My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:15 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
म्यामां जाएंगे अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन। अमेरिका के एक आला कांग्रेस सदस्य कल म्यामां की स्थितियों के आकलन के लिए वहां की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसी सांसद ने म्यामां पर दबाव बनाने के लिए उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने की हिमायत की थी। हालांकि म्यामां में पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं की यात्रा हुई है, पर जो क्राउले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के वह सदस्य हैं, जो पिछले 12 साल में पहली बार म्यामां की यात्रा पर जा रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य क्राउले म्यामां में सरकारी अधिकारियों और विपक्षी दल की नेता आंग सान सू की से मुलाकात करेंगे। उनके कार्यालय के मुताबिक, क्राउले अपनी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान अन्य कई अल्पसंख्यक नेताओं से भी मिलेंगे। क्राउले ने एक वक्तव्य में कहा कि मैं वहां के हालात पर नजर डालने के लिए म्यामां की यात्रा पर जा रहा हूं, इसके अलावा सरकार को सुधारों की राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना भी यात्रा का एक उद्देश्य है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:15 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
उड्डयन क्षेत्र में विदेशी संस्थाओं की साझेदारी पर फैसला करेगा मंत्रि समूह

नयी दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने आज कहा कि भारत के उड्डयन क्षेत्र में विदेशी संस्थाओं को साझेदारी की अनुमति देने पर फैसला लेने के लिहाज से मंत्रिसमूह की बैठक यहां जल्दी होगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीसरे एटीसी टावर की आधारशिला रखने के बाद अजित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतत: कैबिनेट फैसला करेगा। सचिवों की समिति ने उड्डयन क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढाने की सिफारिश की है।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला करने के लिए उड्डयन पर मंत्रिसमूह की बैठक जल्दी होगी। मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब खबरें आ रहीं हैं कि सरकार उड्डयन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: को अनुमति देने के विकल्पों को तलाश रही है। निजी उड़ान कंपनियों को राहत पैकेज देने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह की किसी निजी कंपनी को राहत पैकेज नहीं देगी। उन्होंने कहा कि निजी एयरलाइंस को कारगर योजनाएं पेश करनी चाहिए और बैंकों से लोन मांगना चाहिए। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘एयर इंडिया सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि यह सरकारी निकाय है।’

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:18 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बेरोजगार ब्रिटिश नागरिक दक्षिणी ध्रुव में काम के लिए कर रहे हैं आवेदन

लंदन । ऐसा लगता है कि बेरोजगार ब्रिटिश नागरिक काम पाने के लिए दुनिया के आखिरी छोर तक जाने को तैयार हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि बड़ी संख्या में बेरोजगार दक्षिणी ध्रुव में काम के लिए आवेदन कर रहे हैं। ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे (बीएएस) के चयनकर्ताओं को नलसाज, बिजलीकर्मी, रसोइया और बढई के काम जैसे 36 तरह के कामों के लिए 3,000 से अधिक आवेदन मिले हैं। सफल उम्मीदवारों को धु्रवीय क्षेत्र में ब्रिटेन के पांच कार्यालयों में से एक में पांच माह तक लगातार अंधकार और शून्य से 40 डिग्री कम तापमान पर काम करना होगा। ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि कर्मचारियों को मूल वेतन 23,700 पाउंड और दस फीसदी बोनस मिलता है। उनके रहने, खाने और कपड़ों का भी इंतजाम किया जाता है। बीएएस की कैम्ब्रिज कंपनी के जेम्स मिलर ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह आर्थिक मंदी का असर है जिसकी वजह से हमें हमारे कार्यालयों में इतनी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:20 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
प्रजातियों में सिकुड़ रहा है वाइ क्रोमोसोम

वाशिंगटन । एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि संतान के नर लिंग के लिए जिम्मेदार वाइ क्रोमोसोम विभिन्न प्रजातियों में अलग अलग दर से सिकुड़ रहा है लेकिन इससे पुरूषों के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं है। ज्यादातर स्तनपायी प्रजातियों में पुरूषों में पाए जाने वाले दो सेक्स क्रोमोसोम में एक वाइ क्रोमोसोम होता है। इसमें पाए जाने वाले जीन नर लिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं। इन जीनों में वृषण :टेस्टिस: का निर्धारण करने वाले जीन शामिल होते हैं जिनकी वजह से नर यौनांग विकसित होते हैं। आॅस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक दल ने पता लगाया है कि मानव के वाइ क्रोमोसोम की तुलना में धानीयुक्त प्राणियों :मार्सुपियल: के वाइ क्रोमोसोम अनुवांशिक रूप से अधिक सघन होते हैं। पॉल वाटर्स के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि वाइ क्रोमोसोम सिकुड़ रहा है लेकिन इसके आकार में बदलाव का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। साथ ही वाइ क्रोमोसोम के सिकुड़ने की दर भी अलग अलग है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:22 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ईद उल अजहा पर रिलीज होगी ‘लुटेरा’

मुंबई । इस साल ईद के मौके पर फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर सलमान खान से किसी तरह के टकराव से बचने के लिए रणवीर सिंह-सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘लुटेरा’ के निर्माताओं ने फिल्म को 26 अक्तूबर को बकरीद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है। सलमान खान के लिए ईद के मौके पर उनकी फिल्म की रिलीज शुभ मानी जाती है। उनकी वांटेड (2009), दबंग (2010) और बॉडीगार्ड (2011) ने इस त्योहार के मौके पर ही बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया। इस साल ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ रिलीज की जाएगी, जिसे आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं और इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ होंगी। संयोग है कि सोनाक्षी के लिए भी ईद भाग्यशाली हो सकती है क्योंकि वह ‘दबंग’ में सफलता का स्वाद चख चुकी हैं। खबरों के मुताबिक सोनाक्षी ने ‘लुटेरा’ के निर्माताओं से कहा था कि यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाए। लेकिन सलमान की ‘एक था टाइगर’ की रिलीज इस दिन होने की घोषणा पहले ही हो चुकी है और फिल्म निर्माताओं ने किसी तरह के टकराव से बचते हुए ‘लुटेरा’ को ईद उल अजहा पर प्रदर्शित करने का मन बनाया है। निर्माता विकास बहल ने कहा, ‘‘लुटेरा 26 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी, जिस दिन बकरीद है।’’ फिल्म का निर्देशन ‘उड़ान’ से ख्याति प्राप्त विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:22 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सलमान रूश्दी के जयपुर दौरे का विरोध

