My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   एशेज सीरीज 2012-13 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=9017)

dipu 09-07-2013 09:06 PM

एशेज सीरीज 2012-13
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ((सीए)) ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष २०१३-१४ में घरेलू जमीन पर होने वाली एशेज सीरीज का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक दोनों टीमों के बीच पहला अभ्यास मैच अगले वर्ष ३१ अक्टूबर से पर्थ में और पहला टेस्ट २१ नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा। इस दौरे में इंग्लैंड पांच टेस्टों के अलावा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तीन दिनी मैच पर्थ में, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होबार्ट में और न्यू साउथ वेल्स एकादश के खिलाफ सिडनी में चार दिनी मैच खेलेगा। साथ ही इंग्लिश टीम का २९ और ३० नवंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चेयरमैन एकादश के खिलाफ कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलने का भी कार्यक्रम है। दोनों देशों के बीच इसके बाद होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी२० मैचों की सीरीज के कार्यक्रम और स्थलों की घोषणा जनवरी में की जाएगी।
एशेज का कार्यक्रम :
मैच दिनांक स्थान
पहला टेस्ट २१ नवंबर से ब्रिस्बेन
दूसरा टेस्ट ५ दिसंबर एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट १३ दिसंबर पर्थ
चौथा टेस्ट २६ दिसंबर मेलबोर्न
पांचवां टेस्ट ३ जनवरी सिडनी

dipu 09-07-2013 09:09 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://www.p7news.com/images/07-2013..._ashes-377.jpg


किसकी होगी एशेज़, कल से शुरू हो जाएगी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग और चलेगी लगभग 2 महीने तक। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज़ दोनों देशों के लिहाज़ से बेहद अहम होने वाली है।

शुरू होगी दुनिया का सबसे पुरानी, एतिहासिक और सबसे बड़ी क्रिकेट की जंग। सिर्फ 11 सेंटीमीटर की ट्रॉफी के लिए होने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला बस शुरू होने वाला है। मुकाबला भले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंज के बीच हो लेकिन दुनिया भर की नज़रे है इस एतिहासिक सीरीज़ पर इंग्लिश सरज़मी पर बुधवार से शुरू होगी एतिहासिक एशेज़। पहला टेस्ट नॉटिंघम में बुधवार से खेला जाएगा। इस वक्त एशेज़ पर कब्ज़ा है इंग्लैंड का। साल 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देकर इंग्लिश टीम ने जीती थी एशेज़ तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था।

यह सीरीज़ कप्तान माइकल क्लार्क की कप्तानी के लिहाज़ से भी काफी अहम है। पिछले कुछ समय से क्लार्क की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है और टीम में कई बार फूट भी सामने आई है। नई कोच डैरेन लीमन के साथ क्लार्क की नज़रे एक बार फिर एशेज़ पर कब्ज़ा करने की है वैसे अगर दोनों टीमों की बात करे तों इंग्लैंड जहां टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर है तो ऑस्ट्रेलिया है चौथी पोज़ीशन पर।

कंगारू टीम में माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन के रूप में सिर्फ दो अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वहीं पहली बार कुक की कप्तानी में खेल रही इंग्लिश टीम में कुक के अलावा केविन पीटरसन, जेम्स एंडरसन जॉनथन ट्रॉट और ग्रीम स्वॉन हैं। कागज़ों पर घर पर खेल रही इंग्लिश टीम का दावा बेहद मज़बूत नज़र आता है। वैसे भी हाल ही मे भारत में भारत से 4-0 मात खाने के बाद कंगारू पूरी तरह से पस्त है और इसिलिए दिग्गज एशेज़ शुरू होने से पहले जीत का बड़ा दावेदार इंग्लैंड को ही माना जा रहा है।

dipu 09-07-2013 09:12 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://static.ibnlive.in.com/pix/lab...arke_24313.jpg

dipu 10-07-2013 08:54 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...600/161603.jpg

dipu 10-07-2013 08:54 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...500/161599.jpg


Peter Siddle was pumped after taking his fifth wicket, England v Australia, 1st Investec Test, Trent Bridge, 1st day, July 10, 2013

dipu 10-07-2013 08:55 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...500/161589.jpg


Jonathan Trott looks back after playing on, England v Australia, 1st Investec Test, Trent Bridge, 1st day, July 10, 2013

dipu 10-07-2013 08:55 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...500/161581.jpg


Peter Siddle pumps his fists in delight at snaring Kevin Pietersen, England v Australia, 1st Investec Test, Trent Bridge, 1st day, July 10, 2013

dipu 10-07-2013 09:02 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
एशेज टेस्ट टीम में वार्नर को एंट्री नहीं


ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के एशेज दौरे पर फिलहाल विराम लगा कर उन्हें जिमबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम में शामिल किया है।

चयनकर्ताओं ने वार्नर को नाटिंगम में चल रहे पहले टेस्ट की टीम में नहीं रखने का फैसला किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट पर मुक्का जड़ने के कारण निलंबन झेलने वाले वार्नर पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

