My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   Numerology (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14366)

Pavitra 22-12-2014 09:43 PM

Numerology
 
Numerology

Numerology ज्योतिष विद्या की ही तरह है। जिसमें हम Numbers और Calculations के सहारे व्यक्ति के जीवन और उसके जीवन के लक्ष्य का अनुमान लगाते हैं।

Pavitra 22-12-2014 09:52 PM

Re: Numerology
 
Numerology के माध्यम से वास्तव में भविष्य के विषय में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। इससे सिर्फ आपके नाम , आपकी जन्म तारीख के माध्यम से आपके जीवन के छुपे हुए रहस्यों को समझा जाता है।

Pavitra 22-12-2014 10:01 PM

Re: Numerology
 
आपने कभी सोचा है कि आप जिस दिन पैदा हुए हैं , क्यों उसी दिन आपका जन्म हुआ ? आप किसी और दिन भी पैदा हो सकते थे , लेकिन क्यों भगवान ने यही दिन चुना आपके लिए ?

आपके परिवार ने आपको जो नाम दिया है ये कोई संजोग नहीं है। ये नाम आपके लिए ही क्यों चुना गया ? आपका नाम कुछ और भी हो सकता था पर आपको यही नाम मिला।

वास्तव में हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है वो कोई इत्तेफाक नहीं होता। हमारे साथ जो कुछ भी हो रहा है या होगा वो पहले से ही निर्धारित है।

Pavitra 22-12-2014 10:10 PM

Re: Numerology
 
हमारे जन्म की तारीख में ही हमारे जीवन के रहस्य छुपे हुए होते हैं। हम क्या हैं , क्यों जन्मे हैं , हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है और हम क्या करेंगे जीवन में इसका अंदाजा जन्म तारीख और आपके नाम के माध्यम से लगाया जा सकता है।

हांलांकि Numerology पूर्ण शास्त्र नहीं है , इसकी अपनी सीमाएं हैं। जैसे ज्योतिष विज्ञानं के माध्यम से हम एक एक पल का हिसाब लगा सकते हैं वैसे Numerology के माध्यम से ऐसा संभव नहीं है। परन्तु Numerology से हम जीवन का सारांश जान सकते हैं।

Pavitra 22-12-2014 10:14 PM

Re: Numerology
 
Numerology के दो Method होते हैं:-

1- By Date of Birth

2- By Name

Pavitra 22-12-2014 10:17 PM

Re: Numerology
 
सबसे पहले हम Date of Birth के हिसाब से Numerologyके बारे में जानेंगे।

Pavitra 22-12-2014 10:22 PM

Re: Numerology
 
Numerology में 4 Numbers महत्वपूर्ण होते हैं -

1- Life path Number

2- karmic Number

3- Soul Urge Number

4- Personality Number

Pavitra 22-12-2014 10:24 PM

Re: Numerology
 
अब इन सभी Numbers के बारे में Detail में जानते हैं।

Pavitra 22-12-2014 10:31 PM

Re: Numerology
 
सबसे पहले Life path Number के बारे में बात करते हैं।

Life path Number सबसे महत्त्वपूर्ण होता है। हमारे जीवन में हमें कैसे अवसर मिलेंगे , कैसे Challenges हमारे सामने आएंगे , क्या Lessons मिलेंगे हमें जीवन में ये सब कुछ Life Path Number से पता चलता है।

Pavitra 22-12-2014 11:34 PM

Re: Numerology
 
Life path Number जानने के लिए अपने date of Birth के सभी Numbers को जोड़ें।

for example - if your birthday is - 12-12-1992 then

your life path number will be -

1+2+1+2+1+9+9+2=27-----> 2+7=9


All times are GMT +5. The time now is 04:22 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.