My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Indian Tour Of New Zealand (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11515)

dipu 31-12-2013 03:18 PM

Indian Tour Of New Zealand
 
नए साल में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को टेस्ट टीम में शामिल किया है। यानी ईश्वर न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में टेस्ट मैच खेलेंगे। पांडे को कनर्टक के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और झारखंड़ के वरुण आरोन के साथ वन-डे टीम में भी शामिल किया गया है। (आगे पढ़ें-ईश्वर पांडे का रिकॉर्ड)

युवराज सिंह को वन-डे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि प्रज्ञान ओझा को नई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

टेस्ट टीम-एमएस धोनी (कैप्टन), शिखर धवन, एम विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, आजिंक्ये रहाणे, रविंद्र जड़ेजा, जहीर खान, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा, अंबाती रायडू, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, उमेश यादव, वर्द्धिमन साहा, ईश्वर पांडे


वन डे टीम -एमएस धोनी (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिंक्ये रहाणे, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण आरोन ।

dipu 31-12-2013 03:19 PM

Re: Indian Team For Tour Of New Zealand
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...1006_50327.jpg

ईश्वर चंद पांडे
जन्मः 15 अगस्त, 1989
उम्रः 24 साल करीब
अभी तक खेलते थेः इंडिया ए टीम की तरफ से, मध्य प्रदेश की ओर से और आईपीएल में पुणे वारियर्स की ओर से
बैटिंग स्टाइलः राइट हैंड बेट्समैन
बाउलिंग स्टाइलः मध्यम गति के दाएं हत्था गेंदबाज

गेंदबाजी रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईश्वर 31 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में वह 131 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट हासिल करना है। इन मैचों में उनका इकोनमी रेट 2.88 रन प्रति ओवर का है।

लिस्ट ए मैचों में वह 16 म ैच खेलकर 22 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट लेना है। उनका इकोनमी रेट 4.73 रन प्रति ओवर का है।

टवेंटी-टवेंटी मैचों में
6 टी- 20 मैचों में ईश्वर अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/26 है। हालांकि इस फॉर्मेट में वे थोड़े महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 8.42 रन प्रति ओवर के हिसाब से गेंदबाजी की है।

आ खिरी टी-20 उन्होंने 15 मई 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 8.50 के इकोनमी रेट के हिसाब से 17 रन दिए थे। इन्हें इस मैच में एक विकेट ही हासिल हुआ था।

dipu 31-12-2013 03:19 PM

Re: Indian Team For Tour Of New Zealand
 
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में न्यूजीलैंड के साथ पांच वनडे मैचों की एक सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर विदेशी पिच पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड दौरा 19 जनवरी को नेपियर में पहले वनडे मैच के साथ शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम का यह दौरा 18 फरवरी तक चलेगा। इस दौरे के आखिरी मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 14 फरवरी को वेलिंगटन में टेस्ट मैच खेलेगी।

dipu 31-12-2013 05:53 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने कहा है कि टीम इंडिया में चयनित तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे न्यूजीलैंड में बहुत अच्छे बॉलर साबित होंगे। उन्होंने कहा न्यूजीलैंड के कोच ने पहले ही कहा है कि उन्हें स्विंग और बाउंसी विकेट चाहिए। यदि ऐसे विकेट बनाए जाते हैं तो ईश्वर उसके लिए बहुत अच्छे बॉलर हैं। 24 वर्षीय मप्र के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे का चयन न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में हुआ है। टीम इंडिया वहां 5 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। पहला वनडे 19 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने छोटी सी जगह से आकर टीम इंडिया में जगह बनाने को भी प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा ईश्वर भोपाल या इंदौर जैसी बड़ी जगह से नहीं हैं। वे रीवा जैसी छोटी सी जगह से आकर अपने क्रिकेट के सपने को साकार करने में जुटे हैं।यह अन्य खिलाडिय़ों को प्रेरित करेगा। मध्यप्रदेश के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।मप्र के क्रिकेटर्स को भी इससे मोटीवेशन मिलेगा कि उनके बीच का एक खिलाड़ी टीम इंडिया में है।इससे नए लड़कों को कॉन्फिडेंस मिलेगा कि वे भी मेहनत करें तो आगे बढ़ सकते हैं।
मध्यप्रदेश अंडर-25 टीम के मुख्य चयनकर्ता संजय जगदाले ने कहा कि ईश्वर इस चयन के हकदार थे। वे लगातार दो साल से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया-ए टीम या मप्र टीम के लिए उन्होंने बेहतर परिणाम दिए। मुझे पूरा विश्वास था कि वे बहुत जल्द भारत के लिए खेलेंगे।मैं उनके चयन पर एमपीसीए और खासतौर पर मप्र क्रिकेट एकेडमी और उसके कोच अमय खुरासिया को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने ईश्वर के लिए काफी मेहनत की। उनकी फिटनेस के लिए फिजियो बाला साहब टाटे और ट्रेनर मयंक अग्रवाल ने भी काफी ध्यान दिया। ईश्वर ने अपनी फिटनेस पर काफी वर्क किया है। ईश्वर के चयन ने ये भी साबित किया है कि सफलता का होता। मेहनत और परफॉर्मेंस का इनाम मिलता है। आप पूरी मेहनत करें।