सीए के मुख्य चयनकर्ता जॉन इनवेरारिटी ने कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर को बाद में एशेज टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा 'डेविड ने कड़ा अभ्यास किया तथा टीम और अपने साथियों के साथ उनका रवैया अच्छा रहा, लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिये उनकी तैयारियां सही नहीं थी।'स्टीवन स्मिथ और एस्टन एगर को ट्रेंटब्रिज टेस्ट की टीम में शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया ए टीम में कुछ अन्य बदलाव भी किये गए हैं। अब एरोन फिंच को टीम का कप्तान और अलेक्स डूलान को उप कप्तान बनाया गया है।

dipu 10-07-2013 09:03 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
मेजबान इंग्लैंड की टीम 57 साल बाद खिताबी हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी. इंग्लैंड ने पिछली दोनों एशेज जीती हैं और उसके पास 1956 के बाद पहली बार लगातार तीन श्रृंखलाएं जीतने का यह बेहतरीन मौका है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 2011 में अपनी सरजमीं पर मिली हार का दर्द नहीं भुला पाया है और वह एशेज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब है.

माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड दौरे पर आयी सबसे कमजोर टीमों में गिना जा रहा है और इसलिए एलिस्टेयर कुक की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

इंग्लैंड हालांकि इतिहास से सबक लेकर ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह से कम करके आंकने की कोशिश नहीं करेगा. इससे पहले 1989 में भी यही कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे कमजोर टीम है. ऑस्ट्रेलिया की उस टीम ने 4-0 से जीत दर्ज करके एशेज जीत ली थी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के हाथों 0-4 से हारकर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगा जबकि इंग्लैंड की टीम ने भारत को उसकी सरजमीं पर हराया था. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं जिसमें क्लार्क को छोड़कर कोई भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है.

पीटर सिडल की अगुवाई वाला ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है. तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदे हैं. इंग्लैंड भी ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली इन चुनौतियों से वाकिफ है और इसलिए उसे कमजोर नहीं आंक रहा है.

इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा, ‘‘भारत में हाल के परिणाम के बावजूद हम ऑस्ट्रेलिया को किसी भी दृष्टिकोण से कमजोर नहीं आंक रहे हैं. हम नहीं मान रहे हैं कि हम उन पर आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे. यदि आप खुद को जीत का दावेदार मान लेते हो तो यह बहुत खतरनाक होता है.’’

ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कोच डेरेन लीमन की यह पहली परीक्षा होगी और उनकी युवा टीम खुद को साबित करने के लिये बेताब है. उसके पास कई युवा खिलाड़ी हैं जिनके बारे में इंग्लैंड सही तरह से आकलन नहीं कर सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन भी इसके अपने लिये फायदे का सौदा मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पक्ष में एक बात जाती है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या कर सकते हैं. हमारे पास कई कुशल खिलाड़ी हैं. उन्हें इस बड़ी श्रृंखला में देखना दिलचस्प होगा.’’

इंग्लैंड के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल की टेस्ट श्रृंखला में दबदबा बनाने में नाकाम रहे थे जैसा कि माना जा रहा था. स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने की चोट के कारण उस श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे लेकिन अब वह फिट हैं और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ औसत 52.71 है जो उनके करियर औसत 49.01 से बेहतर है. स्वान भी मानते हैं कि इस श्रृंखला में पीटरसन की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, ‘‘उसने भारत ने बेजोड़ प्रदर्शन किया था. वह वास्तव में टीम के सकारात्मक पक्ष बन गया है. हमारा अब केपी से कोई मसला नहीं है.’’

कप्तान कुक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें नये जोड़ीदार के साथ पारी का आगाज करना पड़ेगा. निक काम्पटन को टीम में जगह नहीं दी गयी और उनकी जगह युवा जो रूट पारी का आगाज करेंगे. मध्यक्रम में पीटरसन के अलावा जोनाथन ट्राट और इयान बेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया भी श्रृंखला में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतरेगा. अनुभवी शेन वाटसन के साथ क्रिस रोजर्स पारी का आगाज करेंगें. रोजर्स को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है. कप्तान क्लार्क पर मध्यक्रम की मुख्य जिम्मेदारी रहेगी.

dipu 11-07-2013 07:57 PM

Re: एशेज सीरीज 2013
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...11/2318_11.jpg


ऐशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ही मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गेंद और बल्ले की रोचक जंग दिखाई दे रही है। टैंट्रब्रिज में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद जबर्दस्त वापसी कर ली है।

वापसी का कारण भी किसी धुंरधर के कारण नहीं बल्कि एक पहला टेस्ट खेल रहे 19 साल के युवा खिलाड़ी की दम पर।

जब दोनों टीमों के सूरमा विकेट पर नहीं टिक पा रहे थे इस युवा ने गजब का साहस दिखाते हुए पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला


All times are GMT +5. The time now is 02:37 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.