My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12810)

Dr.Shree Vijay 27-04-2014 10:47 PM

जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........

http://3.bp.blogspot.com/-0poadPKWLb...00/modi+ji.jpg



Dr.Shree Vijay 27-04-2014 10:52 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........


http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai.../0609_modi.jpg

जयपुर :
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदाबेन के मुद्दे पर पिछले कई सालों से चुप थे। लेकिन वडोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने पहली बार हलफनामे में जशोदाबेन का नाम पत्नी वाले कॉलम में लिखा था। इसके बाद से ही वह विरोधियों के निशाने पर हैं। उन पर पतिधर्म नहीं निभाने और निष्ठुर होने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन मोदी द्वारा लिखी गई एक कविता यह दिखाती है कि उन्हें भी जशोदाबेन से अलग होने का दुख था। यह कविता उनके बिछोह का अहसास कराती है। कविता का शीर्षक है- 'प्रेम के नाम।'

दरअसल, 'अ जर्नी' (एक सफर) नाम से मोदी का एक कविता संग्रह आया है जिसमें 'प्रेम के नाम' कविता है। यह संग्रह फिलहाल अंग्रेजी में है और इसका हिंदी संस्करण दो हफ्ते में आएगा। लेकिन भास्कर के पास हिंदी संस्करण की एक प्रति है। वैसे सारी कविताएं मूलत: गुजराती में हैं। 'प्रेम के नाम' में मोदी ने यह समझाने की कोशिश की है कि पत्नी से बिछोह ने उनके जीवन को किस तरह झकझोर कर रख दिया।

कविता संग्रह का कवर जयपुर की रचिता राक्यान ने डिजाइन किया है। इस संग्रह में 67 कविताएं हैं, जो मोदी के ऐसे पक्ष को सामने लाती है, जो कट्टरता से परे, मानव प्रेम से भरा हुआ है :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 27-04-2014 10:58 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...27/0047_42.jpg

पत्नी के बारे में मोदी की आत्मस्वीकृति :

जिन क्षणों में मुझे तुम्हारे होने का अहसास हुआ है
मेरे दिमाग के शांत हिमालयी जंगल में
एक वन अग्नि धधक रही है
गंभीरता से उठती हुई।
जब मैं अपनी आंखें तुम पर रखता हूं
मेरे मस्तिष्क की आंख में एक पूर्ण चंद्रमा उदय होता है
और मैं संपूर्ण पुष्पित चंदन के वृक्ष से झरती महक से भर जाता हूं
और तब जब आखिरी बार हम मिले थे
मेरे होने का पोर-पोर एक अतुलनीय महक से भर गया था।
हमारे अलगाव ने
मेरे जीवन के आनंद के सभी शिखरों को पिघला दिया था
और सारी महक दहकती ज्वाला में बदल गई थी
जो मेरी देह को झुलसाती है और
मेरे सपनों को राख में बदल देती है
पूर्ण चंद्रमा नदी के किसी सुदूर तट पर बैठता है
और दुर्दमनीय कंपकंपाती शीत मेरी दुर्दशा को निहारती है
तुम्हारी कोमल उपस्थिति के बिना
मेरे जीवन के जहाज पर
न कोई कप्तान है और न कोई पतवार! :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 27-04-2014 11:01 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...27/9189_35.jpg

मोदी कहते हैं- साहित्य नहीं बस विचार का प्रवाह हैं मेरी कविताएं :

जि'मैं नहीं समझता कि मेरी कविताएं कोई खास साहित्यिक सृजन हैं। ये मात्र मेरा विचार प्रवाह है। जिन चीजों को मैंने अपनी आंखों से देखा। अनुभव किया। जो चीजें मेरे विचारों में आईं, झरने के जलप्रवाह की मृदु स्वर सलिला आपके लिए कर्णप्रिय और हृदयस्पर्शी होगी।


पत्नी और नरेंद्र मोदी :