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने जयपुर में आगामी 20 जनवरी से शुरू हो रहे साहित्य महोत्सव में विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी के शिरकत करने की संभावना को देखते हुए सरकार से सलमान रूश्दी को जयपुर में आने की अनुमति नहीं देने की मांग की है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मुन्नवर खां ने आज कहा, मुहम्मद पैगम्बर साहब के बारे में गलत तथ्य पेश करने वाले लेखक सलमान रूश्दी को हम जयपुर में प्रवेश नहीं करने देंगे। हमने सरकार को इस बारे में पत्र नहीं दिया है, भाजपा सलमान रूश्दी को किसी भी हाल में जयपुर में प्रवेश नहीं करने देगी चाहे वह हवाई मार्ग से आये या सड़क मार्ग से। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सलमान रूश्दी का विरोध होने के बावजूद सरकार इस बारे में मौन है, पार्टी स्तर पर सलमान रूश्दी की यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। उनसे जब पूछा गया कि किस तरह का विरोध करेंगे तो उन्होंने कहा इसकी रणनीति बनायी जा रही है, जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा। इसबीच, आधिकारिक सूत्रों ने विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी की जयपुर यात्रा के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारे में उनके पास कोई सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 07:24 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अभिषेक, ऐश्वर्या से मिलने की इच्छुक हैं ओप्रा

मुम्बई। जल्द भारत आ रहीं अमेरिकी टीवी कलाकार ओप्रा विन्फ्रे ने बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने की इच्छा जताई है। ओप्रा अपने नए शो ‘न्यू चैप्टर’ की शूटिंग के लिए इस महीने पहली बार भारत के दौरे पर आएंगी। इस शो में वह दुनियाभर का भ्रमण करके चर्चित हस्तियों सहित अन्य लोगों से बातचीत करती हुई दिखाई देगी। अभिषेक ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा कि ओप्रा एक वृत्तचित्र की शूटिंग के लिए आ रही हैं। उन्होंने मुलाकात की इच्छा जताई है। उनसे मिलना शानदार रहेगा...वह हम दोनों के लिए बहुत आदरणीय और प्यारी हैं। वर्ष 2005 में ऐश्वर्या ‘द ओप्रा विंफ्रे शो’ पर पहली बार दिखी थीं और वर्ष 2009 में उन्हें पति अभिषेक के साथ आमंत्रित किया गया था।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:01 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
परिवार नहीं बल्कि मित्रों से प्रभावित होता है लोगों का व्यवहार

लंदन ! वैज्ञानिकों ने बंदरों पर अध्ययन करने के बाद कहा है कि लोगों का व्यवहार उनके परिवार से नहीं बल्कि मित्रों से प्रभावित होता है। डेली मेल की खबर में बताया गया है कि पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय के जेरोम मिशेलेटा और डॉ ब्रिजेट वालर की अगुवाई में एक दल ने अध्ययन के बाद पाया कि वानर परिजनों की तुलना में मित्रों की हरकतों को जल्दी समझ कर जवाब देते हैं। उनका मानना है कि मित्रता की गहराई बता सकती है कि मानव सहित अन्य प्राइमेट सामाजिक तौर तरीकों के प्रति समझ कैसे विकसित करते हैं। यह अध्ययन वैज्ञानिकों ने हैम्पशायर स्थित मारवेल वाइल्डलाइफ में बंदरों पर किया।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:02 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
द्वितीय विश्व युद्ध में रूस के मशहूर जासूस का निधन

मॉस्को ! ब्रिटिश जासूसी स्कूल में घुसपैठ और तेहरान सम्मेलन में मदद करने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के एक रूसी एजेंट का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रूस की खफिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। जीवोर्क वार्तंयान का खुफिया नाम आमिर था। उन्होंने तेहरान में एक ब्रिटिश जासूसी प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश किया, जिन्हें उस समय ब्रिटेन पूरे सोवियत रूस में भेजता था। रशियन फॉरेन इंटेलिजेंस सर्विस (एसवीआर) के मुताबिक उनके काम ने ब्रिटिश नेटवर्क का खुलासा किया जो लंदन के मॉस्को के साथ युद्ध में सहयोगी होने के बावजूद अस्तित्व में था। वार्तंयान ने ‘बिग थ्री’ कहे जाने वाले तीन प्रमुख राष्ट्रों सोवियत संघ के तानाशाह जोसेफ स्टालिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और अमेरिकी राष्ट्रपति एफ डी रूजवेल्ट के बीच तेहरान सम्मेलन में 1943 में सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी काफी मदद की थी।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:02 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हिस्ट्री टीवी 18 का गुजराती भाषा में प्रसारण शुरू

मुंबई ! गुजराती दर्शकों में पैठ बनाने के प्रयास में मनोरंजन चैनल हिस्ट्री टीवी18 ने गुजराती भाषा में प्रसारण शुरू करने की घोषणा की है। एक बयान में यहां जानकारी दी गई कि गुजराती भाषा में शुरू होने वाला हिस्ट्री टीवी 18 पहला अंतरराष्ट्रीय चैनल है। इस तरह हिस्ट्री चैनल अब भारत में सात भाषाओं - गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:04 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
वीरप्पन पर बनी फिल्म से उसकी पत्नी क्षुब्ध

चेन्नई ! कुख्यात डकैत वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी ने दावा किया कि कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक रमेश ने उसके पति की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म का निर्माण किया है और इसके लिये उसकी सहमति नहीं ली गई। उन्होंने दावा किया कि फिल्म में दोनों की ‘गलत छवि’ पेश की गई है। वीरप्पन वर्ष 2004 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। मुथुलक्ष्मी ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रही हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रमेश ने मेरी सहमति के बगैर फिल्म बनाई है और मुझे और मेरे (दिवंगत) पति की खराब छवि पेश की है।’’ कुख्यात डकैत वीरप्पन हत्या, शिकार के अलावा चंदन की लकड़ी की तस्करी में संलिप्त था और उसे तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्य बल ने 2004 में मार गिराया था। उसने कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता राजकुमार का भी अपहरण किया था जिन्हें कई दिनों की सौदेबाजी के बाद रिहा किया गया। मुथुलक्ष्मी ने कहा कि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन उन्होंने इसका कुछ ट्रेलर देखा है। कन्नड़ में फिल्म का नाम ‘अत्तागसम’ और तमिल में ‘वानायुथम’ है। उन्होंने कहा कि फिल्म पर रोक लगाने के लिये वह अदालत का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रही हैं।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:05 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने में कोई समस्या नहीं: अंतरिक्ष यात्री फुरुकावा

