My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6727)

dipu 10-02-2013 01:56 PM

पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
सुन्दर, स्वस्थ व छरहरा बदन पाने की ख्वाहिश सभी की होती है, क्योंकि जितनी खुशी इंसान को सौन्दर्य को देख कर मिलती है, उतना ही सुख उसे खुद को खूबसूरत दिखाने में हासिल होती है। तो आइये एक बार आजमा कर देखें इन छोटे मगर बेहद कारगर घरेलू उपायों को जो सालों से 100 फीसदी असरदार व प्रामाणिक सिद्ध होते रहे हैं...

dipu 10-02-2013 01:57 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
सुबह सूर्योदय के समय जागकर रोज 1-2 गिलास गुनगुना पानी पीएं और कुछ देर टहलें।कम से कम एक नीबू अपनी डेली डाइट में अवश्य शामिल करें।बेहतर रिजल्ट्स के लिए नींबू पानी में शहद मिला सकते हैं।

dipu 10-02-2013 01:57 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
दिन में सोना यथा संभव छोड़ दें।शाम का भोजन रात्रि 8 बजे से पहले ही कर लें। चाय, काफी और कोल्डड्रिंक का जितना हो सके कम से कम सेवन करें।दिनभर मं कम से कम आठ से दस गिलास पानी जरूर पीएं।

dipu 10-02-2013 01:58 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
प्रतिदिन सुबह या शाम के समय कम से कम 2-3 कि.मी.पैदल मगर तेज गति के साथ घूमने के लिये अवश्य जाएं।सुबह नाश्ते में सिर्फ अंकुरित अन्न- मूंग, चना, सोया.. आदि का ही सेवन करें।फास्ट फूड, तले हुए, ज्यादा फैट वाले और फ्रिज में रखे हुए बासी भोजन से जहां तक संभव हो बचकर रहें।

dipu 10-02-2013 01:58 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
खाने के तत्काल बाद कभी न सोएं।पूरे दिन में तीन या चार बार से अधिक कुछ न खाएं। दो बार नाश्ता और दो बार भोजन यह संख्या अधिकतम और अंतिम होना चाहिए। प्रतिदिन रात को अमृत के समान गुणकारी त्रिफला चूर्ण का सेवन अवश्य करें।

agyani 10-02-2013 02:19 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
बहोत अच्छी जानकारी है दीपू जी ,

dipu 10-02-2013 02:32 PM

Re: पेट अंदर करने के 4 बेहतरीन तरीके
 
Quote:

Originally Posted by agyani (Post 229537)
बहोत अच्छी जानकारी है दीपू जी ,

:gm::gm::gm::gm:

agyani 10-02-2013 09:06 PM

Quote:

Originally Posted by dipu (Post 229556)
:gm::gm::gm::gm:

ज्यादा खुश मत होईये दीपू जी ,ये जानकारी मेरे किसी काम की नही पर मेरे एक दोस्त को फायदा जरुर हो सकता है , धन्यवाद भाई जी (:-d)प


All times are GMT +5. The time now is 11:13 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.