल है..

सिनेमा विभाग का सही उपयोग हम लोग करेंगे जिसमे चित्रों के साथ साथ जानकारिया भी होंगी, यदि आपलोगों की सहमती हो !
उपरोक्त लिंकों को चित्र विभाग में यदि संभव हो तो भेजा जाये !
धन्यवाद !

abhisays 29-10-2010 04:59 PM

Quote:

Originally Posted by Hamsafar+ (Post 6674)
सिनेमा विभाग का सही उपयोग हम लोग करेंगे जिसमे चित्रों के साथ साथ जानकारिया भी होंगी, यदि आपलोगों की सहमती हो !
उपरोक्त लिंकों को चित्र विभाग में यदि संभव हो तो भेजा जाये !
धन्यवाद !


मैं samaaj गया..

Sikandar_Khan 30-10-2010 11:53 AM

रेप्युटेशन
 
प्रशासक महोदय
मेरी आप से विनती है कि रेप्युटेशन सिस्टम के सारे नियम इस सूत्र पर बता देँ
जिससे सभी सदस्योँ को जानकारी मिल जाए
धन्यवाद

Hamsafar+ 30-10-2010 11:55 AM

बिलकुल सही सवाल उठाया है सिकंदर भाई ने ! आशा है की हमें यहाँ पूर्ण जानकारी देवनागिरी लिपि में प्राप्त होगी !

munneraja 30-10-2010 03:44 PM

1 Attachment(s)
फोरम के नए लुक के लिए मेरा प्रारूप ये है
इसमें जो नियामक क्षेत्र और सदस्यों की समस्याएं हैं, ये हिस्सा सिर्फ प्रबंधन अर्थात नियामक और प्रशासकों को ही दिखेगा.

इस प्रारूप में
"आपके सुझाव" को "विभिन्न सुझाव और सहायता" कर दिया जाये.

http://www.myhindiforum.com/attachme...1&d=1288392388

jalwa 30-10-2010 05:39 PM

आपके सुझाव
 
मित्रों, सभी को सादर नमस्कार.
दोस्तों, हम सभी मिलकर इस फोरम को किस प्रकार से खुबसूरत और उपयोगी बना सकते हैं?
कृपया सभी सदस्य अपने विचार यहाँ रखें. आप सभी के सुझाव इस फोरम को और अधिक सुन्दर और ज्ञानवर्धक बनाने में प्रबंधन का सहयोग करेंगे.
कृपया सभी दोस्त इस सूत्र के माध्यम से अपने सुझाव रखने की कृपा करें. धन्यवाद.

jalwa 30-10-2010 05:43 PM

शिकायतें तथा वेबसाईट सम्बंधित सुचनाएं.
 
मित्रों, यदि किसी सदस्य को किसी भी प्रकार की परेशानी या शिकायत पेश आती है तो वो यहाँ अपने विचार प्रकट कर सकते हैं. इस सूत्र के माध्यम से हम अपने विचार सीधे प्रबंधन तक पहुंचा सकते हैं.
आप अन्य उपयोगी वेबसाईट सम्बंधित जानकारियाँ भी यहाँ अन्य मित्रों के साथ बाँट सकते हैं. धन्यवाद.

abhisays 30-10-2010 06:20 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 7354)
प्रशासक महोदय
मेरी आप से विनती है कि रेप्युटेशन सिस्टम के सारे नियम इस सूत्र पर बता देँ
जिससे सभी सदस्योँ को जानकारी मिल जाए
धन्यवाद


मुन्ने राजा जी जल्दी ही इसके नियम बनाने वाले है..

sam_shp 31-10-2010 07:33 PM

इस फोरम मे एक त्रुटी है -एक ही चित्र को एक ही सूत्र मे एक से अधिक बार अपलोड कर सकते है....हालाँकि होना यह चाहिये की...अगर किसी एक चित्र को एक बार अपलोड किया जा चूका हो तो उसी चित्र को फिर से अपलोड (किसी भी सूत्र मे) करने पर रोक लगनी चाहिये....अन्यथा एक ही चित्र फोरम मे अनेक जगह पर दिखाई देगा.
धन्यवाद.
शाम.

abhisays 31-10-2010 08:03 PM

Quote:

Originally Posted by sam_shp (Post 8081)
इस फोरम मे एक त्रुटी है -एक ही चित्र को एक ही सूत्र मे एक से अधिक बार अपलोड कर सकते है....हालाँकि होना यह चाहिये की...अगर किसी एक चित्र को एक बार अपलोड किया जा चूका हो तो उसी चित्र को फिर से अपलोड (किसी भी सूत्र मे) करने पर रोक लगनी चाहिये....अन्यथा एक ही चित्र फोरम मे अनेक जगह पर दिखाई देगा.
धन्यवाद.
शाम.