तोक्यो ! अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में साढे पांच महीने गुजारकर गत नवंबर में पृथ्वी पर वापस आने वाले जापान के अंतरिक्ष यात्री सतोशी फुरुकावा ने आज कहा कि वह और कई माह अंतरिक्ष में रह सकते थे। तोक्यो में संवाददाता सम्मलेन में 47 वर्षीय फुरुकावा ने कहा, ‘‘मुझे और कई माह अंतरिक्ष में रहने में कोई परेशानी नहीं होती। यदि मुझे अंतरिक्ष में और समय रहने को कहा जाता तो मैं इसे खुशी खुशी स्वीकार कर लेता।’’ यह पूछे जाने पर कि धरती पर लौटने पर कैसा लगा तो फुरुकावा ने मजाक करते हुए कहा कि वह ‘अर्थ सिक’ हो गए और पृथ्वी पर उतरते ही उन्हें तुरंत चक्कर आने लगे।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:06 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हर कोई चाहता है सेक्सी पार्टनर: शोध

वाशिंगटन ! आप जो अपने साथी के बारे में वास्तव में चाहते हैं, वह हमेशा किसी से कहते नहीं हैं। एक नये अध्ययन में पाया गया है कि हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर सेक्सी हो लेकिन यह कोई स्वीकार नहीं करता। नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय और टेक्सास एएंडएम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि चाहे लोग कितना भी कहें कि वह बुद्धिमान साथी चाहते हैं जिस पर वे विश्वास कर सकें और जिसके साथ वे हंस सकें, लेकिन उन लोगों के मन में छुपी इच्छा होती है कि उन्हें सेक्सी और आकर्षक साथी मिले। इस शोध में कहा गया है कि खास बात यह है कि ये नियम महिलाओं और पुरूषों दोनों पर लागू है। शोधकर्ताओं ने अपने शोध में एक अनोखा शब्द परीक्षण किया ताकि पता चल सके कि किसी इंसान के अचेतन मन में शारीरिक आकर्षण कितना महत्वपूर्ण होता है। ‘लाइवसाइंस’ ने शोध प्रमुख इली फिंकेल के हवाले से कहा कि आमतौर पर लोग कहते हैं कि उन्हें रोमांटिक साथी पसंद है लेकिन सच्चाई यह है कि वह सेक्सी पार्टनर चाहते हैं।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:06 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बच्चे के पैदा होने से पहले विदेशियों से शादी करने वाले मलेशियाई नागरिकों को कराना होगा शादी का पंजीकरण

क्वालालंपुर ! बच्चे पैदा होने से पहले विदेशियों से शादी करने वाले मलेशियाई नागरिकों को अपनी शादी का राष्ट्रीय पंजीकरण विभाग में पंजीकरण कराना होगा ताकि उनके बच्चे देश की नागरिकता हासिल कर सकें। संवाद समिति बरनामा के अनुसार उप गृह मंत्री ली ची लियोंग ने कहा कि एनआरडी के आंकड़ों के अनुसार 10 फीसदी से अधिक शादियां ऐसी हैं जिसमें एक विदेशी शामिल है। इनमें से ज्यादातर इंडोनेशिया, वियतनाम और चीन से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशियों से शादी करने वाले मलेशियाई नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपनी शादी का पंजीकरण कराएं ताकि बाद में जटिलताओं को टाला जा सके। इसमें उनके बच्चों की नागरिकता की समस्या भी शामिल है।’’ ली ने कल कहा, ‘‘अगर शादी पंजीकृत नहीं होगी या माता-पिता की शादी से पहले अगर बच्चे का जन्म होता है तो जन्म लेने वाला बच्चा अपनी मां की नागरिकता लेगा।’’

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:07 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
डीएनए डीकोडिंग की सस्ती मशीन

न्यूयार्क ! अमेरिका की एक कंपनी ने किसी व्यक्ति के डीएनए का पूरा विश्लेषण शीघ्रता पूर्वक एक दिन में ही करने की क्षमता वाली एक मशीन का विकास किया है। इस मशीन से सूक्ष्म जैव विज्ञान का यह काम केवल 1,000 डालर में किया जा रहा है। इसका चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग बढने की संभावना है। इसकी कंपनी लाइफ टेक्नोलाजीज ने कल कहा कि वह इस मशीन की आपूर्ति के लिए आर्डर की बुकिंग करने लगी है और इसकी आपूर्ति एक साल में शुरू कर दी जाएगी। डेढ लाख अमेरिकी डालर मूल्य की इस मशीन के लिये तीन प्रमुख अनुसंधान संस्थानों के साथ सौदे किए जा चुके हैं।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:07 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
यरूशलम में डेढ हजार साल पुरानी बेकरी मुहर मिली

यरूशलम ! शोधकर्ताओं ने इस्राइल में डेढ हजार साल पुरानी एक छोटी सी मुहर खोज निकाली है जिस पर एक मंदिर की तस्वीर है। माना जाता है कि इस मुहर का उपयोग बेकरी के खाद्य पदार्थों पर होता था। इस्राइल पुरातत्व विभाग ने मिट्टी से बनी इस मुहर को अक्को शहर के पास एक ग्रामीण इलाके होरबात उजा से रेल ट्रैक बनाते समय खोजा। ‘लाइवसांइस’ की खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि इस मुहर का उपयोग बेकरी की वस्तुओं की पहचान के लिए होता था और यह मुहर संभवत: बेकरी की वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले की होगी।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:15 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
पड़ोसियों ने की फिजा की पिटाई

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1326392129

मोहाली ! हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पत्नी रह चुकी अनुराधा बाली उर्फ फिजा की कल चंडीगढ के पास स्थित निवास पर उसके पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा की पूर्व सहायक महाधिवक्ता फिजा के माथे में गंभीर चोटें आई हैं और उसे चंडीगढ के एक सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फिजा ने कथित तौर पर अपने निवास के बाहर एक पार्क में खेल रहे कुछ बच्चों की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज छह सात पडोसियों ने फिजा की पिटाई की। हमलावरों में महिलाएं भी थीं। इसके पहले भी फिजा के अपने पड़ोसियों से झगड़े होता रहे हैं और एक बार पंजाब पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था। फिजा कुछ साल पहले उस समय चर्चा में आई थी, जब उसने धर्म परिवर्तन कर चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद से निकाह किया था। बाद में चंद्रमोहन ने उससे तलाक ले लिया और पहली पत्नी के पास लौट गए थे।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:19 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
'बेटी बी' से मिले शाहरूख खान

नई दिल्ली ! बालीवुड स्टार शाहरूख खान कल ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की नवजात बेटी को देखने के लिए गए। अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘शाहरूख खान मेरी छोटी सी बिटिया को देखने आए । कुछ और परिचित लोग भी बेटी को देखने आए। हम अपना अधिक से अधिक समय उसके साथ बिता रहे हैं। जीवन का लुत्फ उठा रहा हूं।’’ गौरतलब है कि 16 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने एक बेटी को जन्म दिया था। बच्चन परिवार ने अभी तक इस नए सदस्य का नामकरण नहीं किया है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:20 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
‘रॉक स्टार’ में रणबीर ने बहुत शानदार भूमिका निभाई :अभिषेक बच्चन

