My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   पता नहीं बेटा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14656)

Deep_ 04-03-2015 04:08 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
हर एक कटाक्ष बहेतरीन है! बहुत ही अच्छी प्रस्तुति...कृपया आगे जारि रखें!

rajnish manga 04-03-2015 09:33 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
Quote:

Originally Posted by bheem (Post 548948)
very good thread

Quote:

Originally Posted by deep_ (Post 548961)
हर एक कटाक्ष बहेतरीन है! बहुत ही अच्छी प्रस्तुति...कृपया आगे जारि रखें!

उत्साहवर्धक टिप्पणियों के लिए आप दोनों महानुभाव का अतिशय धन्यवाद.


rajnish manga 04-03-2015 09:35 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी!
हाँ, बेटा ?
क्या यह सही है की हमारे प्रधानमंत्री के पास एक ऐसा सूट था जिसके कपड़े की धारियों में उनका नाम बुना हुआ था.
हाँ, बेटा. यह कीमती सूट उन्होंने 25 जनवरी के दिन अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात के समय पहना था.
तो उसकी नीलामी क्यों करवा दी?
बेटा, नीलामी से प्राप्त पैसे को गंगा सफाई अभियान पर खर्च किया जाएगा.
लेकिन उस काम के लिए तो पहले से व्यवस्था की गयी है?
सो तो ठीक है, बेटा. परन्तु प्रधानमन्त्री चाहते हैं कि यह पैसा भी इस शुभ काम में लगाया जाये.
ताकि यह अभियान जल्द से जल्द पूरा हो सके??
पता नहीं, बेटा.

rajnish manga 04-03-2015 10:29 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी?
कहो, बेटा!!
कांग्रेस उपप्रधान राहुल गाँधी की छुट्टी के बारे में लोग तरह तरह के प्रश्न उठा रहे हैं?
हाँ, बेटा सुना है वो किसी अज्ञात स्थान पर विचार मंथन कर रहे हैं.
संसद के बजट अधिवेशन के बाद नहीं जा सकते थे?
बेटा, विशेष प्रयोजन हो तो जाना ही पड़ता है.
वो बता कर भी तो जा सकते थे?
बेटा, सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले व्यक्तियों को लोग और मीडिया अकेला नहीं रहने देते.
जब वो वापिस आयेगे तो क्या मीडिया वाले उन्हें आराम से बैठने देंगे?
पता नहीं बेटा.

Pavitra 04-03-2015 10:37 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
:bravo: बहुत ही अच्छा सूत्र है रजनीश जी...... :)

rajnish manga 05-03-2015 09:11 AM

Re: पता नहीं बेटा
 
Quote:

Originally Posted by pavitra (Post 549005)
:bravo: बहुत ही अच्छा सूत्र है रजनीश जी...... :)


इस प्रशंसात्मक टिप्पणी हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद, पवित्रा जी.

rajnish manga 24-03-2015 04:44 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पिता जी!
हाँ बेटा?
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया!!
हाँ, बेटा. इस रोमांचक जीत के बाद न्यूज़ीलैंड ने 29 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बना ली है!!
इतने कड़े मुकाबलों के दौर में 26 मार्च को भारत की क्या रणनीति होगी, पिता जी?
क्यों बेटा? भारत अब तक के अपने सारे मैच जीत चुका है!!
क्या ऑस्ट्रेलिया से जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा?
ऐसी कोई बात नहीं है. भारत को मुश्किलों का सामना करने की पुरानी आदत है!!
हरेक जीत के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी तो बधाईयाँ भेज कर टीम का उत्साह बढ़ाया है !!
हाँ, बेटा!! भारत के हरेक न्यूज़चैनल पर रोजाना कई घंटे क्रिकेट परही चर्चा होती है और रणनीति बनाई जाती है !!
तो क्या भारत अपना सेमीफाइनल मैच जीत जायेगा?
हाँ, हाँ, क्यों नहीं!!
पक्का??
पता नहीं, बेटा!!

Deep_ 24-03-2015 09:05 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
ईस सुत्र पर आपने बहूत दिनों बाद आपने अपडेट्स दिए है। लेकिन बढिया है!

soni pushpa 25-03-2015 01:41 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 549743)
पिता जी!
हाँ बेटा?
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया!!
हाँ, बेटा. इस रोमांचक जीत के बाद न्यूज़ीलैंड ने 29 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बना ली है!!
इतने कड़े मुकाबलों के दौर में 26 मार्च को भारत की क्या रणनीति होगी, पिता जी?
क्यों बेटा? भारत अब तक के अपने सारे मैच जीत चुका है!!
क्या ऑस्ट्रेलिया से जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा?
ऐसी कोई बात नहीं है. भारत को मुश्किलों का सामना करने की पुरानी आदत है!!
हरेक जीत के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी तो बधाईयाँ भेज कर टीम का उत्साह बढ़ाया है !!
हाँ, बेटा!! भारत के हरेक न्यूज़चैनल पर रोजाना कई घंटे क्रिकेट परही चर्चा होती है और रणनीति बनाई जाती है !!
तो क्या भारत अपना सेमीफाइनल मैच जीत जायेगा?
हाँ, हाँ, क्यों नहीं!!
पक्का??
पता नहीं, बेटा!!

:laughing:बहुत अच्छा शीर्षक है " पता नहीं बेटा "...
पर फाइनल क्रिकेट मैच(वर्ल्ड cup) अपना इंडिया ही जीतेगा क्यूंकि हम सबकी शुभकामनाएं और हमारे प्लेयर्स की मेहनत अपना रंग दिखाएगी ही.
मेरा भारत महान है

kuki 25-03-2015 02:46 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
बहुत ही बढ़िया सूत्र है रजनीश जी ,इन छोटी -छोटी बातों में कई बड़ी बातें छुपी हैं ,आपका धन्यवाद।


All times are GMT +5. The time now is 12:40 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.