ऐसा तो फोरम ke सॉफ्टवेर में कामी होगी.. में इसके vbulletin production & support टीम को आपकी बात फॉरवर्ड कर दूंगा..

jitendragarg 31-10-2010 09:12 PM

We need to add the quillpad link in the post reply page itself, just like youtube link. It will be really helpful to post in Hindi then.

jitendragarg 31-10-2010 09:17 PM

@sam_shp

ये त्रुटि नही है. अलग अलग जगह से लिंक पोस्ट करने पर अलग ही आएगा. अगर वही लिंक दोबारा पोस्ट करोगे तो ही ग़लती दिखाएगा. सॉफ्टवेर चित्र को नही, उसके लिंक को पढ़ता है. लिंक समान नही होने पर सॉफ्टवेर दो चित्र के बीच अंतर नही कर सकता. फिर भी हम कोशिश करते है, अगर कहीं कोई हल मिलता है तो.

jalwa 31-10-2010 10:29 PM

@abhisays
@jitendragarg

फोरम प्रबंधन को सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए ..आभार.

sam_shp 01-11-2010 03:23 AM

Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 8126)
@sam_shp

ये त्रुटि नही है. अलग अलग जगह से लिंक पोस्ट करने पर अलग ही आएगा. अगर वही लिंक दोबारा पोस्ट करोगे तो ही ग़लती दिखाएगा. सॉफ्टवेर चित्र को नही, उसके लिंक को पढ़ता है. लिंक समान नही होने पर सॉफ्टवेर दो चित्र के बीच अंतर नही कर सकता. फिर भी हम कोशिश करते है, अगर कहीं कोई हल मिलता है तो.

माफ करना मित्र ....लगता है मैंने शब्दों की हेराफेरी कर दी है इस लिये विषय का मतलब ही बदल गया....
मैंने एक चित्र को मेरे कंप्यूटर से यहाँ अपलोड किया ...और कुछ देर बाद वो ही चित्र गलती से फिर से अपलोड कर दिया...अब एक ही हार्डडिस्क से एक ही चित्र दो बार एक ही सूत्र मे अपलोड करते है तो लिंक तो शायद एक ही होगी...और ऐसे भी मुझे कुछ ज्यादा तकनिकी ज्ञान भी नहीं है...

धन्यवाद.
शाम.

sam_shp 01-11-2010 03:25 AM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 8101)
ऐसा तो फोरम ke सॉफ्टवेर में कामी होगी.. में इसके vbulletin production & support टीम को आपकी बात फॉरवर्ड कर दूंगा..

त्वरित और उचित कार्यवाही के लिये धन्यवाद.:hi:

sam_shp 01-11-2010 06:10 AM

कोई भी निजी या सामान्य चर्चा के लिये सिर्फ चौपाल,पर्सनल मेसेज या विजिटर मेसेज का प्रयोग करने पर जोर देना चाहिये...क्योंकि किसी भी सूत्र मे सिर्फ सूत्र के बारे ही टिप्पणी होनी चाहिये,फिजूल की चर्चा से सूत्र विषय से हट जाता है....
धन्यवाद.
शाम.