मुंबई ! जवां दिलों की धड़कन रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ‘रॉकस्टार’ भले ही बॉक्स आफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हो, लेकिन इस युवा अभिनेता के दमदार अभिनय ने बालीवुड के कई अभिनेताओं का ध्यान खींचा है, जिसमें ताजा नाम अभिषेक बच्चन हैं । अभिषेक ने फिल्म फेयर पुरस्कार के संवाददाता सम्मेलन के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि रणबीर ने रॉकस्टार में बहुत शानदार भूमिका निभाई थी । मेरा मानना है कि उन्होंने बहुत दिलचस्प अभिनय किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्र के इस पड़ाव पर ऐसी भूमिकायें निभाना बहुत अच्छा है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।’’

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:21 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ब्लैकहोल से गोलों के निकलने के क्षण की पहचान

वाशिंगटन ! खगोलविदों ने उस क्षण की पहचान करने का दावा किया है जब हमारी आकाशगंगा के ब्लैकहोल ने अंतरिक्ष में गैस के तेजतर्रार गोले छोड़े। माना जा रहा है कि प्रकाश की गति की एक चौथाई रफ्तार से जाने वाले आयनाइस्ड गैस के ये ‘गोले’ ब्लैकहोल के इवेंट होरीजन के बाहर स्थित क्षेत्र से निकले। कनाडा के एल्बर्टा विश्वविद्यालय के ग्रेगरी सिवाकआफ ने कहा कि किसी खेल के रैफरी की तरह, हमने गोलों के निकलने और आगे बढने के फुटेज जारी होने के बाद इन्हें फिर से देखा। सिवाकआफ ने इस दल का नेतृत्व किया जिसने नासा के रोसी एक्सरे टाइमिंग एक्सप्लोरर उपग्रह के अवलोकनों का प्रयोग किया।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:22 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ब्रिटेन के कुछ लोगों ने रोम की ओर से लड़ी थी लड़ाई

लंदन ! इतिहास के दस्तावेजों में यह बात दर्ज है कि रोम साम्राज्य के दौरान ब्रिटेन के लोगों ने अपनी भूमि बचाई थी। लेइसेस्टरशायर पहाड़ी से नीचे की ओर दो हजार साल पुरानी रोमन बस्ती की खोज में संकेत मिले हैं कि घुसपैठियों को खदेड़ने के बजाय ब्रिटेन के कुछ लोगों ने रोम की ओर से लड़ाई लड़ी थी। ‘द डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, विशेषज्ञों का कहना है कि इससे रोम साम्राज्य के बदलाव को समझा जा सकता है। ब्रिटिश म्यूजियम के इस शोध के प्रमुख डाक्टर जेडी हिल थे।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:23 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
कभी कभार मारिजुआना का सेवन सिगरेट की तरह नुकसानदेह नहीं

वाशिंगटन ! कभी कभार मारिजुआना के सेवन से फेफड़ों पर तंबाकू के सेवन की तरह दीर्घकालिक दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। करीब 20 साल तक किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। सानफ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया और बिर्मंघम में यूनिवर्सिटी आफ अल्बामा के शोधकतार्आें ने भी पाया कि मारिजुआना का सेवन करने वालों में फेफड़ों का आकार और वायु प्रवाह दर मामूली सी बढ जाती है। जर्नल आफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार शोधकर्ताओं ने दो दशक में दिल की बीमारियों के खतरे का पता लगाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय डाटाबेस से 5000 वयस्कों पर मारिजुआना और तंबाकू के सेवन से संबंधित अध्ययन किया। आंकड़ों में तंबाकू के बारे में नया कुछ नहीं पाया गया, जैसे ही तंबाकू अंदर जाती है धूम्रपान करने वाले के फेफड़े में हवा की मात्रा कम हो जाती है। लेकिन कभी कभार मारिजुआना का सेवन करने वालों के मामले में ऐसा नहीं है।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:29 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
परिजनों से मिलकर भावुक हुई प्रधानमंत्री कमला विसेसर

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1326392910

भेलुपुर (बक्सर) ! त्रिनदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला विसेसर बिहार के बक्सर जिला स्थित अपने पूर्वजों के गांव भेलुपुर पहुंचने पर अपने परिजनों से मिलकर भावुक हो उठीं और उनसे दोबारा यहां आने का वादा किया। कमला ने भेलुपुर गांव में आज रिश्ते में अपनी चाची जानकी देवी, भाई हरेन्द्र मिश्र और अन्य संबंधियों से भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत भावुक रही और चाची से गले मिलते वक्त उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गये। मिश्रा परिवार ने सात समंदर पार से आई अपनी बेटी को पारंपरिक उपहार के रुप में साडी, अंगूठी बिछिया, शाल और चुनरी प्रदान किया। परिवार ने उन्हें मिठाई में खाजा, बरफी और चावल का बना लडडू (कसार) भी बांध दिया। गांव में पहुंचने पर कमला का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री की रिश्ते में चाची जानकी देवी ने बताया, ‘‘यह मुलाकात यादगार रहेगी हम भी त्रिनिदाद एवं टोबैगो जाना चाहते हैं।’’ कमला विसेसर के फुफेरे भाई पवन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने फोन पर लगातार संपर्क में रहने का आश्वासन दिया और परिवार के सदस्यों को अपने पूर्वजों की तरह मेहनत करने की सीख दी। महिला प्रधानमंत्री के रिश्ते में एक अन्य भाई हरेन्द्र मिश्र ने कहा, ‘‘गांव के लोगों ने उनके स्वागत में रातों-रात सडक तैयार कराई।’’ कमला बिसेसर ने कहा कि त्रिनिदाद के अन्य लोगों को मेरी तरह अपनी जडों को तलाश करते हुए अपने अपने पूर्वजों के घर आना चाहिए।

Dark Saint Alaick 12-01-2012 10:31 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
तंजानिया में सींग वाले रंगबिरंगे सांप का पता चला

