My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   अमिताभ की तुलना कसाब से! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5938)

dipu 12-01-2013 10:39 AM

अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
उर्दू के वरिष्ठ शायर व फिल्म गीतकार निदा फाजली ने मुंबई हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब की तुलना अमिताभ बच्चन से की है, उन्होंने दोनों को किसी और का बनाया हुआ खिलौना बताया है।

एक साहित्यिक पत्रिका को लिखे खत में उन्होंने कहा है कि एंग्री यंगमैन को 70 के दशक तक ही कैसे सीमित किया जा सकता है। ‘मुझे लगता है कि 70 के दशक से अधिक गुस्सा तो आज की जरूरत है और फिर अमिताभ को एंग्री यंगमैन की उपाधि से क्यों नवाजा गया? वे तो केवल अजमल आमिर कसाब की तरह बना हुआ खिलौना हैं। एक को हाफिज सईद ने बनाया था, दूसरे को सलीम जावेद की कलम ने गढ़ा था, खिलौने को फांसी दे दी गई लेकिन उस खिलौने को बनाने वाले को पाकिस्तान खुलेआम उसकी मौत की नमाज पढऩे के लिए आजाद छोड़े हुए है।’ दूसरे खिलौने की भी प्रशंसा की जा रही है लेकिन खिलौना बनाने वाले को भुला दिया गया।

aksh 12-01-2013 11:50 AM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
Quote:

Originally Posted by dipu (Post 208189)
उर्दू के वरिष्ठ शायर व फिल्म गीतकार निदा फाजली ने मुंबई हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब की तुलना अमिताभ बच्चन से की है, उन्होंने दोनों को किसी और का बनाया हुआ खिलौना बताया है।

एक साहित्यिक पत्रिका को लिखे खत में उन्होंने कहा है कि एंग्री यंगमैन को 70 के दशक तक ही कैसे सीमित किया जा सकता है। ‘मुझे लगता है कि 70 के दशक से अधिक गुस्सा तो आज की जरूरत है और फिर अमिताभ को एंग्री यंगमैन की उपाधि से क्यों नवाजा गया? वे तो केवल अजमल आमिर कसाब की तरह बना हुआ खिलौना हैं। एक को हाफिज सईद ने बनाया था, दूसरे को सलीम जावेद की कलम ने गढ़ा था, खिलौने को फांसी दे दी गई लेकिन उस खिलौने को बनाने वाले को पाकिस्तान खुलेआम उसकी मौत की नमाज पढऩे के लिए आजाद छोड़े हुए है।’ दूसरे खिलौने की भी प्रशंसा की जा रही है लेकिन खिलौना बनाने वाले को भुला दिया गया।

पता नही उन्होने इस बात को किस सन्दर्भ मे कहा होगा...!! फिर भी सुनने के बाद ये तुलना एक कसैलापन जुबान पर छोड ही गयी है..!! तुलना करने वाले ने ये नही सोचा कि अमिताभ के बाद एक और सुपरस्टार क्यों नहीं पैदा कर सके सलीम जावेद साहब...??

abhisays 12-01-2013 12:05 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
http://en.wikipedia.org/wiki/Nida_Fazli

निदा फाजली का यह अमिताभ और कसब का comparison बहुत ही बेवकूफाना नज़र आ रहा है। कसब को यह जनाब एंग्री यंग मैन कह रहे है, इनको पता नहीं शायद इनका यही एंग्री यंग मैन उन्ही के शहर के 161 लोगो का हत्यारा था। निदा फाजली की बौद्धिक दरिद्रता पर हँसी आ रही है।

dipu 12-01-2013 12:29 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
Bilkul sahii ..............................................

