My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   New Film: Chef / शेफ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17195)

rajnish manga 12-10-2017 01:11 PM

New Film: Chef / शेफ
 
Film Chef's Trailer / ट्रेलर


rajnish manga 12-10-2017 01:52 PM

Re: New Film: Chef / शेफ
 
Film Chef / शेफ
निर्देशक: राजा कृष्ण मेनन
कलाकार: सैफ अली खान, पद्मप्रिया, मिलिंद सोमन

हिंदी फिल्म 'शेफ' 2014 में इसी नाम से बनी अमेरिकन मूवी का ऑफिशियल रीमेक है। इस अमेरिकन फिल्म का पूरी तरह से भारतीयकरण कर दिया गया है। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे जिंदगी दूसरा मौका देती है ताकि अतीत में हुई गलतियों को वह सुधार सके।

सैफ अली खान अभिनीत एक खट्टी-मीठी इस फिल्म में जिसमें इमोशन के वही रंग भरे हैं जिससे आप रोज़मर्रा की जिंदगी में दो चार होते हैं। शेफ एक जमीनी फिल्म है जिसमें आपको अपनी जिंदगी की खुद की झलक भी दिख सकती है। यह एक बेहद ही सरल फिल्म है जो आपके दिल में जरूर उतरेगी. और हां सैफ अली खान से बेहतर शेफ और कोई नहीं हो सकता है.
>>>

rajnish manga 12-10-2017 01:55 PM

Re: New Film: Chef / शेफ
 
Film Chef / शेफ
<<<
रोशन कालरा के रोल में किसी और को आप देख ही नहीं सकते हैं. सैफ के रोल के बारे में आप यूं समझ लीजिए कि जो किरदार उन्होंने ‘दिल चाहता है’ में निभाया था वो किरदार अब चालीस साल का हो चुका है यानी जिंदगी को करीब से देख चुका है और बाप बनने के बाद थोड़ा बहुत उसके अंदर अनुभव भी आ चुका है। जिंदगी के खेल में वो थोड़ा पिछड़ने लगा है और जब उसे इस बात का एहसास होता है तब वो एक बार फिर से कमर कस लेता है उसका मुकाबला करने के लिए।

शेफ की कहानी रोशन कालरा के बारे में है जो न्यूयार्क में शेफ है. एक दिन जब रेस्टोरेंट में एक ग्राहक उसके खाने की बुराई कर देता है तो गुस्से में आग बबूला हो कर अपना हाथ उसके ऊपर उठा देता है. बदले में उसे जेल जाना पड़ता है. वापस आने के बाद उससे कुछ चीजों का एहसास होता है कि वो जिंदगी की लड़ाई हार रहा है. एक ब्रेक के चलते वो अपने बेटे के साथ वक़्त बीतने के लिए कोच्चि चला जाता है. वहां पर वो अपनी पत्नी के घर में ही रहता है जिसके साथ उसका अब तलाक हो चुका है लेकिन रिश्तों में जरा भी खटास नहीं आई है. अपनी खोई हुई धार पाने के लिए वो एक मोबाइल ट्रक में खाना बनाना शुरू करता है. यह ट्रक केरल से दिल्ली तक का रास्ता सफर करता है और इसी बीच वह जिंदगी की सच्चाइयों से दो चार होता है.

राजा मेनन के बेहतरीन निर्देशन के बाद इसकी शानदार सिनेमैटोग्राफी सोने पर सुहागा का काम करती है. रघु दीक्षित का संगीत कानों को परेशान नहीं करता है. अभिनय के क्षेत्र में सैफ़ अली खान तथा अन्य कलाकार अपनी भूमिकाओं में खूब जचते हैं.


All times are GMT +5. The time now is 08:05 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.