वाशिंगटन ! शोधकर्ताओं ने पहली बार ऐसे नये रंगबिरंगे सांप को खोज निकाला है, जिसकी आंखों के ठीक ऊपर सींग हैं। पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया के सुदूरवर्ती क्षेत्र में 2.1 फुट लंबा सींग वाला सांप पाया गया, जिसकी त्वचा काले और पीले रंग की है। ‘डिस्कवरी न्यूज’ की खबर के अनुसार, तंजानिया के वन्यजीवन संरक्षण संस्था के निदेशक टिम डावेनपोर्ट की बेटी के नाम पर इस सांप का नाम रखा गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि सांप के सींग क्यों हैं। हालांकि उनका कहना है कि हो सकता है कि ये सींग सांप को उसकी आंखें बचाने में मदद करने के लिए हो।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:42 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पिन्चा विकलांगों के लिए मुख्य आयुक्त नियुक्त

नई दिल्ली। देश में पहली बार एक विकलांग व्यक्ति को विकलांगों के लिए मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया है। विकलांगों के लिए नए मुख्य आयुक्त प्रसन्न कुमार पिन्चा दृष्टि बाधित हैं। वह 28 दिसंबर को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। पिन्चा विकलांगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। वह असम के जोरहाट जिले में स्थित सरकारी नेत्रहीन संस्थान के संस्थापक प्राचार्य रहे हैं। विधि स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने वाले पिन्चा ने असम सरकार के समाज कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दीं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में विशेष प्रतिवेदक (स्पेशल रैपर्टियर) भी रहे। वर्ष 1999 में केंद्र सरकार ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी (दृष्टि बाधित) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:42 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
थाई प्रधानमंत्री होंगी मुख्य अतिथि

बैंकाक। थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की मुख्य अतिथि होंगी। थाई व्यापार प्रतिनिधि नलिनी थावीसिन ने बताया कि यिंग्लक 24 जनवरी को भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान थाई प्रधानमंत्री भारत के साथ व्यापार बढ़ाने और विशेष रूप से ऊर्जा, पेट्रोलियम एवं खाद्य उद्योग में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी। थाईलैंड भारत को एक प्रमुख सामरिक साझेदार के रूप में देखता है, क्योंकि एक अरब 20 करोड़ की आबादी वाला देश एक बड़ा बाजार है।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:43 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सोनिया 17 को उत्तराखंड में

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 जनवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोनिया गांधी रुड़की और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। पार्टी के नेता जनसभाओं की तैयारी में जुट गए हैं और विधानसभा चुनाव के लिए अन्य वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:44 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
आतंकवाद से लड़ने में मांगा इसराइल का सहयोग

यरुशलम। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने इसराइल को भारत का ‘प्राकृतिक सहयोगी’ बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को परास्त करने के लिए यहूदी देश के साथ रणनीति बनाने का आज आह्वान किया। गत एक दशक में इसराइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री कृष्णा ने इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद दोनों ही देशों के लिए एक ‘समस्या’ है। उन्होंने इसके साथ और अधिक द्विपक्षीय संबंधों की जरूरत पर बल दिया। कृष्णा ने नेतन्याहू के साथ नाश्ते पर मुलाकात से पहले कहा कि विज्ञान के सभी क्षेत्रों में भारत इसराइल का प्राकृतिक सहयोगी है। मैं सहयोग के क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग में इजाफा होते देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भारत ने इसराइल से विशेष रूप से कृषि, विज्ञान और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में काफी कुछ सीखा है।
कृष्णा ने कहा कि आतंकवाद एक समस्या है, जिसका सामना इसराइल और भारत समान रूप से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा मानना है कि हमें मिलकर एक ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे हम उस अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के संकट से अपने को बचा सकें जो पूरे मानवता के लिए अभिशाप बन चुका है। कृष्णा ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारा प्रयास उसे परास्त करने और अंतत: उसे ने धरती से पूरी तरह से मिटा देने का होना चाहिए। नेतन्याहू ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह ‘सहयोग के सभी क्षेत्रों’ पर चर्चा करने को इच्छुक हैं। कृष्णा की यह टिप्पणी इसराइल और भारत के बीच गृह सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग के मद्दे-नजर आई है।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:44 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मस्तिष्क अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करेगा इसराइल

यरूशलम। इसराइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस के मुताबिक, मानव मस्तिष्क पर अनुसंधान करना उनके देश की प्राथमिकता है। राष्ट्रपति पेरेस का मानना है कि इस जटिल विश्व में, जहां बहुत से गुट आतंक फैलाते हुए लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं, वहां सिर्फ यही ‘एकमात्र आशा’ है । पेरेस ने कहा कि पिछले दशक में नैनोटेक्नोलॉजी ऐसी चीज के तौर पर पहचानी गई, जिसके क्षेत्र में बहुत संभावनाएं थीं। हमने इसमें काम किया। अब मेरा मानना है कि मानव मस्तिष्क पर अनुसंधान अहम चीज होने वाली है और हमने इसे एक प्राथमिकता के तौर पर लिया है। मुझे लगता है कि मस्तिष्क का अनुसंधान इस जटिल विश्व पर शासन करने की एकमात्र आशा है, जहां लोगों का एक छोटा सा गुट भी आतंकवाद फैला सकता है और सबसे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करके लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। इसराइल के राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ मुलाकात के दौरान की।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:46 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पुणे फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

नयी दिल्ली ! बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पुणे फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। हालांकि अमिताभ इस सम्मान को लेकर बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने इस माध्यम के लिए बिल्कुल भी योगदान नहीं दिया है। बिग बी ने अपने ब्लाग पर लिखा, ‘‘पुणे फिल्म महोत्सव मेरे सिनेमा को दिये योगदान के लिए मुझे सम्मानित करना चाहते हैं और मैं इस सच्चाई के लिए बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं कि मैंने वास्तव में बिल्कुल भी योगदान नहीं दिया है।’’ यह अभिनेता विशेष बच्चों के लिए उनकी अपनी पहल पर बनाए गए स्कूल का उदघाटन करने के लिए नासिक जाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नासिक के एक और दौरे पर ‘विशेष’ बच्चों के लिए बनाए गए स्कूल का उद्घाटन करना है, कुछ वर्ष पहले मेरी पहल पर पुलिस बल के मेरे एक बहुत समर्पित दोस्त के जरिये यह स्कूल बना।’’

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:47 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
आस्ट्रेलिया की विपक्षी नेता ने दी अजीब सलाह, प्रवासियों को नागवार गुजरी नसीहत