Hamsafar+ 01-11-2010 12:22 PM

आदरणीय प्रसासक महोदय एवं समिमिति के मोडरेटर (नियामक )
विडियो सेक्सन में साफ़ सुधारे लिंक लाइन की परिमासन दी जाये , क्योंकि यही हम रा हुनर है, यदि पे सम्भय नहीं है, और आप को लगता हे, पोर्न लिंक दिए जा सकते हों, तो कृपया मेरी सदस्यता समाप्त कर दी जाये.... अलविदा फोरम !

munneraja 01-11-2010 12:54 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 8287)
आदरणीय प्रसासक महोदय एवं समिमिति के मोडरेटर (नियामक )
विडियो सेक्सन में साफ़ सुधारे लिंक लाइन की परिमासन दी जाये , क्योंकि यही हम रा हुनर है, यदि पे सम्भय नहीं है, और आप को लगता हे, पोर्न लिंक दिए जा सकते हों, तो कृपया मेरी सदस्यता समाप्त कर दी जाये.... अलविदा फोरम !

अनुज
ये फोरम एक सामान्य पारिवारिक फोरम है
वयस्क सामग्री की इजाजत अभी नहीं है
लेकिन मेरे दिमाग में एक प्लान है
यदि वो लागू हो गया तो जरूर आपकी मनमाफिक हो जाएगी.

Hamsafar+ 01-11-2010 01:01 PM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 8295)
अनुज
ये फोरम एक सामान्य पारिवारिक फोरम है
वयस्क सामग्री की इजाजत अभी नहीं है
लेकिन मेरे दिमाग में एक प्लान है
यदि वो लागू हो गया तो जरूर आपकी मनमाफिक हो जाएगी.

!
मैंने प्रबंधन समिति को व्यक्तिगत सन्देश के द्वारा सूचित किया था, और आपके लिए भी, ते में भी जनता हु की ये व्यस्क फोरम नहीं है, पर मेरे पास विडियो का मनमोहक कलेक्टिओं है जिसमे पुराने और नए गीत है, साथ ही में संगीत का देववाण हूँ,मैंने पहले भी यकीं दिलाया की अनुचित कार्य नहीं करूँगा, पर लिंक की जगह YOUTUBE लिंक की बात की जार रही है, जो की मुनैस्ब इसलिए नहीं है, की इसे PLAY करे की लिए ब्रोड बंद कनेक्सन जिसकी स्पीड ५१२ kbps होनी चैये, जो की सभी लोहों के पास नहीं है, फ्रोरम के पेज १० पोस्ट एक पेज में लेते हैं, जिनको चलने पे लोड बढेगा, और हर कोई नहीं देख सकता है, ! फिर मुझे म्हणत करने का कोई अधिकार नहीं है ! मुझे आज्ञा दें ! यहाँ से जाने की.... धन्यवाद !

abhisays 01-11-2010 01:31 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 8299)
!
मैंने प्रबंधन समिति को व्यक्तिगत सन्देश के द्वारा सूचित किया था, और आपके लिए भी, ते में भी जनता हु की ये व्यस्क फोरम नहीं है, पर मेरे पास विडियो का मनमोहक कलेक्टिओं है जिसमे पुराने और नए गीत है, साथ ही में संगीत का देववाण हूँ,मैंने पहले भी यकीं दिलाया की अनुचित कार्य नहीं करूँगा, पर लिंक की जगह youtube लिंक की बात की जार रही है, जो की मुनैस्ब इसलिए नहीं है, की इसे play करे की लिए ब्रोड बंद कनेक्सन जिसकी स्पीड ५१२ kbps होनी चैये, जो की सभी लोहों के पास नहीं है, फ्रोरम के पेज १० पोस्ट एक पेज में लेते हैं, जिनको चलने पे लोड बढेगा, और हर कोई नहीं देख सकता है, ! फिर मुझे म्हणत करने का कोई अधिकार नहीं है ! मुझे आज्ञा दें ! यहाँ से जाने की.... धन्यवाद !


आप किस तरह से विडोस और फोटोस अपलोड करना चाहते है.. बताये.. उसपर जल्द ही कार्य चालू कर दिया जायेगा..

Hamsafar+ 01-11-2010 03:52 PM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 8309)
आप किस तरह से विडोस और फोटोस अपलोड करना चाहते है.. बताये.. उसपर जल्द ही कार्य चालू कर दिया जायेगा..