जसोदाबेन से शादी के कुछ ही समय बाद नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ दिया था। अब तक के चुनावों में उन्होंने कभी भी पत्नी का जिक्र नहीं किया। लेकिन वडोदरा में दाखिल नामांकन में उन्होंने पत्नी के कॉलम में जसोदाबेन का नाम लिखा। इस मसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी विरोधियों ने घेरा भी। लेकिन मोदी की कविताएं बताती हैं कि जब उन्हें पहली बार पति होने का अहसास हुआ तो वे किन झंझावातों से गुजरे :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 28-04-2014 09:31 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../26/3503_1.jpg

अहमदाबाद :

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में अरबों रुपए के हाई-टेक ऑफिस में बैठते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आठ बाई आठ फुट के ऑफिस में काम किया करते थे। इतना ही नहीं, उनके पास रहने की भी व्यवस्था नहीं थी। वे दिल्ली में अपने एक दोस्त के साथ रहा करते थे। आज जिसके इशारे पर गुजरात की सरकार चलती है, वही मोदी एक जमाने में अपने कपड़े खुद ही धोया करते थे। मोदी का जीवन सादगी से भरा हुआ था।

यह उस समय (1998-2001) की बात है, जब गुजरात में केशुभाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी और बीजेपी हाईकमान ने मोदी को गुजरात से दिल्ली भेज दिया था।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोदी के सादगी भरे जीवन की शैली को प्रदर्शित करता यह वीडियो खुद कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। राजीव शुक्ला उस समय पत्रकार थे :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 28-04-2014 09:34 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai.../26/3504_2.jpg

अहमदाबाद :

इंडियन प्रीमियर लीग के चैयरमेन रह चुके राजीव शुक्ला वर्ष 2000 से पार्लियामेंट मेंबर हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सेक्रेटरी रह चुके राजीव ने अपना कॅरियर एक पत्रकार के रूप में शुरू किया था। 1990 के दशक में जब राजीव शुक्ला पत्रकार थे, तब उन्होंने मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यु लिया था। वही राजीव अब मोदी के विरोधियों में से एक हैं :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 28-04-2014 09:37 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...26/3528_14.jpg

अहमदाबाद :

दिल्ली में मोदी अपने एक मित्र के घर पर ही काफी समय तक रहे थे। वे अपने कपड़े भी खुद ही धोया करते थे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक समय बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी, पार्टी के महासचिव तथा नेशनल एक्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे बीजेपी के स्पोक पर्सन के रूप में भी पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद मोदी का कद लगातार बढ़ता गया, लेकिन फिर भी उन्होंने सादगी नहीं छोड़ी थी। बीजेपी के महासचिव के पद पर होने के बावजूद भी उनकी जीवन शैली में कोई परिवर्तन नहीं आया था :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 13-05-2014 09:52 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...26/3531_15.jpg

अहमदाबाद :

मोदी ने 1974 में जयप्रकाश आंदोलन से राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी। 1975 में उन्हें गुजरात राज्य लोक संघर्ष समिति का महासचिव बनाया गया था। इसके बाद से ही राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया। उन्हें गुजरात बीजेपी की स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी का जनरल सेक्रेटरी भी बनाया गया था :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 13-05-2014 09:54 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../26/3508_4.jpg

अहमदाबाद :

अधिकतर लोगों का यही मानना है कि 1995 में गुजरात में पहली बार बहुमत से बीजेपी सरकार को लाने के पीछे जिन लोगों की महती भूमिका थी, उसमें मोदी भी एक थे। लेकिन सरकार बनने के बाद उन पर पार्टी के ही कुछ नेताओं ने यह आरोप लगा दिया था कि वे सिर्फ अपनी ही मर्जी चलाते हैं। इसलिए उन्हें दिल्ली भेज दिया गया था। अब मोदी पूरी तरह साइड लाइन हो चुके थे, लेकिन धीरे-धीरे मोदी ने दिल्ली में भी अपनी ऐसी जगह बनाई कि वहां भी उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होने लगी थी। अंतत: 2001 में मोदी को गुजरात की कमान सौंप दी गई थी और फिर मोदी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे देश के पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........


Dr.Shree Vijay 13-05-2014 09:55 PM

Re: जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........
 

एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai.../26/3514_7.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



All times are GMT +5. The time now is 05:35 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.