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की एक विपक्षी नेता प्रवासियों को ‘डियोडरन्ट’ लगाने और बगैर धक्का-मुक्की किए कतार में खड़े होने की शिक्षा दिए जाने की नसीहत देकर मुसीबत में फंस गई हैं। गठबंधन की नागरिकता मामलों की प्रवक्ता टेरेस गम्बरो ने कहा कि कुशल प्रवासियों को 457 वीजा कार्यक्रम के तहत आस्ट्रेलिया में लाने वाले नियोक्ताओं को उन्हें संस्कृति जागरूकता प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि रोजगार वीजा पर आने वाले नए प्रवासी समुदाय में घुल मिल नहीं पा रहे हैं, क्योंकि आस्ट्रेलिया उन्हें स्वास्थ्य, साफ सफाई और जीवनशैली से जुड़े मुद्दों के बारे में शिक्षा देने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि कोई सख्ती बरते बिना हम साफ सफाई की बात कर रहे हैं और अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करने के दौरान अगर आप साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं, तो यह इस देश में अस्वीकार्य है। ‘द आस्ट्रेलियन’ से एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि डियोडरन्ट लगाना और कतार में नम्रता के साथ इंतजार करना आस्ट्रेलिया में नियम है।
टेरेस ने कहा कि आस्ट्रेलियाई भी कई बार सार्वजनिक वाहनों में डियोडरन्ट नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने साथी यात्रियों के बारे सचेत रहने की जरूरत है। यह समान रूप से महत्वपूर्ण है कि प्रवासियों को नियमों, परंपराओं और उनके अधिकारों के बारे में बताया जाए, ताकि उनका शोषण नहीं हो। गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में 90,120 लोगों को ‘457 अस्थायी रोजगार वीजा’ जारी किया गया। टेरेस ने कहा कि प्रवासियों को सांस्कृतिक प्रशिक्षण दिए जाने की बहुत अधिक आवश्यकता है, ताकि उन्हें आस्ट्रेलिया में जीवन का पूरा आनंद उठाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि क्या इसे कुछ खास उद्योगों के लिए वीजा शुल्क के तौर पर शामिल किया जाए या कामगारों को नौकरी देने वाली कंपनी के जरिए ऐसा किया जाए, इसके ब्यौरे पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आपके पास ढेरों लोग आ रहे हैं। टेरेस ने कहा कि यदि आप एक खनन कंपनी हैं, तो आपके पास भारत और चीन से या कहीं और से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। इन टिप्पणियों ने देशभर में कई प्रवासी समुदायों को नाराज कर दिया है।
बाद में गम्बारो ने मांगी माफी
आस्ट्रेलिया में प्रवासियों को अजीबो-गरीब सलाह देकर आलोचना का सामना कर रहीं विपक्षी पार्टी की प्रवक्ता टेरेसा गम्बारो ने आज अपने बयान के लिए माफी मांग ली। गम्बारो के माता-पिता इटली से आॅस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने कहा कि टिप्पणियां अनुचित थीं और गठबंधन नीति को नहीं दर्शाती। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि मैं अपने किसी भी अपराध के लिए खेद जताती हूं और माफी मांगती हूं।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:48 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सू की लड़ेंगी चुनाव

यांगून। म्यामां की लोकतंत्रवादी नेता आंग सान सू की ने पुष्टि की है कि वह संसद के लिए चुनाव लड़ेंगी। सू की की पार्टी ने आज कहा कि लोकतंत्रवादी नेता अप्रैल में प्रस्तावित उपचुनाव में खड़ी होंगी। आने वाले चुनावों में जीत इस नोबल पुरस्कार विजेता और लंबे समय से राजनीतिक कैदी रहीं सू की को दशकों की अपनी लड़ाई के बाद पहली बार संसद में एक आवाज देगी । नवंबर, 2010 में हुए चुनाव के दौरान वह नजरबंदी में थीं। उनकी पार्टी के प्रवक्ता न्यान विन के मुताबिक, सू की ने कल पार्टी की एक बैठक में चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:49 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
भारतीय दूतावास को मिली नई इमारत

बीजिंग। चीन में भारतीय दूतावास आज मध्य चीन में स्थित एक शानदार इमारत में स्थानांतरित हो गया। चीन में भारत के राजदूत एस. जयशंकर अपने दूसरे सहयोगियों और स्टाफ के साथ करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई इमारत में अनौपचारिक रूप से स्थानांतरित हो गए। जयशंकर ने यहां भारतीय मीडिया को बताया कि औपचारिक शुभारंभ समारोह इसी महीने बाद में चीनी नववर्ष के अवसर पर आयोजित होगा। भारतीय सामग्री से बना साढ़े 13 हजार वर्गमीटर में फैला परिसर अमेरिका, मलेशिया, इसराइल और ब्रूनी दूतावास के निकट स्थित है।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:49 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
कांग्रेस के खिलाफ प्रचार नहीं करेगी टीम अन्ना

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली टीम अन्ना पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में किसी पार्टी का नाम लिए बगैर लोगों को साफ-सुथरे उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रचार करेगी। इसके अलावा टीम अन्ना 26 जनवरी को ‘रिबिल्डिंग द रिपब्लिक’ थीम को लेकर रैली निकालेगी। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे से रालेगण सिद्धि में मुलाकात के बाद टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण प्रचार अभियान में शमिल नहीं होंगे, लेकिन वह इन राज्यों का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि गत वर्ष हिसार में हुए उपचुनाव में टीम अन्ना ने कांग्रेस पार्टी का नाम लेकर जनता से कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट नहीं देने की अपील की थी।
केजरीवाल ने कहा कि इस समय कोई भी राजनीतिक दल पाक साफ नहीं है। कोई भी ऐसा दल नहीं है, जिसे वोट दिया जा सके। इसके बावजूद टीम अन्ना किसी पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना कांग्रेस के खिलाफ नहीं है। दूसरी तरफ उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील और टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि लोकपाल बिल के मसले पर कांग्रेस के साथ ही दूसरे दलों का रुख संदिग्ध था। केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में जाएगी। कोर समिति के इस फैसले से अन्ना भी सहमत हैं। कोर कमेटी की हुई बैठक के मुद्दों पर अन्ना हजारे से चर्चा करने के लिए केजरीवाल एवं भूषण रालेगणसिद्धि गए थे।
गौरतलब है कि सोमवार को कौशांबी स्थित कार्यालय पर चली मैराथन बैठक में टीम अन्ना ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में केजरीवाल और भूषण के अलावा मनीष सिसोदिया, डॉ. कुमार विश्वास, अरविंद गौड और गोपाल राय समेत सभी मुख्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद भूषण ने बताया था कि कोर टीम के सदस्यों ने आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की। आंदोलन अभी कहां खड़ा है और आगे किस दिशा में जाना चाहिए, इस पर विचार किया गया। पांच राज्यों के चुनावों में टीम की क्या रणनीति रहेगी, इस पर भी बात हुई।
कोर टीम के सदस्यों की कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठकों में आए सुझाव और जनता के सुझावों को भी सदस्यों ने बैठक में रखा। हालांकि बैठक में लिए गए निर्णयों को उन्होंने सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। अन्य सदस्य कुमार विश्वास ने बताया कि बैठक के मिनट्स तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने पांच राज्यों के चुनावों में टीम अन्ना की रणनीति के बारे में इंकार किया था।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:50 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
आन्दोलन चलाने पर देश अन्ना का आभारी : श्रीप्रकाश

