My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अच्छे दिन ............. (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13024)

bindujain 20-05-2014 10:15 PM

अच्छे दिन .............
 
26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी -
http://img.patrika.com/PatrikaImage/...-05-17-99N.jpg

bindujain 20-05-2014 10:15 PM

Re: अच्छे दिन .............
 
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 26 मई को शाम 6 बजे कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमानों को बुलाया गया है। मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने मोदी को विधिवत पत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई दी। इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को मोदी को चुने जाने की जानकारी दी। एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल में लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,मुरली मनोहर जोशी,अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल,अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह,टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू,शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान,नागा पीपुल्स फ्रंट के एन.रियो शामिल थे



bindujain 20-05-2014 10:16 PM

Re: अच्छे दिन .............
 


चार मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। कहा जा रहा है कि मोदी के साथ चार मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।









bindujain 20-05-2014 10:17 PM

Re: अच्छे दिन .............
 
http://img.patrika.com/PatrikaImage/...-11-59-99W.jpg

bindujain 20-05-2014 10:17 PM

Re: अच्छे दिन .............
 
राजनाथ सिंह बन सकते हैं गृह मंत्री

सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है तो अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष बनाया जाएगा। अरूण जेटली वित्त मंत्री बन सकते हैं। मुरली मनोहर जोशी को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। आडवाणी को पार्टी का मार्गदर्शक बनने के लिए कहा जा सकता है। एनडीए ने लोकसभा की 543 में 336 सीटें जीती है

-


bindujain 20-05-2014 10:18 PM

Re: अच्छे दिन .............
 

एनडीए और भाजपा ने मोदी को चुना नेता

संसद के सेंट्रल हॉल में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। मुरली मनोहर जोशी,वेंकैया नायडू,नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज,करिया मुंडा,गोपीनाथ मुंडे,अरूण जेटली,रविशंकर प्रसाद,मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद भाजपा के सभी 282 सांसदों ने मोदी को नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद संसद के ही सेंट्रल हॉल में एनडीए में शामिल घटक दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें अकाली दल,लोकजनशक्ति पार्टी,टीडीपी सहित अन्य दलों के सांसदों ने मोदी को अपना नेता चुना। इससे पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया






bindujain 20-05-2014 10:19 PM

Re: अच्छे दिन .............
 
बिना देरी नरेन्द्र मोदी को करने होंगे ये पांच काम
http://img.patrika.com/PatrikaImage/...-09-54-99N.jpg

bindujain 20-05-2014 10:20 PM

Re: अच्छे दिन .............
 

नई दिल्ली। देश की सत्ता पर प्रचंड बहुमत से पहुंचे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बिना देर किए ये काम करने होंगे जिससे देशवासियों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके।

1. 100 दिन का एजेंडा और प्रोग्राम बनाएं:- मोदी को सत्ता संभालते ही 100 दिन का एजेंडा और प्रोग्राम बनाना होगा जिसमें हाई प्रोफाइल टैक्स विवाद, खाद्य कीमतें, उपक्रमों को मंदी से बचाने के लिए इनसेंटि्व्स जैसे मुद्दे शामिल करने होंगे। इसी कार्यक्रम के तहत देश के आगे के विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है






bindujain 20-05-2014 10:21 PM

Re: अच्छे दिन .............
 

2. युवाओं ने बनाया, तो देना भी होगा:- मोदी को सत्तासीन करने में युवा वोटरों का बहुत बड़ा योगदान है। इनकी ढेरों अपेक्षाएं हैं जिनमें से जॉब और स्कील महत्वपूर्ण हैं। अगले 10 साल तक देश को हर माह 10 लाख कर्मचारियों की जरूरत होगी। इस बड़ी मांग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होगी। बिना स्कील डवलपमेंट के इन बेरोजगारों को अच्छा और मोटी तनख्वाह वाले जॉब्स नहीं मिलेंगे। ऎसे जॉब्स अधिकतर छोटी प्राइवेट फर्मो से आएंगे इसलिए उनके हालातों को भी सुधारने का काम करने की जरूरत होगी। साथ ही श्रम कानूनो में भी बड़े परिवर्तन करने होंगे जो फिलहाल केवल जॉब कर रहे कर्मचारियों की रक्षा करता है और नए जॉब्स के अवसर नहीं बनने देता है।

-



bindujain 20-05-2014 10:21 PM

Re: अच्छे दिन .............
 
http://img.patrika.com/PatrikaImage/...-09-54-99W.jpg


All times are GMT +5. The time now is 09:23 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.