EX.

http://oron.com/r0hd7kvsbz6v/Neha_Dh...eBike.mp4.html


PLS CHECK THIS THERE IS U CERTIFAKE MOVIE SONG

abhisays 01-11-2010 04:00 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 8338)
ex.

http://oron.com/r0hd7kvsbz6v/neha_dh...ebike.mp4.html


pls check this there is u certifake movie song


इस गाने में कोई दिक्कत नहीं है..

jalwa 01-11-2010 04:09 PM

फोरम प्रबंधन नें हम पर विश्वास दिखा कर जो पदभार सौंपे हैं तथा उपाधियों से नवाजा है उसके लिए मैं फोरम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूँ.
लेकिन पता नहीं क्यूँ एक बात बहुत खटक रही है...... हम लोग अभी बस कुछ ही दिन पहले यहाँ आए हैं और इन उपाधियों से नवाज दिए गए हैं जबकि बहुत से सदस्य इस फोरम को काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनको किसी भी अलग नाम से नहीं नवाजा गया. इस फोरम पर "राजू जी" और "नेहा जी" जैसे कितने ही सदस्य ऐसे हैं जो लगभग एक वर्ष से फोरम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रबंधन को उन सदस्यों के विषय में भी कुछ सोचना चाहिए जो इस फोरम के स्थाई और पुराने सदस्य हैं. हम लोगों का क्या है ? हम तो उड़ते पंछी हैं आज इस डाल तो कल उस डाल. (वैसे यह डाल हम सभी को बहुत ही पसंद है)
यदि फोरम प्रबंधन को मेरी कोई बात नागवार गुजरे तो कृपया इस पोस्ट को मिटा दें. धन्यवाद.

abhisays 01-11-2010 04:17 PM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 8344)
फोरम प्रबंधन नें हम पर विश्वास दिखा कर जो पदभार सौंपे हैं तथा उपाधियों से नवाजा है उसके लिए मैं फोरम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूँ.
लेकिन पता नहीं क्यूँ एक बात बहुत खटक रही है...... हम लोग अभी बस कुछ ही दिन पहले यहाँ आए हैं और इन उपाधियों से नवाज दिए गए हैं जबकि बहुत से सदस्य इस फोरम को काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनको किसी भी अलग नाम से नहीं नवाजा गया. इस फोरम पर "राजू जी" और "नेहा जी" जैसे कितने ही सदस्य ऐसे हैं जो लगभग एक वर्ष से फोरम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रबंधन को उन सदस्यों के विषय में भी कुछ सोचना चाहिए जो इस फोरम के स्थाई और पुराने सदस्य हैं. हम लोगों का क्या है ? हम तो उड़ते पंछी हैं आज इस डाल तो कल उस डाल. (वैसे यह डाल हम सभी को बहुत ही पसंद है)
यदि फोरम प्रबंधन को मेरी कोई बात नागवार गुजरे तो कृपया इस पोस्ट को मिटा दें. धन्यवाद.


आपकी बात बहुत सही है.. इसपर कदम उठाया जायेगा..

अभी तक जो रिवार्ड सिस्टम था वोह नंबर ऑफ़ पोस्ट्स के basis पर था न की आप कितने टाइम से मेम्बर है.. हम इस formulae में change लायेंगे..

malethia 01-11-2010 04:30 PM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 8346)
आपकी बात बहुत सही है.. इसपर कदम उठाया जायेगा..

अभी तक जो रिवार्ड सिस्टम था वोह नंबर ऑफ़ पोस्ट्स के basis पर था न की आप कितने टाइम से मेम्बर है.. हम इस formulae में change लायेंगे..

नम्बर ऑफ़ पोस्ट के हिसाब से दिए रिवार्ड तो ठीक है ,
सदस्यों को उनके कार्य के हिसाब से भी रिवार्ड दिया जा सकता है..............

jalwa 01-11-2010 04:30 PM

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 8346)
आपकी बात बहुत सही है.. इसपर कदम उठाया जायेगा..

अभी तक जो रिवार्ड सिस्टम था वोह नंबर ऑफ़ पोस्ट्स के basis पर था न की आप कितने टाइम से मेम्बर है.. हम इस formulae में change लायेंगे..

अभी जी, आपका धन्यवाद. दरअसल कुछ छोटी छोटी बातें होती हैं जिनसे किसी का भी मनोबल टूट सकता है. यदि आप उनको थोडा सा भी प्रोत्साहन देंगे तो मुझे पूरा यकीन है की वो बहुत बड़ा काम कर सकते हैं.
आभार.