वाराणसी। केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाया, लेकिन अन्ना टीम के सदस्यों ने अपना-अपना एजेण्डा लागू कर आन्दोलन की भ्रूण हत्या कर दी। जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हजारे के आन्दोलन का देश आभारी है। आन्दोलन जनता की मूल भावनाओं के पक्ष में है, क्योंकि पूरा देश भ्रष्टाचार से परेशान है, लेकिन उनकी टीम के सदस्यों ने अपने स्वार्थ के लिए जो एजेण्डा चलाया उससे आन्दोलन की भ्रूण हत्या हो गई।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:50 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ब्रह्मोस हाइपरसोनिक मिसाइल पांच साल में होगी तैयार

कोयम्बटूर। वायुसेना को ब्रह्मोस मिसाइलों से एक साल के अंदर लैस किए जाने की संभावना के बीच ब्रह्मोस-2 बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। यह दुनिया की सबसे तेज गति वाली हाइपरसोनिक मिसाइल होगी, जिसे अंतिम रूप देने में पांच साल का वक्त लगेगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ए. शिवतनु पिल्लई ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल अपनी तीन मैक की गति (ध्वनि की चाल) से प्रति सेकेंड एक किलोमीटर की दूरी तय करती है, वहीं हाइपरसोनिक मिसाइल छह से सात मैक की गति वाली होगी जो मौजूदा मिसाइलों की गति की दोगुनी होगी। पिल्लई ने कहा कि हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने के लिए हमारे पास दिशा-निर्देश और प्रौद्योगिकी है। हालांकि, प्रणोदन और इंजन के साथ इसे व्यवस्थित करने के लिए परीक्षण किया जाना है, जिसमें पांच साल का वक्त लग सकता है। ब्रह्मोस 2 तैयार हो जाने पर दुनिया की सबसे तेज गति वाली मिसाइल हो जाएगी। इस मिसाइल के भूमि एवं जल संस्करण को तैयार करने के बाद हवाई संस्करण अंतिम चरण में है और जरूरी परीक्षण के बाद इसे वायुसेना में शामिल कर दिया जाएगा, ताकि इसका इस्तेमाल सुखोई 30 में हो सके। यह मुख्य हमलावर लड़ाकू विमान है। पिल्लई ने बताया कि रक्षा बल में यह मिसाइल एक बहु उपयोगी प्रणाली होगी। उन्होंने कहा कि चूंकि ब्रह्मोस के बराबर कोई नहीं है अत: कई देश अपने रक्षा बल में इसे शामिल करने के प्रति उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस मिसाइल की बहुत जरूरत है और यहां की मांग पूरी होने के बाद ही कंपनी विदेशों को इसकी आपूर्ति करने के बारे में सोचेगी।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:51 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
खुर्शीद के वादे में कुछ भी गलत नहीं : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस को केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उस दावे में कोई खराबी नहीं दिखती कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में अगर पार्टी वहां सत्ता में आती है तो पिछड़े मुसलमानों के लिए नौ प्रतिशत कोटा मुहैया कराएगी। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने जो कहा, वह सही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटे को बढ़ाया जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को आकर्षित करने की पार्टी की योजना का संकेत मिलता है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के ठीक पहले केन्द्र सरकार ने नौकरियों और केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं में ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में से चार प्रतिशत कोटा मुसलमानों के लिए निर्धारित करने का निर्णय किया। खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह वादा किया था । वहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:51 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पूर्व सैनिकों के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा : राष्ट्रपति

दिवेर। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने कहा है कि देश को सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने वतन की सुरक्षा और भलाई के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला। राष्ट्रपति ने राजसमंद जिले के एक गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण के बाद कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं और अवकाश ग्रहण करने के बाद भी वे समाज की तरक्की में योगदान देते हैं। अपने साहस और बलिदान के लिए वे हमेशा सम्मान के पात्र बने रहेंगे। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्ति के बाद हम अपने बहादुर सैनिकों और युद्ध में घायलों की उचित देखभाल करें। दो दिवसीय यात्रा पर यहां आई राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्व एवं मौजूदा सैनिकों को बालिका भू्रण हत्या, नशाखोरी, दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाना चाहिए।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:52 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
कांग्रेस ने ठुकराया तब कल्याण के पास गए मुलायम : राहुल

आजमगढ़। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पिछले लोकसभा चुनाव में समझौते और तालमेल के लिए उनकी पार्टी के पास आए थे, लेकिन जब उनके प्रताव को ठुकरा दिया गया तो उन्होंने कल्याण सिंह को गले लगा लिया।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने पांच दिन के जनसम्पर्क अभियान में राहुल ने चौथे दिन मेहनगर और मुबारकपुर में जनसभा में कहा कि कल्याण सिंह को साथ लेने के वक्त मुसलमानों के हित की बात करने वाले मुलायम सिंह को यह भी याद नहीं रहा कि वह अयोध्या में ढांचा गिराए जाने के दोषी के साथ दोस्ती कर रहे हैं। मुलायम सिंह को सिर्फ कल्याण सिंह की जाति के वोट से मतलब था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह वोट के लिए धर्मनिरपेक्षता को भी भूल गए। वह दिखावे के लिए मुसलमानों के हितैषी बने, लेकिन हमेशा सुविधा की राजनीति करते रहे।
यादव और मुसलमान बहुल इस इलाके में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने तीन बार राज्य की जनता को धोखा दिया। यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, लेकिन मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया। अब जब कांग्रेस ने यह काम किया तो मतदाताओं को यह कह कर बरगला रहे हैं कि यदि उनकी सरकार आती है तो 18 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घोषणा एक और बड़ा धोखा है, जिससे लोगों को सावधान रहना होगा। कांग्रेस घोषणा की नहीं बल्कि काम और विकास की राजनीति करती है। वह यहां चुनावी भाषण करने नहीं आए, बल्कि यह कहने आए हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गरीबों और कमजोर तबकों के लिए होगी।
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नेता दिल्ली और लखनऊ में अपने वातानुकूलित कमरों में बैठ कर राजनीति करते हैं तथा कभी गरीब के चौखट पर नहीं जाते। उत्तर प्रदेश के नेता गरीबों के घर जाने और उनका दुख दर्द जानने में कतराते हैं। उन्होंने दिल्ली और लखनऊ में अपने वातानुकूलित कमरों में बैठ कर राजनीति की है।
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह पहले गरीबों के घर जाते थे, इसलिए उनकी तकलीफ भी समझते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते हैं। बसपा प्रमुख मायावती पिछले पांच साल से किसी गरीब के घर नहीं गई है। सच तो यह है कि वह किसी गरीब से भी नहीं मिली। इसीलिए वह भूल गई है कि गरीबी क्या होती है और गरीब कैसे जीता है।