Dark Saint Alaick 12-01-2013 01:52 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
निदा साहब एक बेहतरीन शायर हैं, अतः उन्हें अपनी बात कहने का सलीका संजीदगी से आता है। कई बार कुछ वाक्यांश सन्दर्भ-च्युत होकर उसका अर्थ बदल देते हैं। मुझे नहीं पता कि यह वक्तव्य किस सन्दर्भ में कहा गया है, पूरा ख़त प्रस्तुत किया जाए, तो स्थिति स्पष्ट हो, लेकिन यह कहना ही पड़ेगा कि यह तुलना निहायत बेमानी और मूर्खतापूर्ण है। शायद एक शायर पर एक 'फ़िल्मी शख्सियत' हावी हो गई।

malethia 12-01-2013 02:26 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
शायद विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का यही दुर्भाग्य है की यहाँ किसी के बारे में कोई कुछ भी बोल देता है और बाद में बड़े ही प्यार से सफाई दे देता है ! यदि फाजली साहेब जैसी महान हस्तियाँ ऐसे विचार रखती है तो यह निश्चित ही चिंता का विषय है !

abhisays 12-01-2013 03:35 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
10-15 साल पहले लोग कुछ भी बोलकर निकल लेते थे, लेकिन आजकल मीडिया इतना तेज और फुर्तीला हो गया है की आप कुछ भी उल्टा पुल्टा बोलकर नहीं निकल सकते। और मैं तो कहूँगा सबसे पावरफुल तो अपने सोशल मीडिया हो गया है, ट्विटर और फेसबुक। सोशल मीडिया के ही कारण आज ओवैसी जेल में है।

dipu 12-01-2013 04:07 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
बिलकुल सही कहा आपने

jai_bhardwaj 12-01-2013 07:30 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
Quote:

Originally Posted by aksh (Post 208217)
पता नही उन्होने इस बात को किस सन्दर्भ मे कहा होगा...!! फिर भी सुनने के बाद ये तुलना एक कसैलापन जुबान पर छोड ही गयी है..!! तुलना करने वाले ने ये नही सोचा कि अमिताभ के बाद एक और सुपरस्टार क्यों नहीं पैदा कर सके सलीम जावेद साहब...??

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 208221)
http://en.wikipedia.org/wiki/nida_fazli

निदा फाजली का यह अमिताभ और कसब का comparison बहुत ही बेवकूफाना नज़र आ रहा है। कसब को यह जनाब एंग्री यंग मैन कह रहे है, इनको पता नहीं शायद इनका यही एंग्री यंग मैन उन्ही के शहर के 161 लोगो का हत्यारा था। निदा फाजली की बौद्धिक दरिद्रता पर हँसी आ रही है।

Quote:

Originally Posted by dark saint alaick (Post 208313)
निदा साहब एक बेहतरीन शायर हैं, अतः उन्हें अपनी बात कहने का सलीका संजीदगी से आता है। कई बार कुछ वाक्यांश सन्दर्भ-च्युत होकर उसका अर्थ बदल देते हैं। मुझे नहीं पता कि यह वक्तव्य किस सन्दर्भ में कहा गया है, पूरा ख़त प्रस्तुत किया जाए, तो स्थिति स्पष्ट हो, लेकिन यह कहना ही पड़ेगा कि यह तुलना निहायत बेमानी और मूर्खतापूर्ण है। शायद एक शायर पर एक 'फ़िल्मी शख्सियत' हावी हो गई।

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 208319)
शायद विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का यही दुर्भाग्य है की यहाँ किसी के बारे में कोई कुछ भी बोल देता है और बाद में बड़े ही प्यार से सफाई दे देता है ! यदि फाजली साहेब जैसी महान हस्तियाँ ऐसे विचार रखती है तो यह निश्चित ही चिंता का विषय है !

संदर्भित कथ्य पर इतनी सशक्त टिप्पणियाँ आने के बाद कुछ भी अव्यक्त नहीं रह जाता।
उपरोक्त तुलनात्मक व्याख्या, भले ही एक भाषा के पुरोधा द्वारा किया गया है, निश्चित ही अत्यंत पीडादायी और भर्त्सना के योग्य है।

dipu 12-01-2013 07:43 PM

Re: अमिताभ की तुलना कसाब से!
 
Quote:

Originally Posted by jai_bhardwaj (Post 208643)
संदर्भित कथ्य पर इतनी सशक्त टिप्पणियाँ आने के बाद कुछ भी अव्यक्त नहीं रह जाता।
उपरोक्त तुलनात्मक व्याख्या, भले ही एक भाषा के पुरोधा द्वारा किया गया है, निश्चित ही अत्यंत पीडादायी और भर्त्सना के योग्य है।


पीडादायी और भर्त्सना के योग्य :iagree:


All times are GMT +5. The time now is 10:30 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.