dipu 01-01-2014 03:15 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
युवी इसलिए हुए बाहर : चयन समिति की बैठक में युवराज सिंह को लेकर गंभीर चर्चा हुई। युवी को कई बार मौके दिए गए लेकिन वे फॉर्म में लौट नहीं पा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वे अच्छा नहीं खेल सके। रणजी में वे दिल्ली के खिलाफ 0 व 4 रन पर आउट हुए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ टी-20 मैच में ही अच्छा खेले थे लेकिन उसके बाद कंगारुओं के खिलाफ चार वनडे पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना सके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 16, 28, 55 और द.अफ्रीका के खिलाफ 0 रन की पारी खेली थी। युवी जब फ्रांस से फिटनेस सुधार कर आए थे तब लग रहा था कि वे लंबे चलने वाले हैं लेकिन अब उन्हें वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

dipu 01-01-2014 03:15 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
ओझा बने जडेजा के शिकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने के बाद भी बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ओझा के रास्ते में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाधक बने। बाएं हाथ के स्निपर जडेजा ने डरबन टेस्ट में छह विकेट झटके। वे बल्लेबाजी में भी उपयोगी साबित होते हैं इसलिए ओझा की जरूरत महसूस नहीं की गई।

dipu 01-01-2014 03:16 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
स्टुअर्ट बिन्नी :

टीम में शामिल स्टुअर्ट बिन्नी भी ऑलराउंडर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं। उनके पिता रॉजर बिन्नी भी ऑलराउंडर थे। स्टुअर्ट ने वर्तमान रणजी सत्र में पांच मैचों में 11 विकेट झटके और गुजरात के खिलाफ 14 रन की पारी खेली। उनका प्रदर्शन सामान्य ही है लेकिन उनके पिता रॉजर बिन्नी चयनकर्ता होने के कारण माना जा रहा है कि उन्हें इसका फायदा मिला।

स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने चयन पर कहा, ' वनडे टीम में चुने जाने पर मैं बहुत आश्चर्य चकित हूं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं।' बिन्नी इस समय दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं। स्टुअर्ट बिन्नी ने अब तक 53 प्रथम श्रेणी के मैचों में 34.79 के औसत से 2714 रन बनाए हैं,

जिसमें सात शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें तीन बार पांच या उससे अधिक तथा एक बार 10 या उससे अधिक विकेट शामिल हैं।

dipu 01-01-2014 03:18 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
वनडे मैचों का कार्यक्रम

: 19 जनवरी : पहला वनडे (नेपियर),

: 22 जनवरी : दूसरा वनडे (हेमिलटन),

: 25 जनवरी : तीसरा वनडे (ऑकलैंड),

: 28 जनवरी : चौथा वनडे (हेमिल्टन),

: 31 जनवरी : पांचवां वनडे (वेलिंगटन)।

दो टेस्ट मैचों के कार्यक्रम

: पहला टेस्ट : 6-10 फरवरी, ऑकलैंड,

: दूसरा टेस्ट : 14-18 फरवरी, वेलिंगटन।

: 2-3 फरवरी को टीम अभ्यास मैच खेलेगी।

dipu 14-01-2014 11:58 AM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...600/176633.jpg


Shikhar Dhawan arrives at Auckland airport, Auckland, January 13, 2014

dipu 14-01-2014 12:00 PM

Re: Indian Tour Of New Zealand
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...600/176631.jpg

MS Dhoni gives a press conference on arrival in New Zealand, Auckland, January 13, 2014


All times are GMT +5. The time now is 06:50 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.