Hamsafar+ 01-11-2010 04:33 PM

पहले सभी लोग ये बताएं, की मेने सभी को कुल ११४ बार थैंक्स बोला है, पर क्या में इस कविल नहीं की कोई एक बार भी....

abhisays 01-11-2010 04:40 PM

लोग भी बोलेंगे.. :cheers:

ndhebar 01-11-2010 07:10 PM

हमफर जी एक कहावत है

बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख

अगर आपकी पोस्ट में दम होगा तो आपको भी थैंक्स मिलेगा, उसके लिए लोग ये नहीं सोचेंगे की आपने पहले उन्हें थैंक्स दिया है या नहीं
मुन्ना भाई का उदहारण देखें, उन्होंने एक दिया है उनको ३५ मिले हैं अभी तक
भाई लेन देन तो व्यापार में होता है
अपना तो मानना है की अपना काम अपनी पसंद से करते रहिये अगर अच्छा होगा तो लोग सराहेंगे
अगर बुरा भी होगा तो कम से कम अपना मन तो संतुष्ट होगा की अपनी पसंद का कार्य किया

gulluu 01-11-2010 07:45 PM

निशांत जी ,बहुत शानदार बात कही है आपने, आशा है हमसफ़र जी ध्यान देंगे,
वैसे भी मेरी नजरों में हमसफ़र जी की इज्जत बहुत ज्यादा है .वो इतने अच्छे फोरम पोस्टर हैं की कहने ही क्या, उनके लिए उपयुक्त ख़िताब खोजा जा रहा है अभी .

jalwa 01-11-2010 11:50 PM

कृपया सभी वरिष्ठ , विशेष तथा अनुभवी सदस्य व प्रबंधन के सदस्य अपनी राय रखें की ऐसे क्या क्या कदम उठाने चाहिए और फोरम में क्या नया करना चाहिए जिससे इस फोरम पर आने वाले सदस्यों की संख्या बढाई जा सके? तथा मौजूदा सदस्यों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जा सके.जिससे की वे सभी अच्छे तथा रचनात्मक कार्य करके फोरम को बुलंदियों तक पहुंचा सकें?
आप सभी के कीमती विचार इस फोरम की प्रगति में सहायक हो सकते हैं.

sam_shp 02-11-2010 02:54 PM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 8464)
कृपया सभी वरिष्ठ , विशेष तथा अनुभवी सदस्य व प्रबंधन के सदस्य अपनी राय रखें की ऐसे क्या क्या कदम उठाने चाहिए और फोरम में क्या नया करना चाहिए जिससे इस फोरम पर आने वाले सदस्यों की संख्या बढाई जा सके? तथा मौजूदा सदस्यों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जा सके.जिससे की वे सभी अच्छे तथा रचनात्मक कार्य करके फोरम को बुलंदियों तक पहुंचा सकें?
आप सभी के कीमती विचार इस फोरम की प्रगति में सहायक हो सकते हैं.

एक ही रास्ता है.......बाते कम और काम ज्यादा....:giggle::giggle::giggle:

Hamsafar+ 02-11-2010 02:57 PM

Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 8416)
हमफर जी एक कहावत है

बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख

अगर आपकी पोस्ट में दम होगा तो आपको भी थैंक्स मिलेगा, उसके लिए लोग ये नहीं सोचेंगे की आपने पहले उन्हें थैंक्स दिया है या नहीं
मुन्ना भाई का उदहारण देखें, उन्होंने एक दिया है उनको ३५ मिले हैं अभी तक
भाई लेन देन तो व्यापार में होता है
अपना तो मानना है की अपना काम अपनी पसंद से करते रहिये अगर अच्छा होगा तो लोग सराहेंगे
अगर बुरा भी होगा तो कम से कम अपना मन तो संतुष्ट होगा की अपनी पसंद का कार्य किया

निशांत जी, बचा जब तक रोता नहीं है तब तक माँ भी अपने बच्चे को स्तन पान नहीं करवाती है !


All times are GMT +5. The time now is 04:06 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.