My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3544)

ravi sharma 17-10-2011 05:46 PM

आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
आज से बहुत पहले की बात है । भगवान के आफ़िस में सबकी उमर का बँटबारा हो रहा था । सबको आयु बाँटी जा चुकी थी । सिर्फ़ आदमी । गधा । कुत्ता और उल्लू ये चार जीव ही रह गये थे । भगवान ने इनको भी जल्दी से निवटाते हुये 40 - 40 साल की आयु दे दी ।
आदमी तो खुश हुआ । पर गधा कुत्ता उल्लू इस बात पर अफ़सोस करने लगे । तब भगवान ने पूछा - क्या बात है । तुम लोग उदास क्यों हो गये ?
तब गधा बोला - प्रभु ! आपने मुझे बहुत आयु दे दी । कहाँ इतनी उमर 40 साल तक बोझा ढोता फ़िरूँगा ।
हमेशा का लालची आदमी उस समय भी लालची था । वह बोला - भगवान जी ! कोई बात नहीं । यह नहीं जीना चाहता । तो न सही । आप इसकी आयु में से मुझे दे दीजिये ।
भगवान ने तथास्तु कहते हुये गधे की आयु 40 से घटाकर 20 कर दी । और आदमी की 40 से बढाकर 60 कर दी ।
तभी कुत्ता बोला - सर जी ! मेरे कू भी कहाँ भ ऊँ भौं भ ऊँ भौं करते हुये रोटी के टुकङे के लिये दर दर भटकना होगा । मेरी एज भी माइनस करिये ना ।
लालची आदमी बोला - गाड जी ! गिव मी प्लीज डागी एज ।
गाड जी ने उसके भी 20 घटाकर आदमी की आयु में जोङते हुये 40 + 20 + 20 = 80 कर दिया ।
तब उल्लू राम जी बोले - अईयो बगबान जी ! मेरे को काये को 40 साल आँख मटकाने कू लम्बाsss सा लाइफ़ देता

ravi sharma 17-10-2011 05:47 PM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
जी । कुछ कम देने का ना ।
महा लालची आदमी फ़िर से उल्लू की तरह गोल गोल आँखें घुमाता हुआ बोला - बगबान जी ! जब बेचारा नहीं लेता । तो आप काये कू देता । अम को दे दो ना
रहस्यमय ढंग से मुस्कराते हुये भगवान ने आफ़कोर्स कहते हुये फ़िर से 40 + 20 + 20 + 20 = 100 करते हुये इंसान को शतायु बना दिया ।
इसके बाद जीवन का खेल शुरू हुआ । तब आदमी अपनी 40 साल की आयु तो आदमी की तरह सम्मान से जीता रहा । उसके बीबी बच्चे समाज सभी उसे इज्जत देते थे । उसका शरीर भी मजबूत और सुन्दर था । परन्तु 40 साल पूरे होते ही सबसे पहले मिली गधे की आयु शुरू हो गयी । तो इंसान का जीवन भी गधे जैसा हो गया । वो बस परिवार के लिये परिवार का बोझ ढोने वाला मात्र रह गया ।

ravi sharma 17-10-2011 05:48 PM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
बङे होते बच्चों की परवरिश और तमाम जिम्मेदारी उठाते हुये भी वो सबके ताने उलाहनों रूपी कोङों की मार झेलने लगा
खैर..साहब इस तरह बोझा ढोते ढोते उसने 60 को पार कर लिया । तब कुत्ते की आयु शुरू हो गयी । अब उसमें जिम्मेदारियों का बोझा उठाने की शक्ति नहीं रही थी । वह अपने बच्चों को कुछ जिम्मेदारी संभालने को कहता । बीबी से उन्हें सही सीख देने को कहता । तो उसके बीबी बच्चे उसकी बात को कुत्ते की भ ऊँ भौं भ ऊँ भौं से अधिक महत्व नहीं देते ।
किसी तरह आदमी ने रो धोकर 80 तक कुत्ते की आयु पूरी की । लेकिन 80 पार होते ही उल्लू की आयु शुरू हो गयी । और आदमी की टोटल इज्जत वैल्यू उल्लू जी की रह गयी । बच्चे कहते - खुद तो जीवन में कुछ कर नहीं पाया बुढ्ढा । और हमें अक्ल बताता रहता है etc .
बीबी के भी ऐसे ही ख्यालात थे - समझते तो बहुत अक्लमन्द थे अपने आपको । पर दो पैसे की अक्ल नहीं । उल्लू कहीं के ।
अब बेचारा पङा पङा सुनता रहता । इसके अलावा और चारा भी क्या था ?

abhisays 17-10-2011 06:11 PM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:


bahut hi badhiya.. ravi ji..

:fantastic:

sagar - 18-10-2011 06:09 AM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
बहुत गहरी बात की अपने रवि जी जीवन का एक कड़वा सच हे ये :bravo::bravo::bravo::bravo:

khalid 18-10-2011 08:12 AM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
बहुत अच्छी जानकारी हैँ और चिंतनीय भी रवि भाई

MissK 18-10-2011 10:42 PM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
इन्टरेस्टिंग...पर इसमें काफ़ी हद तक सच्चाई है...:thinking:

Sikandar_Khan 24-10-2011 11:17 AM

Re: आदमी - गधा..कुत्ता और उल्लू
 
बहुत बढ़िया रवि जी
लेकिन अब धीरे धीरे मनुष्य की आयु घट रही है
तो अब उल्लू , कुत्ते वाली आयु कम होती जा रही है
हाँ लेकिन गधा अब भी है |


All times are GMT +5. The time now is 07:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.