My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   तलवार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16275)

Deep_ 10-10-2015 11:10 PM

तलवार
 

Deep_ 10-10-2015 11:25 PM

Re: तलवार
 
आरुशी मर्डर केस-२००८ पुरे भारत में सनसनी फैला देने वाला मामला था। ईस केस में आपस की गुथ्थी एसी उलझी हुई थी की ईसको सुलझाते सुलझाते सीबीआई भी चक्कर में पड गई।

ईस केस से प्रेरित कई कहानीयां बनी जो सिरियल, किताबें और फिल्म में भी समाविष्ट हो गई। फिर भी उसी जानेमाने विषय पर फिर से फिल्म बनाने की सोची मेघना गुलज़ार और विशाल भारद्वाज ने।

http://images.indianexpress.com/2015...vishal-759.jpg

Deep_ 10-10-2015 11:29 PM

Re: तलवार
 
https://cdn.amctheatres.com/titles/i...ter-2_7F13.jpg

फिल्म के मुख्य कलाकार जैसे की ईरफान खान और कौंकणा सेन की एक्टींग का लोहा पुरा बोलिवुड मानता है। हम सब चाहे जो स्टार्स के फेन हो, वे भी ईन्हें काफी पसंद करतें है।

खास तौर पर ईरफान खान के ईस रोल की काफी तारीफ हो रही है।

Deep_ 10-10-2015 11:31 PM

Re: तलवार
 
फिल्म के गीत लिखें है गुलज़ार साब ने और संगीत है विशाल भारद्वाज का।

http://raagwap.com/img/covers/424ce.jpg

Deep_ 10-10-2015 11:37 PM

Re: तलवार
 
ईस कहानी के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही है। लेकिन सुना है की फिल्म की ट्रीटमेन्ट ईतनी अच्छी तरह से की गई है की सस्पेन्स बना रहता है। मेघना गुलज़ार की फिल्म जैसे की हु तु तु, जस्ट मेरिड और फिलहाल भले ही बोक्स ओफिस पर कमाल न दिखा पाई हो लेकीन विवेचकों को पसंद आई थी।
देखतें है की यह फिल्म बोक्स ओफिस के लिए कितनी फायदेमंद होती है और विवेचक क्या कहतें है। वैसे ईस फिल्म को १० में से ८ रेटींग मिल चूकी है!

rajnish manga 11-10-2015 07:56 AM

Re: तलवार
 
फिल्म 'तलवार' का परिचय देने के लिए धन्यवाद, दीप जी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है और इसे आलोचकों की प्रशंसा भी प्राप्त हुयी है. सुना है कि राष्ट्रपति भवन में भी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुयी है या हो रही है. एक ऐसा केस जिसने सारे देश की आत्मा को झंझोड़ कर रख दिया था, उस पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.


Deep_ 11-10-2015 11:09 AM

Re: तलवार
 
धन्यवाद रजनीश जी।

rajnish manga 14-10-2015 10:54 PM

Re: तलवार
 
फिल्म 'तलवार' के संबंध में कुछ और....

टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में भी मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'तलवार' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। उस समारोह में फिल्म के प्रीमियर के दौरान मेघना, अभिनेता इरफान खान और निर्माता-लेखक विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे।

गत 2 अक्तूबर को भारत में प्रदर्शित हुयी इस फिल्म को दर्शकों व फिल्म समीक्षकों की खूब सराहना मिल रही है। फिल्म को मिल रही सराहना के बीच निर्देशन मेघना गुलजार ने कहा कि यदि इस पर लोगों के बीच बहस छिड़ती है तो फिल्म का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म 'तलवार' ने देश की सबसे बड़ी मिस्*ट्री आरुषि तलवार हत्*याकांड को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया। फिल्*म के बाद मानों हत्*याकांड की फाइलें फिर खुल गईं हो।

'तलवार' साल 2008 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में दंत चिकित्सक दंपति की बेटी 14 साल की आरुषि तलवार और उसके परिवार के घरेलू नौकर हेमराज की रहस्यमयी तरीके से हुई हत्या पर आधारित है।

मेघना हिन्दी सिने जगत की दिग्गज कलाकार राखी और लोकप्रिय गीतकार-लेखक गुलजार की बेटी हैं। उन्होंने इस फिल्म में पुलिस जांच और हत्या की रात के कई तथ्यों को दर्शाया है।


rajnish manga 14-10-2015 10:57 PM

Re: तलवार
 
फिल्म 'तलवार' के संबंध में कुछ और....

फिल्म के रिलीज़ होने के बाद छिड़ी बहस के मद्देनज़र इस बार आरुषि तलवार के नाना ग्रुप कैप्टेन बी.जी. चिटनिस ने कुछ कहा है। उन्होंने फेसबुक पेज फ्री द तलवार्स पर पब्लिक के नाम एक खुला ख़त लिखा है।

उन्होंने कहा कि हमें मीडिया से बात करने से मना किया गया था। कहा गया था कि मीडिया से बात करेंगे तो इसका केस पर बुरा असर होगा। लेकिन उनका मकसद कुछ और था। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं शायद अपने बच्चों को जेल से बाहर देखने के लिए जिंदा न रहूं लेकिन मैं चाहता हूं कि न्याय की यह लड़ाई चलती रहे। केस में सीबीआई, मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका ने अपनी भूमिका ईमानदारी से नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि मैंने देश के लिए दो लड़ाइयां लड़ीं। लेकिन मेरे बच्चों को ही इंसाफ नहीं मिला।


rajnish manga 14-10-2015 11:15 PM

Re: तलवार
 
फिल्म 'तलवार' के संबंध में कुछ और....

फिल्म तलवार का पहले दिन का कलेक्शन = रू.2.50 करोड़
(शुक्रवार 2 अक्तूबर)
फिल्म तलवार का दुसरे दिन का कलेक्शन = रू.2.75 करोड़
(शनिवार 3 अक्तूबर)
फिल्म तलवार का तीसरे दिन का कलेक्शन = रू.3.50 करोड़
(रविवार 4 अक्तूबर)

प्रसिद्ध व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श के अनुसार फिल्म अपने प्रदर्शन के दूसरे सप्ताहांत (अर्थात 12 अक्तूबर) तक कुल रू 22.50 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.



All times are GMT +5. The time now is 02:49 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.