My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16374)

rajnish manga 05-12-2015 07:47 AM

नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
1 Attachment(s)
नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)

आज मुझे याद आते हैं
विशाखापत्तनम में बिताये वो दुर्लभ दिन
इंडियन नेवी की वो अविस्मरणीय मेजबानी
ईस्टर्न नेवल कमांड का वो हेडक्वार्टर
जहाँ हुयी थी विलक्षण मुलाक़ात
INS राजपूत जैसे विध्वंसक युद्धपोत से
INS सिन्धुवीर सी पनडुब्बी से
जिनके अंदर का जीवन होता है
साहस, रोमांच, अनुशासन व कर्तव्यपरायणता का
इन्द्रधनुष जो दिल पर अपनी छाप छोड़ता चलता है
पनडुब्बी जो समुद्र की गहरायी में
हफ़्तों हफ़्तों रह सकती है आँखें खोले
समुद्र की लहरों का थामे हाथ यहाँ पर नौसैनिक
करते हैं अभिरक्षा समुद्री सीमाओं की
24x7 समय बिना रुके और बिना थके

कैसे भूलेगा मुझको वह ड्राई डॉक
जहाँ समय समय पर युद्धपोत
देखभाल व साजसज्जा की खातिर
रुकते हैं और आया जाया करते है
वह संस्थान जहाँ कंप्यूटर चालित
तारपीडो व गाइडेड मिसाइल प्रणालियाँ
अधिकारी व नौसैनिकों के दक्ष हाथों में संवरती हैं
और जहाँ नेवी की ताकत घातक और प्रभावी रहती है

http://myhindiforum.com/attachment.p...9&d=1449329646

ईस्टर्न नेवल कमांड के तत्कालीन चीफ़ वाइस एडमिरल जैकब के साथ लेखक

>>>

rajnish manga 05-12-2015 07:55 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
नेवी के सभी संस्थान
भले युद्धपोत के रूप में समुद्र की सतह पर हो
अथवा जमीन पर उन सबमे है एकरूपता
सबके सब हैं ins (यानी इंडियन नेवल शिप)
क्योंकि नौसैनिक कभी न भूलें यह कि
उनका असली घर समुद्र है
कुछ दिन यदि वह स्थल के किसी संस्थान में हों
तो भी वे यह कभी न भूलें
समुद्र उन्हें पुकारता और दुलारता है

भारतीय नौसेना हमारी समुद्री सीमाओं की

सतत सुरक्षा और निगहबानी में तत्पर सदा सर्वदा
थल सेना व वायु सेना के साथ नौसेना
के साथ सुरक्षा तंत्र हमारा
अजेय है, दुर्भेद्य है और परमवीर है
भारतीय नौसेना के हर इक नौसेनिक
और अधिकारी को और आपके पौरुष को
हम भारतवासी आज इस नौसेना दिवस पर
कृतज्ञतापूर्वक याद करते है और बधाई देते हैं
इस अवसर पर हम विनम्रता से यही कहेंगे
“हमें आप पर गर्व है”

rajnish manga 05-12-2015 08:11 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 

Rajat Vynar 05-12-2015 10:11 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
Ati uttam.

Deep_ 05-12-2015 10:54 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
रजनीश जी ने भारतीय नौसेना के लिए बडे सराहनीय तरीके से अपनी रचना प्रस्तुत की है। ईस के लिए ईनको धन्यवाद, साथ साथ नौसेना को सेल्यूट।

आकाश महेशपुरी 06-12-2015 12:39 PM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
वाह! वाह! बहुत सुंदर चित्रण आदरणीय! सादर अभिवादन व शुभकामनाएं।

vaibhav srivastava 06-12-2015 09:19 PM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
नौसेना के शौर्य को अपने बहुत सुन्दर वर्णन किया है। इस रचना के लिए आपका धन्यवाद।
भारतीय नेवी व भारतीय सेना धन्य है।

abhisays 07-12-2015 08:16 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
बहुत ही सुन्दर कविता है, रजनीश जी. भारतीय नौसेना का देश की सुरक्षा में योगदान बहुत ही शानदार रहा है, एडमिरल जैकब के साथ अपने फोटो के बारे में भी थोडा बताये. कौन से साल आप उनसे मिले थे. और किस जगह? :hello::hello::hello:

rajnish manga 07-12-2015 08:48 PM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणी के लिए धन्यवाद, अभिषेक जी. घटना की पृष्ठभूमि इस प्रकार है कि सन 1993 में दूरदर्शन नेशनल और इंडियन नेवी द्वारा संयुक्त रूप से एक क्विज़ कम्पीटीशन आयोजित किया गया था. सौभाग्य से मुझे इस क्विज़ का विजेता घोषित किया गया. यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 1993 को दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित किया गया था.

पुरस्कार के रूप में मुझे ऑप्शन दिया गया कि मैं और मेरा परिवार 1. मुंबई (वेस्टर्न नेवल कमांड हेडक्वार्टर), 2. कोचीन (या कोच्चि - सदर्न नेवल कमांड हेडक्वार्टर) या 3. विशाखापट्नम (ईस्टर्न नेवल कमांड हेडक्वार्टर) में से अपनी पसंद के स्थान पर जा सकता है. अन्ततः हमने विशाखापट्नम जाने का निश्चय किया. यह कार्यक्रम अप्रेल 1994 में बना.

हम विशाखापट्नम (जिसे short में वाईज़ेग भी बुलाते हैं) पाँच दिन रहे. इस दौरान हम वहाँ के विभिन्न संस्थानों में गए और वहाँ की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ले सके. इस बीच हमें अनेक युद्धपोतों में जाने का अवसर मिला, उनके कप्तान और कर्मियों से मिलना हुआ, बंदरगाह में स्थित एक पनडुब्बी के नीचे उतर कर उसकी कार्यप्रणाली देखने का मौका मिला. ओशन क्रूज़ का आनंद लिया व स्थानीय मंदिरों व beaches पर भी हमें घुमाने ले जाया गया. हमारे stay के अंतिम दिन COS (चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़) वाइस एडमिरल जेकब के साथ मुलाक़ात का अवसर प्राप्त हुआ.

हमारे कयाम के दौरान हमारे रहने का, खाने-पीने का, आने जाने व घूमने का बहुत बढ़िया तरीके से ध्यान रखा गया था. हर कार्यक्रम तय समय के अनुसार execute होता था. पहले दिन से अंतिम दिन तक के कार्यक्रमों की सूचि हमें पहले ही सौंप दी गयी थी. नौसेना के क्रियाकलाप को देख कर हम आश्वस्त हुए कि हमारी नौसेना आधुनिकतम संसाधनों व प्रणालियों से लैस हैं जो विश्व की किसी भी नौसेना से किसी भी मायने में उन्नीस नहीं है. वहाँ जाना हमारे लिए बड़े गौरव की बात थी.


Arvind Shah 08-12-2015 12:52 AM

Re: नौसेना दिवस के अवसर पर (4 दिसंबर)
 
बढिया कविता के साथ ही भारतीय नोसेना के साथ बिताये सुनहरे पलों को सांझा करने के लिए आपका हार्दिक आभार ! ऐसे मौके सभी को सुलभ नहीं होते ! सामान्यत: भारतीय सेना की काल्पनिक छवि ही दिमाग में होती है !!


All times are GMT +5. The time now is 04:19 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.