My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   Facebook पर लड़की को किया like, तो मोबाइल बैलेंस साफ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8964)

bindujain 04-07-2013 04:18 PM

Facebook पर लड़की को किया like, तो मोबाइल बैलेंस साफ!
 
FACEBOOK पर लड़की को किया LIKE, तो मोबाइल बैलेंस साफ!

http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/5613_1.jpg

भोपाल। अगर आप फेसबुक पर बैठकर लड़कियों से चैटिंग करने की फिराक में रहते हैं, तो सावधान हो जाएं। फेसबुक पर सुंदर और सेक्सी लड़कियों के फोटो लाइक करना आपके मोबाइल बैलेंस पर चपत लगा सकता है। भोपाल में ऐसे ही कुछेक मामले सामने आए हैं। हालांकि कोई भी इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहा है, क्योंकि इससे उनका मजाक बन सकता है। एक लड़के ने इस मामले में साइबर सेल में संपर्क किया, तो उसे थाने में लिखित आवेदन देने को कहा गया था। यह ठीक वैसी ही स्थित है जैसे कुछ समय पहले मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आता था। उस पर रिप्लाई करने पर मोबाइल बैलेंस तेजी से खत्म हो जाता था।

फेसबुक पर चीटिंग के नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के बाद हैकर्स अब खूबसूरत लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल के जरिये लोगों के मोबाइल बैलेंस को भी उड़ा रहे हैं। अपना मोबाइल बैलेंस गवां चुका एक युवक इस मामले में साइबर सेल में जा चुका है। यह और बात है कि उसे वहां से थाने के लिए टरका दिया गया। बाद में उसने बदनामी के डर से शिकायत न करना ही मुनासिब समझा।

फेसबुक पर बंगाली गल्र्स के नाम से हैकर्स युवाओं को रिझा रहे हैं। इस कम्यूनिटी या सिंगल प्रोफाइल में खूबसूरत लड़कियों के फोटो पोस्ट करते हुए उस पर लाइक की डिमांड की जाती है। इनमें से कई प्रोफाइल फोटो अश्लील भी होते हैं।

इन फर्जी प्रोफाइल में दिखाई गईं सेक्सी लड़कियों को देखकर लोग उन्हें लाइक भी कर देते हैं। कई मामलों में युवा इन लड़कियों से चैट करने की चाहत में उनके चैट बॉक्स में मैसेज पोस्ट कर देते हैं। सब यहीं से बेवकूफ बनने का चक्कर शुरू हो जाता है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के एक स्टूडेंट्स के मुताबिक, चैट बॉक्स में मैसेज छोडऩे पर उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया गया, ताकि वे बात कर सकें। लेकिन जैसे ही उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया, उनका बैलेंस तेजी से खत्म हो गया।

फेसबुक पर किसी भी पेज को लाइक करने से उसकी वेल्यु बढ़ती है। और ऐसा भी संभव है कि हैकर्स आपके मोबाइल का बैलेंस साफ कर दें, जैसा कि पहले विदेशों से आने वाले कॉल पर रिप्लाई करने से बैलेंस तेजी से खत्म हो जाता था।


All times are GMT +5. The time now is 10:19 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.