Dark Saint Alaick 13-01-2012 01:53 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
नए परिसीमन के चलते 126 विधानसभा सीटें बन जाएंगी इतिहास
राजनीतिक दलों के बदले समीकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में नए परिसीमन के चलते जहां 126 विधानसभा सीटें चुनावी इतिहास का हिस्सा बन जाएंगी, वहीं इसके चलते राजनीतिक दलों को अपने राजनीतिक समीकरणों में भी काफी बदलाव करना पड़ रहा है। सूबे में अलग-अलग नामों से मौजूद रहीं विधानसभा की 126 सीटें चुनावी इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएंगी, जबकि इतनी ही संख्या में बनी नई सीटों से पहली बार विधायक चुने जाएंगे। परिसीमन से सिर्फ सीटों के नाम ही नहीं बदले हैं, बल्कि भौगोलिक स्थितियां और राजनीतिक समीकरण भी काफी बदल गए हैं। प्रदेश के जातिगत चुनावी समीकरणों के कारण अब नए परिसीमन से राजनीतिक दलों को अपने अपने उम्मीदवारों को तय करने में खासी दिक्कतें हुई। नए परिसीमन में लगभग 30 से अधिक आरक्षित सीटें अब सामान्य हो जाएंगी, हालांकि उनकी क्षतिपूर्ति के लिए नई सीटों को सुरक्षित कर दिया गया है। वर्ष 2012 में गठित देश के चौथे परिसीमन आयोग द्वारा नवसृजित निर्वाचन क्षेत्रों के आधार पर राज्य में पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और इस परिसीमन में प्रदेश के 26 जिलों की कुल 126 विधानसभा सीटों का नामोनिशान मिट जाएगा।
इससे पहले वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव का पहला महासंग्राम नए परिसीमन पर हुआ था। नए परिसीमन में प्रदेश के चुनावी इतिहास के पन्ने का अतीत बन चुकी विधानसभा की सीटों में सबसे अधिक हरदोई जनपद की छह सीटें है, जिनमें बेनीगंज, अहिरौरी, बावन (सभी अनुसूचित जाति), पिहानी, बिलग्राम तथा मल्लावां शामिल हैं। इनके स्थान पर सवाइजपुर, गोपालपुर, सांडी, बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ नाम से नई सीटें बनी हैं। राजधानी लखनऊ की महोना, बिजनौर की स्योहारा, अफजलगढ़, ज्योतिबाफुले नगर की गंगेश्वरी (अनुसूचित जाति), मुरादाबाद की बहजोई, मुरादाबाद पश्चिम, मुरादाबाद, मुरादाबाद देहात, रामपुर की स्वारटांडा, शाहाबाद (सुरक्षित), बदायूं की उसेहत, बिनावर, बरेली की सुन्हा, बरेली शहर, कावर, शाहजहांपुर की निगोही, खीरी की हैदराबाद, पैला (सुरक्षित), सीतापुर की बेहटा, मछरेहटा (अजा), उन्नाव की हड़हा, हसनगंज (अजा) रायबरेली की सतांव, डलमउ, प्रतापगढ की गड़वारा, बीरापुर, बिहार, सुल्तानपुर की जयसिंह पुर, चांदा, अम्बेडकरनगर की जहांगीरगंज (अजा), फैजाबाद की सोहावल (अजा) बाराबंकी की सिद्धौर (अजा), मसौली, नवाबगंज, फतेहपुर (अजा), बहराइच की फखरपुर, चर्दा (अजा), श्रावस्ती की इकौना, गोंडा की सादुल्लापुर, मुजेहना, डिक्सिर (अजा), बस्ती की नगर पूर्व, बस्ती, रामनगर, संतकबीरनगर की खेसरहा, हैंसरबाजार (अजा) तथा सिद्धार्थनगर की नौगढ़ नाम की विधानसभा सीटें अब इतिहास के पन्नों में सिमट जाएंगी।
नए परिसीमन में अपना अस्तित्व गंवाने वाली अन्य सीटों में गोरखपुर की धुरियापुर, कौड़ीराम, मुंडेरा बाजार (अजा), गोरखपुर व मानीराम, महाराजगंज की लक्ष्मीपुर व श्याम देउरवा, जौनपुर की बरसठ, बयालसी, रारी, खुटहन व गड़वारा, कुशीनगर की नौरंगिया (अजा) व सेवरही, देवरिया की कसया व गौरी बाजार, औरैया की अजीतमल (अजा), गाजीपुर की सादात (अजा), आजमगढ़ की फूलपुर व सरायमीर (अजा), बलिया की यीयर, चिलकहर, दोआबा व कोपाचीट, चंदौली की धानापुर व चंदौली (अजा), वाराणसी की चिरईगांव, कोलअसला व गंगापुर, मिर्जापुर की राजगढ़, इलाहाबाद की झूंसी व नवाबगंज सीटे हैं। इसी तरह से फतेहपुर की किशनूपुर (अजा) व हसवा, कानपुर नगर की जनरलगंज, सरसौल व चौबेपुर, कानुपर देहात की राजपुर, सरवनखेड़ा व डेरापुर, इटावा की लखना (अजा) व उमर्दा, फर्रुखाबाद की कमालगंज व मोहमदाबाद, चित्रकूट की कर्वी, मउ की नत्थूपुर, हमीरपुर की मौदहा, झांसी जनपद की झांसी सीट, जालौन की कौंच (अजा), मैनपुरी की घिरौरा, एटा की सकीट, सोरों व निधौली कलां, आगरा की दयालबाग, आगरा पूर्व व आगरा पश्चिमी (अजा), मथुरा की गोकुल, हाथरस की सादाबाद व सासनी (अजा), अलीगढ़ की गंगीरी, बुलंदशहर की अगौता, मेरठ की खरखौंदा, खकड़ा व बरनावां, मुजफ्फरनगर की कांधला, जानठ (अजा), मोरना व मधर तथा सहारनपुर की सरसावां, नागल (अजा), हरौड़ा (अजा)व मुजफ्फराबाद सीटों का नाम विधानसभा क्षेत्रों के रूप में नहीं रहेगा।


All times are GMT +5. The time now is 01:31 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.